पनकी नहर में पैर फिसल कर गिरने से युवक की मौत थाना क्षेत्र कल्याणपुर छठ पूजा स्थल पनकी नहर के पास हसनपुर मस्वानपुर निवासी अभिषेक यादव अपने घर पर विराजमान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए पनकी नहर में एक रिक्शा से लेकर गए थे जहां उन्होंने मूर्ति विसर्जन करने के उपरांत उस पर फल फूल आदि चढ़ाने के लिए बाहर निकले वैसे ही निकलते समय पैर फिसलने से वापस नहर में गिर पड़े उसी अंतराल में देखने के बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन शव नही मिला परंतु मौके पर पहुंचे अधिकारी कल्याणपुर ने गोताखोरों को बुलाकर बॉडी को बाहर निकालने का आदेश दिया पुलिस चौकी आवास विकास की लापरवाही के चलते गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम लगातार कई दिनों से चल रहा था पुलिस के द्वारा सतर्कता ना किए जाने के कारण ये घटना घटी है।
*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*




























