तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्मदिन स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच मनाया गया।
तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्लम बस्तियों में बच्चो के बीच कलम ,कॉपी,बांटा गया एबं केक काटा गया।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट।
पटना सिटी 9 नवंबर 2020
बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का जन्मदिन आज राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के तत्वधान में स्लम बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा का प्रसार एवं भाईचारा के संदेश के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्लम के गरीब बच्चों के बीच केक काटकर राजद नेताओं ने कलम ,कॉपी ,पेंसिल आदि पठन-पाठन सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सह पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद ,पूर्व निगम पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना,पटना महानगर प्रवक्ता साबिर अली ,मोहम्मद
शाहिन अनवर, मोहम्मद शानू ,बबलू जायसवाल ,मोहम्मद टिंकल, मोहम्मद पिंकू ,भूषण माली ,कुंदन माली,देवेंद्र राय ,रवि कुमार ने कहा कि आने वाला कल समाज के पिछड़े शोषित एवं वंचित समाज के लिए नया सवेरा और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की नई उम्मीद लेकर आने वाला है।


0 comments: