मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के छात्र जीवन से प्राचार्य तक का सफर। अनिल कुमार उर्फ़ अनिल रश्मि
मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के प्राचार्य बनाये गए अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
अनिल रश्मि ने छात्रों के लिए क्या मिसाल कायम।
सनोवर खान
पटना सिटी:शिक्षाविद श्री मनोज कुमार प्रा प्राचार्य ,मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय से आज सेवानिवृत्त होने के
उपरांत उनका सम्मान सह विदाई समारोह धूम धाम से मनाया गया .
श्री मनोज कुमार नें कहा मारवाड़ी उच्च विद्यालय की मर्यादा देश विदेश
है ,इसकी स्वस्थ परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है। उन्होनें
वरीय शिक्षक श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य का प्रभार सौंपते हुए कहा कि आप
स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रख इसके विकास में अपनी अहम
भूमिका निवाहेंगे ,ऐसा विश्वाश है मुझे। मौके़ पर देव मुनि साह ,दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता ( परीक्षा नियंत्रक ) नेक आलम ,नितिन कुमार वर्मा , राकेश रंजन , विक्रम कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार पाल , संजय कुमार , विपिन मंडल , किस्कू ,सुशीला कुमारी मौजूद थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में 13 जनवरी 1975 को इस विद्यालय में छात्र के रूप में नामांकन लिया था। 1979 में यहाँ से मैट्रिक की परीक्षा पास की 2006 में यहाँ शिक्षक के पद पर आसीन हुए
28 - 02 - 2021 को अपराह्न में प्रभार मिला .
दिनांक : 01 - 03 - 2021 से कार्य करेंगे। .


0 comments: