पटना नगर निगम वार्ड नंबर 59 माननीय विधायक नंदकिशोर यादव एवं महापौर सीता साहू के द्वारा उद्घाटन किया गया।
राजा कुमार पूट्टू के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट
पटना: गर्मी का मौसम आते ही वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी एबं पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार लड्डू ने वार्ड का निरीक्षण कर पानी से जूझ रहे लोगों के बीच नवशक्ति मैदान के पास बोरिंग लगवाने का कार्य किया। वार्ड 59 में बोरींग उद्घाटन से नवशक्ति मैदान के मोहल्ले के जनता के बीच खुशी की लहर फैल गई नवशक्ति मैदान के जनता का कहना है कि वार्ड नंबर 59 के पार्षद नीलम देवी के द्वारा जल का व्यवस्था करा कर लोगों के बीच जीवन देने का काम किया।


0 comments: