बिहार प्रदेश जनता-दल (यू.) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल के आवास रमना स्थित समर्पण-भवन में विकास-पुरूष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वाँ जन्मदिवस "विकास-दिवस" के रूप में मनाया गया।
गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 01-03-2021, बिहार प्रदेश जनता-दल (यू.) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल जी ने रमना स्थित समर्पण-भवन में गया लोकसभा सांसद विजय माँझी, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा एवं पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव एवं जनता-दल यू. के सैकड़ों सम्मानित नेतागणों एवं गया शहर के प्रबुद्ध और सम्मानित लोगों के साथ बिहार के लोकप्रिय विकास-पुरूष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री परम् आदरणीय नीतीश कुमार जी का 70 वाँ जन्मदिवस पर 11 बजे दिन में 10 किलो का केक काटकर जन्मदिवस को "विकास-दिवस" के रूप में मनाया गया, बरनवाल ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर उनके अरोग्यमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर साथ ही इस "विकास-दिवस" पर बिहार के तमाम लोग,माननीय मुख्यमंत्री जी के समर्थकों एवं प्रशंसकों को हार्दिक बधाई दियें। बरनवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि बिहार के विकास-पुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों में बिहार उन्नति की ओर अपने पथ पर अग्रसर है जिसमें बिहार के वृद्ध-जनों के लिए वृद्धाश्रम में निः- शुल्क रहने,खाने,मनोरंजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था के साथ,बेहतरीन सड़कें, पक्की गली-नालियाँ, हर घर नल का जल, बेहतरीन शिक्षा-व्यवस्था, हर घर बिजली, महिलाओं के लिए आरक्षण, बिहार में ही युवाओं को रोजगार देने,गया जिले में विष्णुपद मंदिर के पास हमेशा के लिए पानी की व्यवस्था के लिए बन रहा रबर-डैम जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधा के साथ पानी की भी समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा
उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में जदयू के सम्मानित नेतागणों में अब्दुल क़ादिर,गोपाल प्रसाद,अर्जुन राम ,प्रभात राउत,संजू सिन्हा, भारती प्रियदर्शिनी, अनिल गुप्ता,जमाल जी,सुषमा बर्णवाल,मिन्ता देवी,देवेंद्र कुमार,बमबम चंद्रवंशी, शमी अख़्तर, नंदन दास, मोहित कुमार,आकाश कुमार,सिद्घनाथ तिवारी,अनिल गुप्ता,अविनाश कुमार आदि सैंकड़ों नेतागणों की मौजूदगी थी।


0 comments: