thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि पांडेय ने किया विधानसभा 102  के क्षेत्र का दौरा किया 

...कुचायकोट में दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों की  सुनाई बातें

संवाददाता, दीपक दुबे


 कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी के  प्रत्याशी  रवि पांडेय  ने  लोहरपट्टी गांव  जलालपुर बाजार दया छापर   जगदवली  होते हुए  करमैनी गांव होते हुए अपने काफिलो 

के साथ दूसरे गांव के लिए निकल पड़े

 अन्य लोग उपस्थित रहे। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार विधानसभा चुनाव का सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने के क्रम में डीईओ सह डीएम ने बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के  अधिकारियों के साथ एएनएस कालेज बाढ़ में की बैठक।* 


 *आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप  चुनाव संबंधी सभी कार्यों का कार्ययोजना एवं टीम वर्क के आधार पर जवाबदेही से निष्पादन करने का दिया निर्देश।* 



*सहज, सुगम एवं सुरक्षित मतदान के तहत कोविड-19 प्लान, सैनिटाइजेशन प्लान , डिस्पैच प्लान के अनुरूप कार्य करने तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।*


 *स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने का दिया निर्देश।* 


 *न्यूनतम मतदान वाले  केंद्रों को फोकस कर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करने तथा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित करने का दिया निर्देश।*


--------------------------------------------------------------------------------

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने हेतु बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के साथ एएनएस कालेज बाढ़ में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ  एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।



जिलाधिकारी ने बाढ़ / मोकामा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु पुरुष महिला एवं वृद्ध जन हेतु तीन पंक्ति में गोला बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान के दिन प्रवेश द्वार पर मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग करने एवं सेनीटाइज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त ग्लब्स उपलब्ध कराने तथा उसे डस्टबिन में सुरक्षित डालने तथा प्रत्येक मतदाताओं एवं कर्मियों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।



सैनिटाइजेशन प्लान के तहत मतदान केंद्रों एवं भवनों की संख्या के आधार पर टीम का गठन करने तथा टीम के कर्मी को आवश्यक संसाधन के साथ कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके लिए आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कोविड-19 के संदर्भ में सभा जुलूस नुक्कड़ सभा रोड शो आदि के लिए स्थल चयन करने तथा सूची तैयार करने का निर्देश दिया।


 डिस्पैच प्लान के अनुसार केंद्र पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने तथा कर्मियों को अपेक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।



सेक्टर पदाधिकारी  कोआदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


 पीसीसीपी तथा मतदान दल के लिए मार्ग तालिका का निर्माण करने तथा कम्युनिकेशन प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया।


 फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही जांच, नगदी की बरामदगी, अवैध शराब शस्त्र की जब्ती वाहन जांच एवं जुर्माना वसूली का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी ,पीसीसीपी डेस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु संकेतक के रूप में  केंद्रों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया।



जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने न्यूनतम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों को फोकस करते हुए मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित कर अपने मताधिकार का प्रयोग कराने का निर्देश दिया।


बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा  , मोकामा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ श्री सुमित कुमार,  निर्वाची पदाधिकारी बाढ़ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष सहित चुनाव कार्य से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिंदवारी (बांदा) 18 अक्टूबर

दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में 1939 में संस्थापित कस्बे की पुरातन, पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर श्री रामलीला का शुभारंभ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए गणेश पूजन, मुकुट पूजन के साथ किया गया।

     कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को कस्बे के श्री रामलीला मैदान में उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संचालित श्री रामलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा मुकुट पूजन, गणेश पूजन तथा रामायण पूजन के साथ किया गया। यहां उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा राम जन्म की लीला का सुंदर मंचन किया गया। व्यास के रूप में राजेश कुमार पचनेही , तबला वादक अंकित पांडे पैलानी तथा पैड की संगत में विनीत कुमार बबेरू  ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नित्य कार लखनलाल अतर्रा तथा पूजा रानी ने समा बांधी वहीं कॉमेडी कलाकार ललित बांदा द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया गया । राम जन्म की लीला मंचन के दौरान राम के अभिनय में देवेंद्र कुमार तथा राजा दशरथ की भूमिका में पप्पू गंज ने सभी को भावविभोर कर दिया।

    इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता सहित दीपू सोनी, रमाकांत यादव, श्यामू गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राजा गुप्ता पप्पू ,अखिलेश गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब में सोमवार से खुलेंगे स्कूल परिसरों और कक्षाओं में किया सैनिटाइजर स्प्रे 


जालंधर( विशाल  ) 19 अक्टूबर को पंजाब भर के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। विद्यार्थी अब कक्षाओं में बैठ कर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। बता दें कि महामारी फैलने के बाद राज्य भर के सरकारी स्कूल 22 मार्च को बंद कर दिए गए थे। हालांकि अभी कोविड-19 की वजह से बने हालात के कारण प्रत्येक कक्षा में महज 20 विद्यार्थी ही बैठ सकते हैं। सोमवार से स्कूल खोलने के लिए रविवार को छुट्टी होने के बावजूद स्कूल परिसरों और कक्षाओं में सैनिटाइजर का सप्रे करवाया गया।सीटिंग अरेंजमेंट को ध्यान रखते हुए कक्षाओं में बेंच लगाए गए हैं। कक्षा में प्रत्येक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठ सकेगा। शिक्षक और विद्यार्थी के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों के अनुसार स्कूल प्रमुखों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरिंदरपाल सिंह के अनुसार कोविड -19 संबंधित सावधानियों का पालन करते हुए जिले भर में स्कूल खुलने को तैयार हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवरात्र की शुरुआत होते ही आसमान को छूने लगे फलो के दाम 


जालंधर (विशाल)जैसे की आप जानते है की  शारदीय नवरात्र शुरु हो चुकी है और शुरुआत मे ही  फलों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। चंद दिन पहले 50 रुपये प्रति किलो बिक रही मौसमी के दाम इन दिनों 70 किलो तक पहुंच चुके हैं। इसी इस तरह केले के दाम 50 से 60 रुपये दर्जन, सेब 80 से 100 व अनार 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं।  दरअसल, नवरात्रों में व्रत रखने वाले श्रद्धालु दिन भर अन्न का सेवन नहीं करते। अधिकतर समय फलाहार रहने के चलते बाजार में फलों की मांग अचानक से बढ़ गई है। इसका असर उनके दामों पर पड़ा है। इसके अलावा नवरात्र के दिनों में मंदिरों में भी फलों का प्रसाद ही चढ़ाया जाता है। अचानक से बड़ी मांग के बीच कई रिटेल विक्रेता पूल करके मनमाने दाम भी वसूल रहे हैं। शहर के कई इलाकों में लगने वाली रेहड़ियों और कॉलोनियों में जाकर फल बेचने वाले सुबह ही दाम निर्धारित कर लेते हैं। इस तरह दिनभर मनमानी वसूली की जाती है। यही कारण है कि मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी से मॉडल टाउन पहुंचते ही फलों के दामों में दोगुना तक इजाफा कर दिया जाता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*_उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ी खबर..._*


_गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित झांसी रेलवे लाइन में मिले दो लोगो के शव_


_जिसमें एक शव किशोर का तो दूसरा शव मिला युवक का_


_लगभग 800 मीटर के दायरे पर मिले दोनों शव_


_एक शव दबौली वेस्ट के बगल में *झांसी से कानपुर* आने वाली रेलवे लाइन पर मिला तो दूसरा शव दबौली गांव के बगल में *कानपुर से झांसी* की ओर जाने वाली रेलवे लाइन मिला_


_दोनों शवो के मिलने से इलाकाई लोगों में फैली सनसनी_


_शवों को देख इलाकाई लोगों ने पुलिस को दी सूचना_


_सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस_


_जो दोनों शवों की जांच पड़ताल कर पहचान कराने में जुटी_


_काफी देर बाद दोनों शवो मे 1शव की हुई पहचान तो दूसरा अभी भी है अज्ञात_


_दबौली गांव के बगल में मिले शव की हुई पहचान_


_बर्रा 7 निवासी राम किशन गुप्ता अपने बेटे को ढूंढते-ढूंढते पहुंचे झांसी रेलवे लाइन जहां 16 वर्षीय विकास गुप्ता के नाम से हो सकी एक शव की पहचान_


_मृतक किशोर के पिता रामकिशन ने बताया कि वह दादा नगर ढाल पर सब्जी का ठेला लगाते हैं बीते दिन शनिवार को पत्नी माया देवी और बेटा विकास साथ में दुकान लगवाए थे शाम 7:00 बजे बेटा विकास अचानक दुकान से बिना बताए कहीं चला गया था जिसे कल से बराबर ढूंढ रहे थे पर इसका कुछ पता नहीं चला और सुबह यहां रेलवे लाइन पर उसका शव मिला_


_बेटे विकास के शव मिलने की खबर पिता ने घर पर बताई जिसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मां और बहन विकास के शव को देख जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी और वही गस खाकर गिर गई_


_जिसपर पुलिस ने उन्हें उठाकर रेलवे लाइन से उतरवाकर नीचे पहुंचाया_


_और पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा_


_परिजनों ने बेटे विकास की मौत पर लगाया हत्या का आरोप_


_साथ ही रेलवे लाइन पर एक साथ 2 मौतो से क्षेत्रीय लोगों ने भी हत्या की जताई आशंका_


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवविवाहिता के साथ छेड़खानी को लेकर  थाना में दिया आवेदन ।                                       कटोरिया (बांका)आर एन एन ।।कटोरिया थाना क्षेत्र के दमोदरा पंचायत अंतर्गत कानीमोह गांव में  बीते रात्रि को एक युवक के व्दारा नवविवाहिता के साथ

छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में नवविवाहिता ने कटोरिया थाना आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित नवविवाहिता महिला ने बताया है। कि गांव के ही मनीष कुमार दास पिता दुलो दास ने बीते रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास जब हम लोग खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान घात लगा कर बैठे गांव के ही मनीष कुमार दास ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।  जब आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। तब हम शोर-शराबा करने लगे तो अगल बगल के लोग जग गए। लोगों को जगते देख आरोपी मौका पाते ही आरोपी भागकर जंगल की तरफ चले गए। कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की का कनीमोह गांव से एक आवेदन आया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। ज्यों-ज्यों मतदान के दिन खिसकते जा रही है, नेताओं के पसीने भी छूटते  नजर आ रहे हैं। इसलिए हरेक दल या  गठबंधन-महागठबंधन के धाकड़ नेतागण का दौरा भी जोर पकड़ने लगा है। चार दिन पहले जद यू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तो आज बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर यूपीए के पाँचों प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि बाँका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जितेन्द्र सिंह, बेलहर विधानसभा क्षेत्र से राजद के निवर्तमान विधायक रामदेव यादव, बाँका विधानसभा क्षेत्र से जद यू से राजद में शामिल हुए पूर्व मंत्री डा.जावेद इकबाल अंसारी ,कटोरिया ( अजजा) सुरक्षित  विधानसभा क्षेत्से राजद के निवर्तमान विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम तथा धोरैया ( अजा) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 

 रालोसपा से राजद में शामिल हुए पूर्व   सांसद भूदेव चौधरी उम्मीदवार बनाया गया है। 

          बाँका विधानसभा क्षेत्र के  कोरियन्दा मैदान पर उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश जी से बिहार सभंलने वाला नहीं है। यदि आप लोग  खुशहाल बिहार देखना चाहते हैं तो नीतीश कुमार के डबल इंजन की  सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाइये। 

         बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही, इस जंगल राज से तो छुटकारा मिलेगा ही। बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों शिक्षकों को, नियमित शिक्षकों की तरह समान  सेवा शर्त और समान काम के लिए वेतन दिया जाएगा। 

                    इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में न कोई उद्योग लगा, न ही कोई अच्छी शिक्षण संस्थान खुले और न बेरोजगारी कम हुए । बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। बिहार में उद्योग धंधा नहीं रहने के कारण मजदूर दुसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं, बिहार के छात्र उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों की ओर कुच कर रहे हैं। जबकि अच्छे  चिकित्सा के लिए भी दिल्ली, मुम्बई सहित अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है।

            इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अफसरसाही बढ़ गया है। सरकारी कार्यालयों में गरीबों से पैसे लूटे जाते हैं। बिना चढ़ावा दिए  कोई काम नहीं होता है। इसलिए नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाइये। हम सभी जाति, धर्म  एवं वर्गो को साथ लेकर चलेंगे। उपस्थित लोगों ने हाथ हिलाकर इनका समर्थन भी किया। 

            सभा अध्यक्षता बाँका जिला राजद के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने किया। इस मौके पर यहाँ के राजद 

  प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी, मो. अंसार, राघवेन्द्र यादव, सुरेश यादव सहित राजद और कांग्रेस के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मंत्री भारत भूषण आशु ने स्मार्ट विलेज कैंपेन फेज़-2 के तहत 149.21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की


 जालंधर (विशाल ) स्मार्ट विलेज मुहिम फेज़-2 के तहत जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के नए युग की शुरूआत करने की वचनबद्धता को पूरा करते हुए खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने शनिवार को जालंधर के 106 गांवों में 149.21 करोड़ रुपए की लागत के साथ करवाए जाने वाले 3201 विकास कार्यों की शुरूआत की।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से स्मार्ट विलेज मुहिम फेज़-2 के वर्चुअल उद्घाटन समारोह मौके स्थानीय ज़िला प्रशासकीय कांपलैक्स में आयोजित एक वीडियो कान्फ़्रेंस में हिस्सा लेते हुए कैबिनेट मंत्री मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि ये प्राजेक्ट ग्रामीण क्षेत्रों के चौतरफा विकास को यकीनी बनाने में सहायक साबित होंगे। इस मौके पर उनके साथ विधायक परगट सिंह, रजिन्दर बेरी, सुशील कुमार रिंकू, अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी, मेयर जगदीश राज राजा और डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी भी मौजूद थे।मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस योजना के पहले पड़ाव में 41.46 करोड़ रुपए की लागत के साथ जालंधर के 96 गांवों में विकास प्रोजेक्टों को यकीनी बना चुकी है और अब दूसरे पड़ाव में गांवों का बुनियादी ढांचा मजबूत बनाने के लिए कई कार्य शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें स्ट्रीट लाईट व्यवस्था, नई सिवरेज लाईनें डालना, थापर माडल पौंड्ज़ की स्थापना करना, इंटरलाकिंग टाईलों वाली सड़कें बनाना, शमशानघाटों में शैड बनवाना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज वेस्ट का निपटारा करना, पंचायत घरों का निर्माण, नए खेल मैदान बनाना, कम्युनिटी सैंटर बनाना इत्यादि समेत 3201 विकास प्राजैकट जल्दी शुरू किये जाएंगे।उन्होंने कहा कि 2774 करोड़ की लागत से स्मार्ट विलेज कैंपेन प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसा बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि गांवों में रहने वाले लोग ऐसी सहूलियतों के लिए शहरें की तरफ न देखें।आशु ने आगे बताया कि जालंधर पूर्वी ब्लाक के 8 गांव, भोगपुर ब्लाक के 9 गांव, महितपुर के 9, नूरमहल के 9, फिलौर के 9, नकोदर के 10, लोहियों के 10, जालंधर पश्चिम के 10, रुड़का कलां के 10, आदमपुर के 11 गांव व शाहकोट ब्लाक के भी 11 गांव दूसरे पड़ाव के लिए चुने गए हैं।मंत्री ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर पूर्वी ब्लाक के विकास प्रोजेक्टों पर 14.67 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसी तरह जालंधर पश्चिमी में 25.26 करोड़ रुपए, आदमपुर में 12.85 करोड़ रुपए, भोगपुर में 13.26 करोड़ रुपए, नकोदर में 16.90 करोड़ रुपए, फिलौर में 18.56 करोड़ रुपए, शाहकोट में 10.76 करोड़ रुपए, नूरमहल में 10.23 करोड़ रुपए. रुड़का कलां में 8.32 करोड़ रुपए, लोहियां में 10.55 करोड़ रुपए और महितपुर ब्लाक में 78.05 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के ज़रिये बातचीत करने वाली गांव मनको की सरपंच कमलेश रानी ने उनके गांव के चौतरफा विकास के लिए स्मार्ट विलज स्कीम की प्रशंसा की और गांव में 35 लाख रुपए की राशि के साथ बेहतर सड़क नैटवर्क, सीवरेज और स्ट्रीट लाईटिंग सहूलियतें सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। जिले के 66 स्थानों पर इस स्कीम के तहत होने वाले कार्यों के वर्चुअल उद्घाटन समारोह आयोजित किये गए.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शनिवार को प्रथम नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में पूजा करने के लिए उमड़े श्रद्धालु


जालंधर (विशाल ) मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना के साथ शनिवार को शारदीय नवरात्र का आगाज हुआ। इसको लेकर जहां शहर के मंदिरों में कई दिन पहले से ही तैयारियां की गई थी। वहीं, मां के भक्तों ने घरों में कलश स्थापित करके खेत्री की बिजाई की। कोरोना वायरस महामारी के चलते एक दिन पहले शहर के अधिकतर मंदिरों में सैनिटाइज किया गया था। वहीं, नवरात्र को लेकर बाजारों में उमड़ी रौनक से मंदी के बादल भी छंट गए थे।165 वर्ष बाद श्राद्ध खत्म होने के एक माह बाद शारदीय नवरात्र मनाए जा रहे हैं। इससे पहले श्राद्ध खत्म होते ही शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं। इस बार श्राद्ध खत्म होने के बाद आधिमास शुरू हो जाने के कारण नवरात्र एक महीना बाद मनाए जा रहे हैं। पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने शुभ समय के दौरान कलश स्थापित किया। वहीं मंदिरों में मां दुर्गा का उच्चारण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।कोरोना से बचाव के लिए मंदिरों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों को विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिरों के मुख्य द्वार पर लोगों को तापमान चेक किए जा रहे है और श्रद्धालु भी मास्क पहनकर ही मंदिर आ रहे है। वहीं, माता की पूजा करते समय भी श्रद्धालुओं की तरफ से शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पराली प्रबंधन के लिए 80 फीसद सब्सिडी पर मिली 20.41 लाख की मशीनें


जालंधर (विशाल  ) पराली के अवशेषों के उचित प्रबंधन से संबंधित सब्सिडी और मशीनों तक छोटे और मझोले किसानों की पहुंच को यकीनी बनाने के लिए कृषि और किसान भलाई विभाग ने पहली बार सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली मशीनों के लिए आवेदन करने के लिए गांव की पंचायतों को भी न्योता दिया गया था।विभाग द्वारा की गई इस अपील को गांव मेडा, गिल, गिल्लों, तलवंडी पौधों, कमालपुर, निसारपुर, घुद्दोवाल, सुल्तानपुर, रहमानपुर, गग्ग धड़ागा, शमसाबाद,राजोवाल और थमनवाल की पंचायतों ने उत्साहपुर्ण स्वीकृति देते हुए मशीनो के लिए आवेदन किया, जिस पर इन 13 पंचायतों को अब 20.41 लाख रुपए की मशीनों पर 80 प्रतिशत सब्सिडी पर दी गई है। मेडा गांव के सरपंच मनजिंदर सिंह ने बताया कि गांव के लगभग 60 किसान धान की बिजाई करते हैं और करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल धान की फ़सल के नीचे है। उन्होने कहा कि पंचायत पराली जलाने के मामलों को खत्म करना चाहती है और इसीलिए हम मशीनों के लिए आवेदन करने का फ़ैसला लिया था।उन्होंने कहा कि हम अपनी ख़ुद की बेलर मशीन के लिए भी आवेदन करेंगे। उन्होने  कहा कि हमें सुपर सिडर मशीन प्राप्त हुई है, जो गांव के गरीब और जरूरतमंद किसानों को पहल के आधार पर दी जाएगी। गांव गिल्ल के सरपंच हिंमत सिंह ने बताया कि छोटे और मझोले किसानों के लिए पंचायतों की तरफ से सुपर सिडर मशीन की खरीद की गई है, जिस पर सरकार की तरफ से स्कीम अनुसार 1.57 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से मशीनों की तस्दीक कर ली गई है और जल्दी ही सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि विभाग की तरफ से छोटे और मझोले किसानों पर जोर दिया जा रहा है कि वह इन मशीनों का प्रयोग करें और पराली को न जलाएं। पंचायतों को पराली जलाने की समस्या के ख़िलाफ लड़ने और वातावरण को साफ़ सुथरा रखने में विभाग की सहायता करनी चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज से नवरात्रि शुरू हो गई है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। आज के दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। मां शैलपुत्री, मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप हैं। ये पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं। कहा जाता है कि पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की कन्या थीं। तब इनका नाम सती था। नवरात्रि के पहले दिन मां की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जानी चाहिए। आइए जानते हैं माता शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र, आरती।


माता शैलपुत्री की पूजा विधि:


नवरात्रि प्रतिपदा के दिन कलश या घट स्थापना करें। इसके बाद दुर्गा पूजा का संकल्प लें। फिर माता दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करें। मां को अक्षत्, सिंदूर, धूप, गंध, पुष्प आदि अर्पित करें। मां शैलपुत्री के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद कपूर या गाय के घी से दीपक जलाएं। मां की आरती करें। शंखनाद के साथ घंटी बजाएं। मां को प्रसाद अर्पित करें। पूजा समाप्त होने के बाद घर में सभी को प्रसाद दें।  कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//




मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन*


*थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर *


आज दिनांक 17.10.2020 को माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में थाना इटवा में महिला हेल्पडेक्स के तत्वाधान में श्रीमान उपजिलाधिकारी इटवा श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्रीमान क्षेत्राधिकारी इटवा श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक इटवा श्री वेदप्रकाश श्रीवास्तव व थाने के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं थाना क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं प्रतिष्ठित महिलाओ एवं पुरूषो के उपस्थिति में शक्ति मिशन के तहत आदेश-निर्देशों के सम्बन्ध में सेमिनार / सम्मेलन किया गया । जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत आपस में एक दूसरे से वार्तालाप किया गया और नारी सुरक्षा हेतु  सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवाएं जैसे 1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध जानकारी दी गयी । नारी शक्ति एवं नारी सुरक्षा के सम्बन्ध में थाना इटवा पर नियुक्त महिला आरक्षी रिंकू एवं महिला आरक्षी छाया द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी । श्रीमान उपजिलाधिकारी इटवा एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी इटवा द्वारा समाज के नारी वर्ग को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने हेतु जागरूक करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं सेवाओ का प्रयोग कर समाज को स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सकता है ।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top