मामूली विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट ।। कटोरिया (बांका)आर एन एन।। कटोरिया थाना क्षेत्र के मोच मोचनावरण गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में कारू दास पिता कैलाश दास ने थाना में आवेदन देकर जितेंद्र दास, सरयू दास ,बिहारी दास ,पंकज दास, बंगाली दास ,धोधो दास, के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पत्नी चापाकल पर पानी लाने गई थी जहां मेरा बेटा मेरा बच्चा स्नान करने लगा। इस दौरान जितेंद्र दास की पत्नी भी चापाकल पर पानी लेने आई बच्चे को स्नान करते देख। किसी बात को लेकर कारू दास की पत्नी से कहासुनी हो गया। इतना होते ही सभी अभियुक्त इकट्ठा होकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना किए तो मारपीट कर धमकी देते हुए कहा तुमको यहां पानी लेने नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


0 comments: