स्वराँजली संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की नई पहल।
-
पटना सिटी:अभी अभी भगत सिंह चौक पर
राजा पुट्टु की नज़र ठंड से असीम
काँपते हुए एक ग़रीब व्यक्ति पर
नज़र पड़ी । राजा पूट्टू ने संज्ञान में लेते हुए अनिल रश्मि जी को फो़न किया ,
तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए
संस्था के संयोजक अनिल रश्मि
नें खादीयुक्त दो कंबल ठंड से
पीड़ित राम जी यादव को दिया .
उसके पैर भी दो दिन पहले टूट गए
हैं। स्थानीय गणेश प्रसाद यादव व
अन्य नें मिलकर पैर का प्लास्टर
कराया है। पीड़ित व्यक्ति नें ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया । वो खुले आसमान
के नीचे रहने को विवश ।























