नवविवाहिता के साथ छेड़खानी को लेकर थाना में दिया आवेदन । कटोरिया (बांका)आर एन एन ।।कटोरिया थाना क्षेत्र के दमोदरा पंचायत अंतर्गत कानीमोह गांव में बीते रात्रि को एक युवक के व्दारा नवविवाहिता के साथ
छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में नवविवाहिता ने कटोरिया थाना आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित नवविवाहिता महिला ने बताया है। कि गांव के ही मनीष कुमार दास पिता दुलो दास ने बीते रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास जब हम लोग खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान घात लगा कर बैठे गांव के ही मनीष कुमार दास ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। तब हम शोर-शराबा करने लगे तो अगल बगल के लोग जग गए। लोगों को जगते देख आरोपी मौका पाते ही आरोपी भागकर जंगल की तरफ चले गए। कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की का कनीमोह गांव से एक आवेदन आया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 comments: