गोपालगंज
कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया
कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में आज दिनांक 8 11 2020 को जलालपुर तरेया सुजान के माध्यम किमी 47/4:5 मैं स्थिति समपार संख्या 16 यातायात पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हम अधो हस्ताक्षरीगज समय 10:00 उपस्थित हुए उक्त समपार को आज दिनांक 8 11 2020 को समय 15:00 बजे सड़क यातायात के लिये रेल केन्सीग लगाकर बंद कर दिया गया है लाइन संख्या 01/ 02/ 03/ का चेक टेल निकाल दिया गया है समपार के अन्दर रोड सरफेस को तोडकर रेल पथ पर सधारण प्रोफाइल तैयार कर दिया गया है समपार 26c तरेया सुजान याई तथा समपार जं0 09c सिपाया हाल्ट को दिवाली एवं छठ पूर्व को ध्यान में रखते हुए प्रसतावित तिथि निरस्त की उपरोक्त कार्यक्रम में सीo सेoईo कार्य तमकुही रोड 02+03सी0 से0 ई0 पी0 के तमकुही रोड 02+24 रे0 सु0 ब थावे 01+05 मौके पर वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद स्टेशन अधीक्षक जलालपुर फिरोज आलम स0 उ0 नि 0 रे0 स0 बल थावे ए सो रिन सी 0 से 0 ई0 कार्य तमकुही रोड सी 0 से0 ई0 रे0 पथ तमकुही रोड राकेश कुमार राव
सी0 से0 ई0 विधुत थावे सतेन्द साह स्थानीय थाना कुचायकोट के उमेश चौकीदार कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट.


0 comments: