thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जितेंद्र राय जी से बढ़ी उम्मीद हैट्रिक जीत पे बधाई क्या मारहौरा का होगा जीणोद्धार - राजीव कुमार सिंह*




*मैं मारहौरा के निवासी होने एवं मेरा जन्म भूमि होने के नाते मैं हमेशा अपने क्षेत्र की विकाश के प्रति हमारी आकांक्षा अभिलाषा तथा शतत प्रयास रहती हैं की मेरा मारहौरा विकाश के कार्यो से बिहार तथा देश मे जाना जाए मगर वहाँ जातिगत  राजनीति के कारण वर्तमान विधायक जी राजद विधानसभा जितेंद्र कुमार राय जीत की हैट्रिक लगा दिए मैं उनको दिल की गहराई से सुभकामनाये बधाई देता हु आशा करता हु अब तो ओ नींद से जग कर अपने पार्टी के द्वारा किये गए घोषणा के सभी पहलुओं को अपने क्षेत्र में साबित करेगे उनके महागठबंधन के स्वपन मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जी माननीय तेजस्वी यादव जी एवं कांग्रेस का कल के शपथ ग्रहण में नही शामिल होना बिहार की जनता का जनादेश सही साबित हुआ  इस बचकाना ओछी राजनीति से बिहार को बचाने के लिये  बिहार के सभी जनता का धन्यवाद देता हूं मगर मेरे मारहौरा के माननीय विधायक जितेंद्र कुमार राय जी आप अपने पार्टी की घोषणा को अपने विधानसभा के पटल पर कर के दिखाए जो अभी तक मुझे नही दिखा मैं आशा करता हु आप स्थानीय मुद्दे को विधानसभा में अब उठाये गे और अपने क्षेत्र के मुख्य सड़क से जितने भी ग्रामीण मार्ग जो सब टूटी परी हैं उसको जल्द बनवाने की कोशिश करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य की लचर वयवस्था उधोग नगरी को पुनः जीणोद्धार किसानों को उनका हक सम्मान सिर्फ चिन्हित राजनीति से ऊपर उठ कर अपने नेता जी पार्टी के द्वारा कही हर चुनावी जुमला को सार्थक साबित करेंगे आपको भी जीत की बहुत बहुत बधाई उम्मीद करता हु जानता कि मत का सदुपयोग करेंगे औऱ अपने आदत की विपरीत इस बार क्षेत्र में काम करेंगे ताकि क्षेत्र के विकाश सुनिश्चित हो साथ ही मेरे प्रदेश के लगातार 7 वी बार मुख्यमंत्री के शपथ लेने पे आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को भी हार्दिक शुभकामनाएँ औऱ बधाई। आशा करता हूँ की वो भी बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।*


Read More»

thumbnail

मुंबई बालों के लिए अच्छी खबर महाराष्ट्र में 6 अनलॉक राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


ब्रेकिंग न्यूज़ महाराष्ट्र में 6 अनलॉक  राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति..


महाराष्ट्र में 6 अनलॉक:

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक 6 दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को

राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी।

एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया

आदेश में, राज्य सरकार ने कहा कि भक्तों को मंदिरों का दौरा करते समय .

कोविद के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। 

राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर, सोमवार से भक्तों के लिए फिर से खुलेंगे।

मुखौटा पहनना अनिवार्य होगा, सभी COVID मानदंडों का पालन करना होगा

महाराष्ट्र सरकार के आदेश में कहा गया है। यह भी पढ़ें – P वेरी पुअर

श्रेणी में वायु की गुणवत्ता, राज्यों को पर्यावरण के अनुकूल मनेर में दिवाली मनाने की अपील

जब महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,132 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो मामले को 17,40,461 तक ले गए। 127 विपत्तियों के साथ, 




ब्रेकिंग न्यूज़ :-महाराष्ट्र में 6 अनलॉक  राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति


महाराष्ट्र में 6 अनलॉक:

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक 6 दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को

राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी।

एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया

आदेश में, राज्य सरकार ने कहा कि भक्तों को मंदिरों का दौरा करते समय


कोविद के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। 

राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर, सोमवार से भक्तों के लिए फिर से खुलेंगे।

मुखौटा पहनना अनिवार्य होगा, सभी COVID मानदंडों का पालन करना होगा

महाराष्ट्र सरकार के आदेश में कहा गया है। यह भी पढ़ें – P वेरी पुअर

श्रेणी में वायु की गुणवत्ता, राज्यों को पर्यावरण के अनुकूल मनेर में दिवाली मनाने की अपील

जब महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,132 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो मामले को 17,40,461 तक ले गए। 127 विपत्तियों के साथ,


इससे पहले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था

कि वे धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर आयोजित हुए

क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोखिम जो उन्हें यात्रा करते हैं

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि हालांकि बाद में एसओपी जारी कर दिए जाएंगे,

लेकिन राज्य में पूजा स्थलों का दौरा करते समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि हालांकि बाद में एसओपी जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन राज्य में पूजा स्थलों का दौरा करते समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

इससे पहले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर आयोजित हुए क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोखिम जो उन्हें यात्रा करते हैं उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह विकास ऐसे समय में हुआ है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नये विधायक का जोरदार स्वागत 


     बाँका। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विजयी जद यू के युवा, जुझारू प्रत्याशी जयंत राज का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। अमरपुर सदर बाजार, डुमरामा, कोल कासपुर, वैदाचक सहित अन्य स्थानों पर श्री राज को फूल- माला पहना कर उनका  जोरदार स्वागत किया गया। 

          इस मौके पर श्री राज ने सभी समर्थक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों ने हमें शुरू से अंत तक हर संभव मदद किया और अपना प्यार दिया। आप लोगों के ही प्रयास से आज हम इस मुकाम तक पहुँचे हैं। अब मेरा दायित्व  बनता है कि हम अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूँ। 

        इन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद हम मुख्यमंत्री से अनुरोध कर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक राशि मंगाकर कुछ रूके हुए योजनाओं सहित कृषि क्षेत्र के लिए नये सिरे से कार्य करूँगा, ताकि किसानों को खेती-बारी में सहायक सिद्ध हो। 

       इस मौके पर मिथुन कुशवाहा, अर्जून साह, वालमुकूंद सिंह,मिठ्ठन साह, दीपक मंडल, बिहारी मंडल, रतन साह, राजेन्द्र कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में 4 पर एनडीए तो 1 पर महा गठबंधन का कब्जा 

      नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बाँका। बाँका जिले के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज देर रात समाप्त हो गई ।इनमें से अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के जयंत राज ने 53963मत लाकर कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह 50721 को 3242मतों से पराजित किया। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के मनोज यादव  71762 ने राजद के रामदेव यादव 68492 को 3270 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया ।बाँका सदर से बीजेपी के रामनारायण मंडल 69752ने राजद के जावेद इकबाल अंसारी 52934 को 16818मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। वहीं कटोरिया एस टी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की डा•निक्की हेम्ब्रम 74544 ने राजद की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम 67840 को 6704 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के भूदेव चौधरी 69209 ने जद यू के मनीष कुमार 66646 को 2563 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया । * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


निर्धारित स्थलो पर ही विक्रय कर सकेगें पटाखे व अतिशबाजी -एस0डी0एम0

प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक पटाखे व अतिशबाजी विक्रय का समय निर्धारित 


उपमंडल नाहन में दिपावली के दौरान पटाखों एवं आतिशबाजी के विक्रय हेतू स्थान निर्धारित किए गए है ताकि पटाखों के कारण किसी प्रकार के जानमाल की क्षति न हो। यह जानकारी उप मण्डल दण्डाधिकारी नाहन रजनीश कुमार ने देते हुए बताया कि नाहन चौगान के अतिरिक्त नाहन शहर के किसी भी अन्य स्थान पर पटाखों एवं आतिशबाजी के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

        उन्होने बताया कि पटाखों के विक्रय के लिए नाहन शहर में चौगान मैदान, ददाहु में सतीबाग, कालाआंब में मार्कण्डेश्वर नदी किनारे, तथा जमटा में मेला मैदान जमटा का चयन किया गया है।

 उन्होने बताया कि पटाखें व अतिशबाजी के  व्रिकय के लिए  लाइसैंस धारक ही प्राधिकृत किए गए है जो पटाखों को प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक विक्रय कर सकेगें। उन्होने बताया कि पटाखों के विक्रय के लिए नाहन चौगान में प्लाटों का आबंटन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा तथा आवंटित प्लॉटों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि  एसडीएम कार्यालय नाहन, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ददाहु से पटाखें व आतिशबाजी विक्रय करने का लाईसैंस प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्तियों को नगरपलिका नाहन व ग्राम पंचायत ददाहु, कालाअंब व नोैणी जमटा से प्लाट प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।

उन्होने बतया कि उपमण्डल नाहन में चयनित स्थानों के अतिरिक्त किसी भी अन्य स्थानो व दुकानो पर पटाखे व अतिशबाजी का विक्रय न हो तथा बाजार में अतिक्रमण को रोकने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है जो समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेगी। इस उप समिति के अध्यक्ष तहसीलदार नाहन/ददाहु होगें तथा सदस्यों में नायब तहसीलदार नाहन व ददाहु, थाना प्रभारी नाहन, ददाहु और कालाअंब, कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका परिषद नाहन, प्रधान ग्राम पंचायत ददाहु, कालाअंब तथा जमटा शामिल है।

        उप मण्डल दण्डाधिकारी द्वारा कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका नाहन के प्रतिनिधि को आदेश दिए गए है कि अतिशबाजी के विक्रय के समय चौगान मैदान नाहन में 12-11-2020 से  14-11-2020 तक रात्री के समय सभी लाईटो को चालू रखेंगे ताकि पटाखा विक्रेताओं व आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और कोई भी पटाखा विक्रेता ज्वलनशील पदार्थो जैसे मोमबती, माचिस आदि का प्रयोग करते पाया गया तो उसका लाईसैन्स तुरन्त प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चौगान मैदान तथा अन्य चयनित स्थानों पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

       एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुकानदार को पटाखे की दुकान के साथ एक रेत की बाल्टी तथा 100 लीटर पानी की व्यवस्था करनी होगी। ऐसा न करने वाले आतिशबाजी विक्रेता का लाईसैंस रदद् कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अग्निशमन अधिकारियों को अपने वाहन को कर्मचारियों सहित 12 नवम्बर से 14 नवम्बर 2020 तक प्रातः 8 बजे से रात्री 10 बजे तक नाहन चौगान में तैनात करने के निर्देश दिए गए है ताकि पटाखों से होने वाली किसी भी प्रकार की धटना पर तुरन्त नियंत्रण पाया जा सके। इसके अतिरिक्त सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चौगान मैदान के साथ लगे सभी हाईडैªन्ट की मुरम्मत समय पर करने के निर्देश भी दिए गए है।

      उन्होने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को निर्देश दिए कि वह  आम जनता को बैनरों के माध्यम से रॉकेट के इस्तेमाल न करने बारे जागरूक करंे। इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान चौगान मैदान में किसी प्रकार के वाहन को लेकर जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

        इसके अतिरिक्त उन्होने सहायक आयुक्त, आबकारी एवं कराधान, नाहन को निर्देश दिए कि  वह विक्रेता के अतिशबाजी से सम्बन्धित बिल वाऊचर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करे ताकि उपभोक्ताओं को अतिशबाजी उचित दाम पर उपलब्ध हो सके

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह  तोमर


सिरमौर जिला की नवगठित पंचायतों की निर्वाचक नामावली  के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी किया नियुक्त:-डा. परूथी


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी द्वारा आदेश जारी किए गए है जिसमें जिला सिरमौर मंे पंचायती राज सस्थाओं की नवगठित व नवगठन में शामिल ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली  के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

  आदेशानुसार जिला सिरमौर की 65 नवगठित व नवगठन में शामिल ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रारूप-1 पर प्रकाशन किया जाना है। इस निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की शुद्धीकरण सम्बन्धि दावे व आक्षेप नियुक्त किए गए पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




नेहरू युवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

खुनियांव,सिद्धार्थनगर

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू  युवा केंद्र सिद्धार्थ नगर के तत्वावधान में विकास खंड खुनियाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे महात्मा गांधी  स्वच्छता एवंम श्रमदान कार्यक्रम  के तहत वुक्षारोपण का अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा• पी• एन यादव(प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियाँव) द्वारा वृक्षारोपण किया गया  इस अवसर पर डा• पी• एन यादव ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष श्रीवास्तव एवं मनीष  श्रीवास्तव रामपाल चौधरी, विनय श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, रमाकान्त चौधरी,पूजा, स्वेता धीरज, अनूप पाण्डेय आनंद कुमार, विशेष गौतम व युवा मंडल के लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई  विधान सभा की  ग्राम पंचायत कांटी मशवा के कांटी गाँव के ग्रामीणों ने शिलाई के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान  का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने यहाँ पर अपनी विधायक निधि से 3 लाख की राशि द्वारा  बनाए गए महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया, नवयुवक मण्डल कांटी को ₹25000 सहयोग राशि, भंडार भवन के लिए सहयोग उचित राशिप्रदान की गावँ के लंबित पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएंगे. हर्ष वर्धन चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णयों की कड़ी आलोचना की....उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सरकार है, क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इस सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय, बस किरायाबिजली पानी सब चीजें महंगी कर दी है. इस मौके पर  जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी महासचिव  अमर सिंह कपूर, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह राणा, शिलाई मंडल, महासचिव मामराज कपूर, शिलाई मण्डल महासचिव जय सिंह ठाकुर, कांटी मशवा पंचायत की प्रधान श्रीमती दुर्गा देवी, महिला मंडल कांटी की प्रधान नीमा देवी, सचिव निशा देवी, श्यामा देवी, आशा देवी, मामराज ठेकेदार, दयाराम, सुंदर सिंह, पूर्व प्रधान जगत सिंह, प्रेम सिंह, तोता राम इत्यादि मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कल सारी तैयारियां पूरी 


        बाँका। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल प्रारंभ होगी। जिला प्रशासन इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केन्द्र से लेकर  चौक-चौराहे पर अर्ध सैनिक बलों तैनाती कर दी गई है। 

          ज्ञात हो कि बाँका जिले में पाँच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय के समीप डायट भवन में की जाएगी। जबकि बाँका, धोरैया और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्थानीय पी बी एस काॅलेज में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर की जायेगी। 

मतगणना के लिए 14 - 14 टेबल लगाए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक ने सभी मतगणना केन्द्र का मुआयना कर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत को उचित दिसा निर्देश दे दिए हैं।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्साही युवाओं द्वारा छठ पूजा के लिए की गई घाटों की साफ-सफाई 

  बाँका। लोक आस्था का महापर्व छठ यहाँ काफी हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। दीपावली के छह दिन बाद छठ पूजा मनाया जाता है, लेकिन यहाँ के उत्साही युवाओं ने  10 दिन पहले से ही घाटों की साफ-सफाई कर अपने-अपने पूजा स्थल को छेक 

 भी लिया है। 

          हालांकि प्रशासन की ओर से छठ पूजा के लिए अभी कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई है और न ही नगर परिषद के अधिकारी को घाटों की साफ-सफाई के लिए कोई निर्देश जारी किया गया है। बाबजूद यहाँ के उत्साही युवाओं द्वारा कर सेवा के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई कर छठ पूजा की मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दिया है । हो भी क्यों नहीं यह हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व जो है। 

       वैसे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पावंदिया

 लगायी जा सकती है। चूंकि प्रशासनिक अमला-कफला अभी देश का महा पर्व विधानसभा के चुनावी प्रक्रिया में उलझी हुई है, इसलिए उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। *के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज

कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया

 कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में आज दिनांक 8 11 2020 को जलालपुर  तरेया  सुजान   के माध्यम किमी 47/4:5  मैं स्थिति समपार   संख्या 16  यातायात पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  हम  अधो हस्ताक्षरीगज  समय 10:00 उपस्थित हुए उक्त समपार को आज   दिनांक 8 11 2020 को समय 15:00 बजे सड़क यातायात के लिये  रेल  केन्सीग लगाकर  बंद कर दिया गया है लाइन संख्या 01/ 02/ 03/  का चेक टेल निकाल दिया गया है समपार के अन्दर रोड सरफेस को तोडकर रेल पथ पर सधारण प्रोफाइल तैयार कर दिया गया है समपार 26c  तरेया  सुजान  याई   तथा समपार जं0 09c  सिपाया हाल्ट को दिवाली एवं छठ पूर्व को ध्यान में रखते हुए प्रसतावित  तिथि निरस्त की उपरोक्त कार्यक्रम में सीo सेoईo कार्य तमकुही रोड 02+03सी0 से0 ई0 पी0 के तमकुही रोड 02+24 रे0 सु0 ब थावे 01+05    मौके पर वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद स्टेशन अधीक्षक जलालपुर फिरोज आलम स0 उ0 नि 0 रे0 स0 बल थावे ए सो रिन  सी 0 से 0 ई0 कार्य तमकुही रोड   सी 0 से0  ई0 रे0 पथ तमकुही रोड  राकेश कुमार राव 

सी0 से0 ई0 विधुत थावे  सतेन्द साह   स्थानीय थाना  कुचायकोट के उमेश चौकीदार कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तेजस्वी प्रसाद यादव  का जन्मदिन स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच मनाया गया। 


तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच कलम ,कॉपी,बांटा गया एबं केक काटा गया। 



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट। 


पटना सिटी 9 नवंबर 2020

बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का जन्मदिन आज राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के तत्वधान में  स्लम बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा का प्रसार एवं भाईचारा के संदेश के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्लम के गरीब बच्चों के बीच  केक काटकर राजद नेताओं ने कलम ,कॉपी ,पेंसिल आदि पठन-पाठन सामग्री वितरण किया।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद सह पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद ,पूर्व निगम पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना,पटना महानगर प्रवक्ता साबिर अली ,मोहम्मद

शाहिन अनवर, मोहम्मद शानू ,बबलू जायसवाल ,मोहम्मद टिंकल, मोहम्मद पिंकू ,भूषण माली ,कुंदन माली,देवेंद्र राय ,रवि कुमार ने कहा कि आने वाला कल समाज के पिछड़े शोषित एवं वंचित समाज के लिए नया सवेरा और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की नई उम्मीद लेकर आने वाला है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्रद्धा, भक्ति एवं लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने  पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं वार्ड काउंसिलर के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की।


सिविल सर्जन पटना के द्वारा वर्तमान समय में पटना ज़िले में ख़ासकर पटना शहर में कोविड के लगातार संक्रमण के मामलों को देखते हुए छठ जैसे पर्व में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया है तथा सार्वजनिक स्थलों पर कोविड संबंधी सावधानी एवं सजगता बनाए रखने का अनुरोध किया है। तदनुसार आगामी छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों पर पूजा के आयोजन के संबंध में पूजा समिति के प्रतिनिधियों से आवश्यक विचार विमर्श  तथा उनका सुझाव लिया गया।


बैठक में  पूजा समिति के करीब सभी प्रतिनिधियों ने कोरोना के वर्तमान दौर में छठ घाटों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा सुरक्षित पूजा करने हेतु अपने-अपने घर पर ही छठ व्रतियों को पूजा का आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए तथा इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की पद्धति एवं उपायों से अवगत कराया गया ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों को इस आशय से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।साथ ही निम्न सुझाव भी प्राप्त हुए-


कोविड काल में पूजा की आस्था के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। 


यथासंभव घर पर ही छठपूजा का आयोजन किया जाना श्रेयस्कर होगा। 


विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से घर पर रहने की आवश्यकता है। 


लोगों को घर पर पूजा का आयोजन करने संबंधी बातों का  सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर

जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


नगर निगम के परिचालित सफाई वाहन पर जिंगल के माध्यम से वार्डवार  प्रचार प्रसार कराने का सुझाव दिया गया ।


अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों तक छठ व्रत के घर पर आयोजन करने हेतु मीडिया द्वारा जनहित में प्रचारित करने का सुझाव  दिया गया।


सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर ,पोस्टर द्वारा भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।


वार्ड काउंसलर द्वारा इस आशय के बारे में वार्डवार डोर टू डोर  लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई गई।


घर पर छठ करने में असमर्थ व्रतियों को घाटों पर सशर्त  छठ व्रत करने संबंधी निर्णय लेने का सुझाव भी दिया गया।


कुछ प्रतिनिधि ने छोटे घाटों पर छठ व्रत के आयोजन के लिए बंद करने तथा बड़े पाट वाले घाटो पर आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए ।


 छठ व्रत के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया। 


 बैठक में बताया गया कि उच्च स्तरीय निर्णय प्राप्त होने पर उपर्युक्त प्रतिबंध के सम्बंध में निर्देश जारी किए जाएँगे। लेकिन तब तक घाटों पर तैयारी की जाए तथा व्रतियों को सुविधा अनुसार घर पर छठ करने के सम्बंध में प्रेरित किया जाए। यह भी अवगत कराया जाए कि नगर निगम के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगा जल आपूर्ति की जाएगी। 


बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ महापर्व की आस्था के साथ-साथ कोविड सुरक्षा का भी ध्यान रखना तथा कोरोना खतरा के बारे में भी लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा। 


आयुक्त ने पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।



अपने घरों में छठ करने वाले छठ व्रती के लिए घर तक टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु प्लान बनाने तथा टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।


साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्लान बनाने तथा  वाहन के माध्यम से यथासंभव घर पर सुरक्षित पूजा करने संबंधी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ।


बैठक में नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, अपर समाहर्ता राजीव श्रीवास्तव सहित पूजा समिति के प्रतिनिधिगण तथा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top