बाँका। बाँका जिला में होने वाले 28 अक्टूबर को पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भाजपा, जद यू ,कांग्रेस, राजद, लोजपा, रालोसपा, बसपा, जनता पार्टी, जनता दल सेक्युलर, प्रबल भारत पार्टी, सबलोक पार्टी, पुरल्स पार्टी, जन अधिकार पार्टी, आम जनता पार्टी आदि के अलावा कई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
बाँका जिला में अमरपुर, बाँका, बेलहर, कटोरिया और धोरैया कुल पाँच विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इसमें विभिन्न दलों के कुल 86 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे अधिक बाँका विधानसभा क्षेत्र में 28 उम्मीदवारों ने वहीं सबसे कम कटोरिया में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि अमरपुर से 21, बेलहर से 19 और धोरैया से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन आज भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे यहाँ
प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त- दुरूस्त देखी गयी। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बेरीकेटिंग लगे हुए थे और अर्ध सैनिक बल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी तैनात थे। लेकिन प्रत्याशी और उनके समर्थक भी कम तेज नहीं थे। उन्होंने अपने-अपने समर्थकों और ज्यादातर वाहनों को शहर के बाहर ही रख छोड़ा था।
नामांकन दाखिल के अंतिम दिन होने के कारण आज उम्मीदवारों की संख्या में भारी भीड़ देखने को मिली। नामांकन दाखिल करने के अंतिम कुछ मिनटों के पहले सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने संभावित उम्मीदवारों को अपने
- अपने कार्यालय वेश्म में बिठा लिया । बाबजूद प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते-करते रात हो गई।
वैसे एनडीए और यूपीए के सभी बड़े प्रत्याशियों भाजपा के रामनारायण मंडल, निक्की हेम्ब्रम, राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रामदेव यादव, भूदेव चौधरी, जद यू के मनीष कुमार, मनोज यादव, जयंत राज, कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह आदि ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिए थे। आज लोजपा जिला अध्यक्ष बेबी यादव बेलहर, मृणाल शेखर अमरपुर और दीपक पासवान धोरैया, सारिका देवी जनता दल सेक्युलर से, डा.संजय कुमार सिंह, पुरल्स पार्टी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज सिंह चन्द्रवंशी आदि ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: