पंजाब में सोमवार से खुलेंगे स्कूल परिसरों और कक्षाओं में किया सैनिटाइजर स्प्रे
जालंधर( विशाल ) 19 अक्टूबर को पंजाब भर के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। विद्यार्थी अब कक्षाओं में बैठ कर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। बता दें कि महामारी फैलने के बाद राज्य भर के सरकारी स्कूल 22 मार्च को बंद कर दिए गए थे। हालांकि अभी कोविड-19 की वजह से बने हालात के कारण प्रत्येक कक्षा में महज 20 विद्यार्थी ही बैठ सकते हैं। सोमवार से स्कूल खोलने के लिए रविवार को छुट्टी होने के बावजूद स्कूल परिसरों और कक्षाओं में सैनिटाइजर का सप्रे करवाया गया।सीटिंग अरेंजमेंट को ध्यान रखते हुए कक्षाओं में बेंच लगाए गए हैं। कक्षा में प्रत्येक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठ सकेगा। शिक्षक और विद्यार्थी के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों के अनुसार स्कूल प्रमुखों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरिंदरपाल सिंह के अनुसार कोविड -19 संबंधित सावधानियों का पालन करते हुए जिले भर में स्कूल खुलने को तैयार हैं।


0 comments: