हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई विधान सभा की ग्राम पंचायत कांटी मशवा के कांटी गाँव के ग्रामीणों ने शिलाई के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने यहाँ पर अपनी विधायक निधि से 3 लाख की राशि द्वारा बनाए गए महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया, नवयुवक मण्डल कांटी को ₹25000 सहयोग राशि, भंडार भवन के लिए सहयोग उचित राशिप्रदान की गावँ के लंबित पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएंगे. हर्ष वर्धन चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णयों की कड़ी आलोचना की....उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सरकार है, क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इस सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय, बस किरायाबिजली पानी सब चीजें महंगी कर दी है. इस मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी महासचिव अमर सिंह कपूर, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह राणा, शिलाई मंडल, महासचिव मामराज कपूर, शिलाई मण्डल महासचिव जय सिंह ठाकुर, कांटी मशवा पंचायत की प्रधान श्रीमती दुर्गा देवी, महिला मंडल कांटी की प्रधान नीमा देवी, सचिव निशा देवी, श्यामा देवी, आशा देवी, मामराज ठेकेदार, दयाराम, सुंदर सिंह, पूर्व प्रधान जगत सिंह, प्रेम सिंह, तोता राम इत्यादि मौजूद रहे.


0 comments: