शेखपुरा लोजपा का पहल, जेई मेन और नेट के परीक्षार्थियों को मुफ्त परीक्षा सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था।
दल्लू चौक पर विशेष कैम्प का आयोजन सुरक्षित बाहन से छात्रों को भेजा जा रहा है परीक्षा केंद्र तक
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
जेई मेन और नेट परीक्षा में भाग लेने बाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नही हो इसको लेकर शेखपुरा लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने अपने निजी खर्च से छात्रों को परीक्षा सेंटर भेजने को लेकर व्यवस्था किया है।इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से जेई मेन और नेट परीक्षार्थियों की जानकारी ले कर विभिन्न परीक्षा केंद्र तक पहुचाने की व्यवस्था किया जा रहा है।इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गाड़ियों की कमी है साथ ही कुछ बाहन चल रहे है जिसके कारण परीक्षार्थियों को जाने में परेशानी हो रही है इसको लेकर यह छोटी सी पहल किया गया है।जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि अभी तक 9 छात्रों द्वारा परीक्षा होनी की जानकारी दी जा रही है जिसे मुफ्त बस किराया,रहने खाने की व्यवस्था की जा गयी है।वही उन्होंने कहा कि शेखपुरा से दो जबकि बरबीघा से 3 परीक्षार्थी है जबकि अन्य लोगो को जैसे जैसे कैम्प की जानकारी मिल रही है लोग संपर्क कर रहे है। जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राओं और उनके अटेंडेंट को परीक्षा केंद्रों तक पहुचने में परेशानी नही हों।जिसको लेकर शहर के दल्लू चौक के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग आसानी से पटना परीक्षा केंद्र तक पहुचने के लिए परेशान नही हो सके।इस मौके पर दिलीप कुमार,शेखर पासवान सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 comments: