thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला का लाइफ लाइन  कहा जाने वाला चांदन पुल के टूटने से 6 माह से भी अधिक समय हो गया है ।लेकिन नये पुल बनने की बात दूर अभी तक डायभरसन भी नहीं बन पाया है ।जिसके कारण बाँका की आधी आबादी को आवागमन में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।

             बाँका के पूर्वी हिस्से धोरैया, रजौन, बाराहाट, पंजबारा, बौंसी आदि प्रखंडों का  जिला मुख्यालय से इतने दिनों से एक प्रकार से कटा रहना राज्य का निवर्तमान सरकार,निवर्तमान  विधायक सह राज्य के निवर्तमान  कबिना मंत्री राम नारायण मंडल, जद यू सांसद गिरधारी यादव सहित जिला  प्रशासन के आला अफसरों के दूरदर्शिता को ठेंगा दिखाने का काम कर रहा है ।चांदन नदी में अभी तक डायभरसन नहीं बनने के कारण आम जनता को कष्ट हो ही रहा है खासकर रोगियों को और महिलाओं को नदी पार करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ।

              वैसे चुनाव की दूदंभी भी बज गयी है ।बड़े नेता वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने वोटरों को रिझाने में जुट गये हैं ।स्थानीय जनप्रतिनिधि भी वोटरों को सैल्यूट मारना स्टार्ट कर दिया है ।बाबजूद स्थानीय निवर्तमान भाजपा विधायक सह एनडीए  जनप्रतिनिधि को जनता का कोपभाजन बनने से कोई रोक नहीं सकता ।

         इधर कुछ दिनों से डायभरसन बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है ।लेकिन  डायभरसन बनने में कितने दिन लगेंगे 

पता नहीं चल रहा है। कारण कि काम  काफी धीमा चल रहा है। यदि डायभरसन शीघ्र नहीं बन पाता है तो आम लोगों सहित विधानसभा चुनाव लड़ रहे दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों को काफी असुविधा का तो सामना करना ही पड़ेगा जिला प्रशासन को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कारण कि बाँका जिला में भी पहला चरण में ही  28 अक्टूबर 2020 को विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। इसलिए जिला प्रशासन को इस ओर  विशेष ध्यान 

 होगा।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail

Breaking 🕌🎬 Islam ke liye Actress Sana Khan ne Tyaag Diya Bollywood..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*Allah ki Rah par chalungi aur Insaniyat ki khidmat karungi Sana Khan ne Bollywood Industry ko Kaha Good Bye*


🕌Apne Mazhab Islam ko Follow karne ke liye Showbiz Aur Film Industry se Sana Khan ne Bye Bye kaha 




🎬 *Salman Khan ke Sath Sana Khan ne Bollywood Movie Jai ho mai Kaam kiya* Tha

Aur woh EX Big Boss Contestant bhi hai 


🎬📝 Sana Khan ne Apne Social Media Account Par Industry Chorne ka Ailaan  kiya.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला में होने वाले 28 अक्टूबर को  पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भाजपा, जद यू ,कांग्रेस, राजद, लोजपा, रालोसपा, बसपा, जनता पार्टी, जनता दल सेक्युलर, प्रबल भारत पार्टी, सबलोक  पार्टी, पुरल्स पार्टी, जन अधिकार पार्टी, आम जनता पार्टी आदि के अलावा कई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

            बाँका जिला में अमरपुर, बाँका, बेलहर, कटोरिया और धोरैया कुल पाँच विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इसमें विभिन्न दलों के  कुल 86 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे अधिक बाँका विधानसभा क्षेत्र में 28 उम्मीदवारों ने वहीं सबसे कम कटोरिया में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि अमरपुर से 21, बेलहर से 19 और धोरैया से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन आज भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे यहाँ 

 प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त- दुरूस्त देखी गयी। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बेरीकेटिंग लगे हुए थे और अर्ध सैनिक बल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी तैनात थे।        लेकिन प्रत्याशी और उनके समर्थक भी कम तेज नहीं थे। उन्होंने अपने-अपने समर्थकों और ज्यादातर  वाहनों को शहर के बाहर ही रख छोड़ा था। 

              नामांकन दाखिल के अंतिम दिन  होने के कारण आज उम्मीदवारों की संख्या में भारी भीड़ देखने को मिली। नामांकन दाखिल करने  के अंतिम कुछ मिनटों के पहले सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने संभावित उम्मीदवारों को अपने

 - अपने कार्यालय वेश्म में बिठा लिया  । बाबजूद प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते-करते रात हो गई। 

       वैसे एनडीए और यूपीए के सभी बड़े प्रत्याशियों भाजपा के रामनारायण मंडल, निक्की हेम्ब्रम, राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रामदेव यादव, भूदेव चौधरी,  जद यू के मनीष कुमार, मनोज यादव, जयंत राज, कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह आदि ने पहले  ही नामांकन दाखिल कर दिए थे। आज लोजपा जिला अध्यक्ष बेबी यादव बेलहर, मृणाल शेखर अमरपुर और दीपक पासवान धोरैया, सारिका देवी जनता दल सेक्युलर से, डा.संजय   कुमार सिंह, पुरल्स पार्टी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज सिंह चन्द्रवंशी आदि ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए। * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिलान्तरगत बाराहाट प्रखंड के पंजबारा थाना क्षेत्र स्थित महुआ भंडारी टोला में आज सुबह एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए। 

 ये धमाके दो गुटों के बीच हुई एक हिंसक झड़प के हिस्सा था । जिसमें दो व्यक्ति के जख्मी होने की खबर है। 

                     पंजबारा थाना क्षेत्र में स्थित महुआ भंडारी टोला में सड़क पर कुड़ा फेंकने एवं जलजमाव को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इस तनातनी ने गुरूवार की सुबह हिंसक झड़प का रूप ले लिया। 

दोनों पक्षों की ओर से जमकर  लाठी - डंडे चले एवं रोड़े बाजी भी हुए।इसी दौरान बम के धमाके भी गूंजने लगे तो अफरा-तफरीह मच गयी ।

                  खबर है कि घटनास्थल पर तीन बम चले। बम के छींटे लगने से बबलू यादव नामक एक युवक घायल हो गया। जबकि लाठी - डंडे की चोट और  पत्थर लगने से दिनेश भंडारी नामक एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। दोनों को इलाज के लिए पंजबारा स्थित हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

               घटना की जानकारी मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची  और जाँच पड़ताल में जुट गयीं। जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुछताछ की जा रही है। घटना को लेकर गाँव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है। * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राहुल गांधी ने उनके ट्रैक्टर की गद्दी पर सवाल उठाने वाले भाजपा के नेताओं पर कसा तंज


पटियाला  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान बचाओ यात्रा के दौरान उनके ट्रैक्टर में लगी गद्दी पर सवाल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्हें मेरे ट्रैक्टर की गद्दी तो दिखी लेकिन करदाताओं के आठ हजार करोड़ रूपये से खरीदा गया आरामदायक तथा आलीशान एयर इंडिया का जहाज नहीं दिखा ।गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के तीसरे दिन आज पत्रकार वार्ता में ट्रैक्टर की गद्दी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये खरीदे गये मंहगे और लक्जरी विमान के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछा जाता। ज्ञातव्य है कि गांधी,पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब मामलों के प्रभारी सहित कई नेता जिस ट्रैक्टर पर यात्रा के दौरान बैठे थे उसकी आरामदायक गद्दी को भाजपा ने मुद्दा बना लिया। गांधी ने कहा कि जो विमान अमरीका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के पास है, सिर्फ इसीलिए मोदी को भी ऐसा ही विमान चाहिये जिस पर लोगों के करोड़ों रूपये खर्च किए। हैरानी की बात है कि कोई व्यक्ति वीवीआईपी बोइंग 777 को खरीदने के लिये इतनी बड़ी रकम को नहीं देख रहा और कोई उनसे इस बारे में सवाल भी नहीं पूछ रहा लेकिन मेरे ट्रैक्टर की गद्दी पर श्री मोदी के शुभचिंतकों की निगाहें लगी हुई थीं।


Read More»

thumbnail

आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी
October 8, 2020 • Sarvesh kumar Srivastav • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय

बिहार की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है। 
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे। पिछले कुछ महीने से वे बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। हाल में ही उनके दिल की सर्जरी हुई थी। वे 74 साल के थे।
उनके निधन की खबर पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी। चिराग ने ट्विटर पर लिखा कि पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंबई के मलाड वेस्ट में करणी सेना मुंबई कार्यालय उद्घाटन समारोह शुभारंभ किया गया। बता दें की आज मुंबई के मलाड वेस्ट में करणी सेना की मुंबई कार्यालय उद्घाटन समारोह  शुभारंभ किया गया। ईस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू, राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला शक्ति श्रीमती कीर्ति राठौड़ व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री पंकज सिंह अमेठी,

महाराष्ट्र विशेष श्री पंकज सिंह नागपुर, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मधुकर ढोमसे, प्रदेश अध्यक्ष श्री देवी सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती संध्याताई, नीतु भारद्वाज, सुरजीत सिंह मुंबई प्रदेश संगठन महामंत्री, डॉ ऋचा सिंह मुंबई महिला प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे. करणी सेना का अश्लील वेब सीरीज को लेकर करेंगे विरोध, समाज में दूषित प्रभाव पड़ कार्य करेंगे।

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए शाहिद आलम की खास रिपोर्ट 





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका, आर एन एन।  बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही बिहार में चुनावी रणनीति को लेकर लोजपा के मंसूबे स्पष्ट हो गया था। 

            लोजपा के हटते ही भाजपा और जद यू ने अपने सीटों की घोषणा कर दी की 121 सीटों पर भाजपा और 122 सीटों पर जद यू चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में से ही दोनों दल अपने-अपने सहयोगी दलों को टिकट  मुहैया कराएगी। 

                  ऐसे में लोजपा स्वतंत्र हो गई और राज्य में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। 

 खासकर जहाँ-जहाँ से जद यू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे वहाँ पर तो लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे ही। 

ऐसे में बाँका जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से जद यू अमरपुर,बेलहर और  धोरैया विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है। इन सीटों पर जद यू प्रत्याशी के खिलाफ लोजपा ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से मृणाल शेखर, बेलहर से लोजपा जिला अध्यक्ष बेबी यादव और धोरैया सुरक्षित सीट से दीपक पासवान को चुनाव में उतारा गया है। ये लोग कल नामांकन करेंगे। 

                सनद रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव में मृणाल शेखर भाजपा के टिकट पर अमरपुर से चुनाव लड़े थे और 60 हजार से अधिक से अधिक मत लाऐ थे और हाल-फिलहाल तक क्षेत्र से जुड़े हुए थे। इस प्रकार वे दोनों प्रत्याशी का अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी गणित विगाड़ने की क्षमता रखते हैं। 

 वहीं बेलहर में बेबी यादव और धोरैया सुरक्षित सीट पर दीपक पासवान भी वहाँ जद यू प्रत्याशी को काफी क्षति पहुँचा सकते हैं। 

            इतना ही नहीं इससे बाँका और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र पर भी असर पड़ सकता है।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

कार्तिक तोमर-शिलाई


आदर्श युवा समिति,मथुरा उत्तर प्रदेश, भारत की विशेष कार्य परियोजना "आदर्श संस्कार शाला" द्वारा देश के महान कर्मयोगी आदर्श शिक्षाविद समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण लाल गोस्वामी पूर्व प्रधानाचार्य  मथुरा, स्वर्गीय रामकोटि गोस्वामी पूर्व शिक्षिका मथुरा, स्वर्गीय बालमुकुंद उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षाविद स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य की याद में राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रतन राष्ट्रीय आदर्श सेवा रतन एवं राष्ट्रीय आदर्श कर्म योद्धा जैसे पुरस्कारों का आयोजन किया गया! यह संस्था विगत 35 वर्षों से बिना थके, बिना रुके लगातार समाज के लिए कार्य कर रही है! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ  जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में बतौर वाणिज्य प्रवक्ता के पद पर आसीन एवं हाल ही में 4 अक्टूबर 2020 को आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा "आदर्श सेवा रत्न" से पुरस्कृत राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन बेला पर आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा देश के 27 राज्यों के ऐसी 121 विशिष्ट जनों को  से सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर राष्ट्र निर्माण में अपना विशेष सकारात्मक योगदान दिया हो! इस पावन बेला पर आदर्श युवा समिति द्वारा जिन विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया उनमें डॉक्टर,इंजीनियर, कलाकार,कवि,साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी सैनिक एवं ग्रहणी शामिल है! आदर्श शिक्षा रतन से सम्मानित राम भज शर्मा  ने कहा कि यदि मुझे आज आदर्श शिक्षा रतन जैसे महान पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो रहा है तो इसका सारा श्रेय मैं राष्ट्रीय सेवा योजना में विद्यालय,  प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं, विद्यालय में विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाना,कोविड-19 के चलते गांव गांव जाकर विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना,को देना चाहूंगा! हिमाचल प्रदेश के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिनकी बदौलत मुझे राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ! मै आदर्श संस्कारशाला के राज्य समन्वयक दीपक गोस्वामी  एवं उनकी संस्था के सभी महान विभूतियों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे 27 राज्यों के 121 सर्वश्रेष्ठ  महान विभूतियों में इस महान सम्मान के लिए चयनित किया! आदर्श संस्कार शाला द्वारा जो मुझे आदर्श शिक्षा रतन पुरस्कार प्राप्त हुआ इसका सारा श्रेय मैं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एवं मेरे परम पूजनीय गुरु जी जगत राम शर्मा को  देना चाहूंगा क्योंकि वे कहते रहते हैं कि असंभव कुछ नहीं है और निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों एवं समाज की सेवा करते रहे! मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे यह सम्मान भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली से प्राप्त हुआ! और कॉविड-19  के चलते सारा कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया! आदर्श संस्कार शाला द्वारा "आदर्श सेवा रतन" से  मिलने पर परम पूजनीय गुरु जी जगत राम शर्मा, विद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्य तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त  करता हूं!




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहम्मद वसीम अहमद ने जदयू का थामा दामन

नीतीश कुमार मुसलमानों की उन्नति के लिए हमेशा फिक्र मंद रहे हैं-मो0 वसीम

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

सोमवार को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम अहमद ने अपने लगभह 300 साथीगण के साथ जदयू प्रदेश कार्यालय, पटना में जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया।  उनहें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब तनवीर अख्तर साहब ने जदयु कि सदस्यता दिलाई। मोहम्मद वसीम अहमद ने कहा कि मुश्किल के समय में अल्पसंख्यकों का सच्चा हितैषी सिर्फ नीतीश कुमार है । जिसने 2005 से अब तक ईमानदारी के साथ विकास का काम किया है और अपने कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगों के साथ-साथ मुसलमानों की उन्नति के लिए हमेशा फिक्र मंद रहे हैं विकास की बुनियाद पर राज्य के मुसलमान खास नौजवान लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व को कबूल कर रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए जो सराहनीय काम किये हैं उसको देखते हुए अल्पसंख्यक समाज पूरी मजबूती के साथ माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ खड़े हैं। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, महानगर  अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी, प्रदेश महासचिव मोहम्मद आबिद हुसैन, गुलाम गौस, राईन बुनकर प्रकोष्ठ के प्रभारी कमर आलम मौजुद थे।   वहीं सदस्यता ग्रहण करने वालों में डा0 मजहर आलम,  एडवोकेट अंजुम सहाब, लड्डन आफरीदी, मौलाना इकबाल, मो0 रहमान, मो0 साकिर हुसैन, हाफिज मोकर्रम, इम्तियाज अहमद, सबीर सैफी, नजरे आलम, मो0 दरगाही, मो0 शमीम, फैयाज अहमद, जमशेद अहमद, अरविन्द कुमार यादव, हाफीज सहाबुद्दीन, मुस्तकिम, हाफिज इरशाद, मोईनुद्दीन, अलीहसन, मो0 इम्तियाज समेत अन्य लोग ने जदयु कि सदस्यता ग्रहण कि।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *चुनाव के दौरान संचार सेवा बहाल रखें तथा करें एहतियाती उपाय-    डीएम* 



 *सुचारू एवं सुदृढ़ संचार व्यवस्था बहाल रखने हेतु डीएम ने संचार सेवा के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।* 


 *अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करके ही कोई वर्क एजेंसी गड्ढा खुदाई का कार्य कर सकता है।* 


----------------------------------------


आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर संचार सेवा की सुचारू  एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि ने बीएसएनएल एयरटेल वोडाफोन आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही बैठक में व्यापक जन जागरूकता हेतु एफएम चैनल पर प्रचार प्रसार के कार्यक्रमों की भावी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।



बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने कहा कि पटना जिला में दो चरणों में चुनाव  28 अक्टूबर एवं 3 नवंबर को मतदान  होना है। प्रथम चरण में 2204 बुथों पर मतदान होना है। इस दौरान मतदान वाले क्षेत्रों में बाहरी फोर्स सहित काफी संख्या में मतदान कर्मी रहेंगे तथा मोबाइल फोन ही लोगों के संचार का सुगम साधन है। ऐसी परिस्थिति में संचार सेवाएं या तो बाधित हो जाती है अथवा भंग हो जाती है जिससे प्रशासनिक कठिनाई पैदा होती है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने संचार सेवा बहाल रखने हेतु एहतियाती उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया।


भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल एवं वोडाफोन के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी सेवाओं की कनेक्टिविटी चुनाव कार्य के दौरान कायम रखने हेतु हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिया।



संचार सेवा के प्रतिनिधियों ने वर्क एजेंसी द्वारा होने वाले कार्य के द्वारा केबुल क्षतिग्रस्त होने तथा संचार सेवा बाधित होने संबंधी बातों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी वर्क एजेंसी अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करके ही गड्ढा खुदाई का कार्य कर सकता है।उन्होंने उप विकास आयुक्त को वर्क एजेंसी के साथ बैठक करने तथा अनावश्यक गड्ढा खुदाई का कार्य चुनाव अवधि के दौरान नहीं करनी की आवश्यकता जताई।


बैठक में स्वीप अभियान के तहत बल्क एसएमएस भेजने तथा एफएम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संचार सेवाओं के प्रतिनिधियों ने प्रक्रियागत मामलों के तहत रजिस्ट्रेशन कराने तथा बल्क एसएमएस भेजने की सतत प्रक्रिया कायम रहने के तथ्यों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने एफएम चैनल के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी  इलाकों में इन्नोवेटिव एवं आकर्षक तरीके से चुनाव संबंधी मैसेज प्रसारित करने को कहा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका में आज बारिश हो रही है। जिसके चलते कई गली-मोहल्ले की सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। 

           खासकर शहर के  व्यस्ततम शिवाजी चौक से अलीगंज तक की सड़क तो हल्की बूंदाबांदी में भी बदहाल हो जाती है। करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी यदि यह सड़क आज भी पानी-पानी है तो इसके लिए जिम्मेदार यह शहर नहीं, बल्कि वह सिस्टम है। जिसकी लूट संस्कृति का खामियाजा आखिरकार यहाँ के निर्दोष नागरिकों को भरना पड़ रहा है ।

          सनद रहे कि शिवाजी चौक बाँका शहर की सबसे बड़ी व्यावसायिक मंडी और बड़ा बाजार है। शहर के किसी नागरिक की रोजमर्रा की जरूरत का सामान शायद ही इस मंडी और बाजार में आए वगैर पूरी हो पाती हो। 

              इस रोड को अंतर्राज्यीय संथाल परगना रोड का दर्जा प्राप्त है। शहर के शिवाजी चौक से अलीगंज तक बाजार का हिस्सा पड़ता है। जिसके आगे यह मार्ग लकड़ीकोला होते हुए जयपुर-मोहनपुर होकर देवघर- दुमका मार्ग में मिल जाता है। 

             पिछले दो दशक से नेताओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस मार्ग के काया कल्प की वयानवाजी लगातार खबरों की सुर्खियाँ बनती रही है। इस मार्ग पर करोड़ों व्यय किये जा चुके हैं, लेकिन आज भी इस  मार्ग का उपयोग आपातकालीन में ही जैसे-तैसे की जा सकती है। आम यातायात के लिए इस मार्ग का उपयोग  लोग शायद ही करते हैं। 

             शहर में शिवाजी चौक से लेकर अलीगंज तक की दूरी मुश्किल से 400से 500 मीटर की होगी। इस छोटी सी दूरी में रोड पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे बने हैं। जहाँ बूंदाबांदी होने पर भी तालाब का दृश्य कायम हो जाता है। ज्ञात हो कि जब शहर के सड़क की यह हालत है तो जिला में अन्य कस्बायी सड़कों की स्थिति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। 

        पहले यह सड़क आर ई ओ विभाग के अधीन थी लेकिन अब यह  पी डब्लू डी के अधीन आ गई है। लेकिन रोड की स्थिति गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क की बदहाली की चिंता न तो नगर प्रशासन को है और न ही विभाग को। लेकिन चुनावी मौसम में विभिन्न दलों के जिला स्तरीय नेता लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि इस हमारे नेता जी जितेगें तो निश्चित रूप से से इस सड़क को प्राथमिकता दी जाएगी।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मामूली विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट ।।               कटोरिया (बांका)आर एन एन।। कटोरिया थाना क्षेत्र के मोच मोचनावरण गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में कारू दास पिता कैलाश दास ने थाना में आवेदन देकर जितेंद्र दास, सरयू दास ,बिहारी दास ,पंकज दास, बंगाली दास ,धोधो दास, के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पत्नी चापाकल पर पानी लाने गई थी जहां मेरा बेटा मेरा बच्चा स्नान करने लगा। इस दौरान जितेंद्र दास की पत्नी भी चापाकल पर पानी लेने आई बच्चे को स्नान करते देख। किसी बात को लेकर कारू दास की पत्नी से कहासुनी हो गया। इतना होते ही सभी अभियुक्त इकट्ठा होकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना किए तो मारपीट कर धमकी देते हुए कहा तुमको यहां पानी लेने नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top