thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 स्वराँजली संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की नई पहल। 


-


पटना सिटी:अभी अभी भगत सिंह चौक पर 

राजा पुट्टु की नज़र ठंड से असीम 

काँपते हुए एक ग़रीब व्यक्ति पर 

नज़र पड़ी । राजा पूट्टू ने  संज्ञान में लेते हुए अनिल रश्मि  जी को फो़न किया ,

तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए 

संस्था के संयोजक अनिल रश्मि 

नें खादीयुक्त   दो   कंबल ठंड से 

पीड़ित राम जी यादव को दिया .

उसके पैर भी दो दिन पहले टूट गए 

हैं। स्थानीय गणेश प्रसाद यादव व 

अन्य नें मिलकर पैर का प्लास्टर 

कराया है। पीड़ित व्यक्ति नें ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया । वो खुले आसमान 

के नीचे रहने को विवश ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फिरोजाबाद न्यूज़*


*जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुद्रण करने के उद्देश्य से पालीवाल हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन हुआ सम्पन्न पालीवाल हॉल में आयोजित हुआ मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन 

डायट प्राचार्य ओर बीएसए ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का किया शुभारम्भ कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको के कार्यो को दर्शाया गया*


 रिपोर्टर दर्शन शर्मा फिरोजाबाद


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाजसेवियों को सहयोग कल्याण समिति ने किया सम्मानित*

फिरोजाबाद। मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस पर समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय सहयोग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और जरूरतमंद लोगों की मददगार बनने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें डॉ शिखा जैन डॉक्टर पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता को कोरोना योद्धा एवं आदर्श नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा ने कहा कि जो लोग स्वयं को छोड़कर समाज हित में कार्य करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं ऐसे लोगों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया है साथ ही हर सामाजिक संस्था को ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दर्शन शर्मा उप सचिव सौरभ शर्मा जितेंद्र शर्मा संगठन मंत्री ताजवार फातिमा दीपिका सैनी राखी प्रियंका जयकुमार आदि शामिल रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का सही उपयोग करें। उपरोक्त बातें एम यू सी सी  के निदेशक राजीक राज ने आज  ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' पर अपने संवोधन में कहा। 

           आज एम यू सी सी  के प्रांगण में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजीक राज ने किया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे। 

       इन सभी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने आप को, अपने मत के शक्ति को पहचाना होगा, तब ही हम अपने मत का सही उपयोग कर पाएँगे। इन सभी ने कहा कि समय आने पर अपने मत का सही उपयोग सही उम्मीदवारों के पक्ष में करें, किसी के बहकावे नहीं आएँ । * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग*


*जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने में लगे हुए कोटला रोड चौकी इंचार्ज*


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कड़ी मेहनत से अवैध गांजा और अवैध शराब पर शक्ति लगी हुई है*


*फ़िरोज़ाबाद में गणतंत्र दिवस के दिन भी बिचती रही है शराब*


*थाना उत्तर के चौकी इंचार्ज कोटला रोड का इस ओर नहीं रहता कोई भी ध्यान*


*ठेके के बराबर में बनी टाट की दुकान में से बिक रही है खुलेआम शराब*


*जबकि थोड़ी ही दूरी पर स्थापित है कोटला रोड पुलिस चौकी* 


*थाना कोतवाली उत्तर के  कोटला रोड के बम्बा चौराहे का मामला*



*जितेंद्र शर्मा (रिपोर्टर)

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही भारतवर्ष को विश्व की सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र बनाती है - राजा चौधरी


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना


पटना:इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी के आह्वान पर देश के करीब 500 विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सबसे बुजुर्ग और महिला से झंडोतोलन करवाया गया। हर साल यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। चौधरी ने 2018 में देश के लोगों से यह अपील किया था कि अपने निवास स्थान के नजदीक चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय सबसे बुजुर्ग महिला और पुरूष से झंडोत्तोलन करवाएं, चाहे वह किसी भी धर्म और जाति के हों साथ ही अमीर हों या गरीब क्योंकि ये अंतिम पीढ़ी है जो गुलामी का समय देख चुकी है। इस तरह हम उनके साथ साथ सभी बुजुर्गों, जाति, धर्म सबका सम्मान भी कर सकते हैं और उनसे उस समय की विभीषिका जान कर तथा आज की स्वतंत्रता का तुलना कर सही आकलन भी कर सकते हैं। इस कार्य से गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दोनों शब्द की सही परिभाषा भी परिलक्षित होगी। सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही भारतवर्ष को विश्व का सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र बनाती है।

चौधरी ने अपने निवास स्थान, पटना साहिब जदयू कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद अपने निवास स्थान के समीप नागा बाबा के मंदिर के चौराहे पर स्थानीय 92 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष बसंत लाल यादव और 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमित्रा रजक से लगातार तीसरे साल झंडोत्तोलन करवाया। चौधरी ने आशा व्यक्त की है कि एक दिन सम्पूर्ण देश में यह परंपरा लागू होगी और यह कार्य गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के शब्दों को परिलक्षित करते हुए उसकी सच्ची पहचान बनेगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर  बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्रायोजक सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य उदघाटन बाँका नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती, बाँका नगर परिषद की उपाध्यक्ष डा.विनीता प्रसाद एवं सूरज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

               आज का उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर वनाम लखीसराय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। 20- 20 ओवरों के इस मैच में टाॅस मुजफ्फरपुर की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें आदित्य ने सबसे अधिक 47रन और कुनाल ने 31 रन का योगदान दिया जबकि लखीसराय की ओर से ॠतिक ने 3 विकेट और उज्जवल ने 2 विकेट झटका। 

         लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी।लखीसराय टीम की ओर से निवास ने 43 और गुलरेज ने 18 रनों का योगदान दिया। बाबजूद लखीसराय की टीम यह मैच 66 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुजफ्फरपुर जिला की ओर से मोहित, राहुल, नमन और सरफराज ने 2- 2विकेट हाशिल किया। 

         रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की जबकि स्कोरिंग मदन कुमार ने किया। मंच पर सुवोद कुमार झा, शिव नारायण झा, चंदन चौधरी, प्रदीप कुमार भगत, अनिमेष कुमार, लाल मणि मिश्रा, सुमन शेखर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

        इसी मैदान पर कल 28 जनवरी को दो मैच बाँका बनाम जमुई और दुसरा मैच भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला जाएगा।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 2021: मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा कब शुरू होगी? ये सवाल काफी समय से पूछा जा रहा है. मुंबई के तमाम लोग लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. पैसेंजर्स एसोसिएशन ने भी जल्द से जल्द सभी के लिए मुंबई लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. इस बीच सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि उसे अभी तक सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार से कोई अनुरोध नहीं मिला है. 


सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर संजीव मित्तल ने कहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से मुंबई लोकल खोलने का अनुरोध मिलने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे.


मित्तल ने यह बात पुणे सेक्शन पर कोल्हापुर-सतारा पर निरीक्षण कार्य के दौरान कही. 


मित्तल ने कहा कि अगर आम लोगों को मुंबई लोकल में सफर की इजाजत देनी है तो इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना होगा. इसके बाद सेंट्रल रेलवे प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजेगा. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ही सभी के लिए मुंबई लोकल की सेवा शुरू की जाएगी.


पिछले सप्ताह कल्याण-कसारा रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की थी कि कम के कम छात्रों को मुंबई लोकल की सवारी करने की अनुमति देनी चाहिए.


मौजूदा समय में केवल चुनिंदा मुसाफिरों को मुंबई लोकल में सफर की अनुमति दी गई है. फिलहाल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग और महिलाएं ट्रेन में सफर कर सकती हैं.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकास मित्र द्वारा महादलित टोला में  72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

सनोवर खान /राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट 



पटना :  बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत  विकास मित्रों द्वारा पटना नगर निगम के  विभिन्न वार्ड महादलित टोलों में  72 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन किया गया। यह झंडोत्तोलन बिहार सरकार के निर्देश पर विकास मित्र के देख रेख में सभी महादलित टोलों में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन किया जाता है। पटना नगर निगम पाटलिपुत्र अंचल  वार्ड  01 से सुधीर कुमार ,वार्ड  20 से महेंद्र कुमार रजक ,वार्ड 27 से रंजन कुमार ,वार्ड नो0 22,25,26 से रितिका राज पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंचल प्रखण्ड +अनुमंडल -पटना सदर  से वार्ड नंबर 03 से संगीता कुमारी ,वार्ड नंबर 09,12,13,23 से पूर्णिमा कुमारी, वार्ड नो0 11 से नीतू कुमारी ,वार्ड नो0 15 से रिंकी कुमारी, वार्ड नो0 18 से रूपेश चौधरी, अजीमाबाद अंचल से वार्ड नो0 60 से राजू दास पटना सिटी अंचल से  किरण कुमारी कंकड़बाग अंचल से वार्ड नो0 38  से मुन्नी देवी,प्रेम पति देवी, बांकीपुर अंचल से रंजीत कुमार,पूजा कुमारी,रेणु कुमारी आदि अंचल विकास मित्रों ने 72 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन किया। 

झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। इस मौके पर बच्चों,महिलाएं एबं महादलित के वृद्ध व्यक्ति ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार। 


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट। 



पटना:पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार। 

 कंकड़बाग स्थित मलाई पकड़ी  में बिना अनुमति चलाये जा रहे  हस्तशिल्प बाजार में  उड़ाए जा रहे हैं कोराना एवं सोशल  डिस्टेंशन  की धज्जियां हस्तशिल्प बाजार में लगे  दुकान के दुकानदार बिना मास्क ,बिना  सैनिटाइजर  के चला रहे हैं बड़े आराम से दुकान। आला अधिकारी के द्वारा ना कोई बोलने  ना कोई टोकने वाला पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर हस्तशिल्प बाजार के संचालक द्वारा दिया जाता है सत्ताधारी विधायक जी धमकी।  पटना सदर अनुमंडल,कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम ,कंकड़बाग थाना एवं कंकड़बाग विद्युत कार्यालय चलाए जा रहे हैं स्थानीय विधायक के इशारे पर सूत्रों के अनुसार स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा उठाते हैं सत्ता पक्ष होने का फायदा। 


 स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा द्वारा उड़ाए जा रहे हैं कानून की धज्जियां श्री सिन्हा को  नियम कानून से कोई मतलब नही क्यों कि बिहार से लेकर केंद्र तक  विधायक अरुण कुमार सिन्हा का  सरकार।  सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों लगातार आग लगने की खबर फाइल रही  है।  लेकिन बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार में फायर का भी अनुमति नहीं लिया गया है। हस्तशिल्प बाजार में हस्त के द्वारा बनाया गया कपड़ा  सर्दी का कपड़ा  एवं कामगारों के दुकान लगाए गए हैं  अगर इस स्थिति में  आग लग जाए  तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में एम यू सी सी के प्रांगण में आज महान क्रांतिकारी नेता और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की ' 125 वीं ' जयंती ' राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों ने सुभाष चन्द्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया,तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया, जबकि मंच संचालन एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। 

         अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने कहा कि नेता जी एक प्रखर वक्ता वक्ता तो थे ही ,वे अदम्य साहसी भी थे। 

        एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने कहा कि श्री बोस का कहना था कि ' तुम हमें खून दो,हम  तुम्हें आजादी देंगे '।उनमें सांगठनिक क्षमता कुट-कुट कर भरा था। उनके नेतृत्व क्षमता के कारण ही उनके विरोधी चाहे देशी हो या विदेशी, उनसे डरते थे। 

         श्री सहगल, श्री संतोष आदि ने भी नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। 

         कार्यक्रम को सफल बनाने में अली, श्वेतनिशा, रौशन झा, शरिया हाशिम, प्रीतम कुमार, प्रशांत कुमार, आयुष,विशाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जिला के बौंसी थानान्तरगत सुखनियाँ  पुल के पास पूर्व से घात लगाए आवकारी अधिकारी ने एक पिकअप भान पर पुआल के निचे छुपाकर ले जा रहे विदेशी शराब के बड़े खेप को  बरामद कर दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

          आवकारी टीम का नेतृत्व कर रहे एस आई प्रभात कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हम लोगों ने जाल बिछाया था और आज लगभग 9 बजे दुमका (झारखंड) की ओर से आ रही यह पिकअप भान हम लोगों को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने इन्हें दबोच लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर पुआल के निचे 41 कार्टून विदेशी शराब मिला, इसमें से 20 कार्टून राॅयल स्टेग और 21 कार्टून इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का था। कुल 365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। 

        एस आई श्री झा ने बताया कि पिक अप भान के चालक ब्रजेश कुमार और तस्कर राजेश  कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भागलपुर जिलान्तग॔त मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव का रहने वाला है। कड़ी पुछताछ में वह बताया कि शराब का यह बड़ा खेप नौगछिया जा रहा था। एहतियातन पुलिस की पुछताछ जारी है। फिर उसे न्यायिक हिरासत में उसे बाँका जेल भेज दिया जाएगा। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागलनगर पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला छाया सेन के साथ पंप के मालिक कन्हैया पासवान ने बदतमिजी और मारपीट की. इधर घटना के बाद छाया सेन भाजपा नेताओं के साथ सोनारी थाना पहुंची जहां उसने पंप के मालिक कन्हैया पासवान के खिलाफ लिखित शिकायत की है. छाया सेन ने बताया कि वह मानगो डिमना बस्ती में रहती है और सोनारी के कागलनगर स्थित पेट्रोल पंप में काम करती है. पंप के मालिक द्वारा दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण वह घर नहीं चला पा रही है. शनिवार को वह कन्हैया पासवान के पास गई और वेतन के बारे में बातचित करने लगी. इसी बीच कन्हैया ने उसकी साथ गाली-गलौज किया और धक्के मारकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया. इससे उसकी प्राण प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.


राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top