प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित ’सरस सलिल भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड 2020 ’ में भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा कनक यादव को बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड 2020 फिल्म ‘दामाद हो तो ऐसा’ के लिए मिला और दूसरा अवार्ड 2019 का है जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस ईयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया. कार्यक्रम में विनय बिहारी (सांसद), भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडेय चिंटू और अंजना सिंह जैसे कई फनकारों ने भी शिरकत की ।
ज्ञात हो कि प्रसिद्ध पत्रिका ’ सरस सलिल 1993 से लगातार पाठकोँ का मनोरंजन करती आई है और गत 2 वर्षो से भोजपुरी सिनेमा को बढ़ावा देने और भपजपुरिया कलाकरों के हौसला अफजाई के लिए भोजपुरी अवार्ड का आयोजन करती आई है ।
इस साल ये आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में आयोजित हुआ जिसमें अपने बेहतरी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली अदाकारा कनक यादव को बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड 2020 फिल्म ‘दामाद हो तो ऐसा’ के लिए मिला और दूसरा अवार्ड 2019 का है जिसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस ईयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा फरवरी अंक सरस सलिल पत्रिका के कवर पेज पर भी कनक यादव की फोटो को वरियता से प्रकाशित किया गया.
संवाददाता - शाहीद आलम


0 comments: