विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कल सारी तैयारियां पूरी
बाँका। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल प्रारंभ होगी। जिला प्रशासन इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केन्द्र से लेकर चौक-चौराहे पर अर्ध सैनिक बलों तैनाती कर दी गई है।
ज्ञात हो कि बाँका जिले में पाँच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से अमरपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय के समीप डायट भवन में की जाएगी। जबकि बाँका, धोरैया और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्थानीय पी बी एस काॅलेज में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर की जायेगी।
मतगणना के लिए 14 - 14 टेबल लगाए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक ने सभी मतगणना केन्द्र का मुआयना कर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत को उचित दिसा निर्देश दे दिए हैं। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: