मोहम्मद वसीम अहमद ने जदयू का थामा दामन
नीतीश कुमार मुसलमानों की उन्नति के लिए हमेशा फिक्र मंद रहे हैं-मो0 वसीम
फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)
सोमवार को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम अहमद ने अपने लगभह 300 साथीगण के साथ जदयू प्रदेश कार्यालय, पटना में जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया। उनहें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब तनवीर अख्तर साहब ने जदयु कि सदस्यता दिलाई। मोहम्मद वसीम अहमद ने कहा कि मुश्किल के समय में अल्पसंख्यकों का सच्चा हितैषी सिर्फ नीतीश कुमार है । जिसने 2005 से अब तक ईमानदारी के साथ विकास का काम किया है और अपने कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगों के साथ-साथ मुसलमानों की उन्नति के लिए हमेशा फिक्र मंद रहे हैं विकास की बुनियाद पर राज्य के मुसलमान खास नौजवान लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व को कबूल कर रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए जो सराहनीय काम किये हैं उसको देखते हुए अल्पसंख्यक समाज पूरी मजबूती के साथ माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ खड़े हैं। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, महानगर अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी, प्रदेश महासचिव मोहम्मद आबिद हुसैन, गुलाम गौस, राईन बुनकर प्रकोष्ठ के प्रभारी कमर आलम मौजुद थे। वहीं सदस्यता ग्रहण करने वालों में डा0 मजहर आलम, एडवोकेट अंजुम सहाब, लड्डन आफरीदी, मौलाना इकबाल, मो0 रहमान, मो0 साकिर हुसैन, हाफिज मोकर्रम, इम्तियाज अहमद, सबीर सैफी, नजरे आलम, मो0 दरगाही, मो0 शमीम, फैयाज अहमद, जमशेद अहमद, अरविन्द कुमार यादव, हाफीज सहाबुद्दीन, मुस्तकिम, हाफिज इरशाद, मोईनुद्दीन, अलीहसन, मो0 इम्तियाज समेत अन्य लोग ने जदयु कि सदस्यता ग्रहण कि।


0 comments: