ब्रेकिंग कानपुर नगर
विकासखण्ड शिवराजपुर
सरकार एवम् राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में कानपुर नगर नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र ,श्रमिक भारती संस्था व अथर्व सामाजिक संस्था द्वारा *कानपुर नगर* के संयुक्त प्रयास से जिले में चलाए जा रहे अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नमामि गंगे चयनित ब्लॉक शिवराजपुर के ग्राम हरनू में *वर्षा जल संरक्षण जागरूकता* कार्यक्रम चलाया गया जहां पर मौजूद ग्रामीण जन युवा मंडल सदस्य एवम् गंगा दूतों को वर्षा जल संरक्षण के *"रिचार्ज वेल मॉडल"* पर चर्चा कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जागरूकता अभियान चलाया गया।
रिचार्ज वेल उपयोगिता एवम् वर्षा जल संचयन में इसका
सदुपयोग साझा किए गए।
वर्षा जल संरक्षण संकल्प दिलवाकर और संबंधित जानकारी को अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव वा आसपास के गांवों के लोगों को वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कुमार, श्रमिक भारती संस्था के उत्कर्ष द्विवेदी परियोजना समन्वयक राम दत्त तिवारी सहायक परियोजना समन्वयक श्रमिक भारती ग्राम प्रधानपति पप्पू यादव, ओम नाथ चौरसिया,राघव अवस्थी,रामासरे,संतोष कुमार,अशोक कुमार, रमाकांत,गुड्डन आदि युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम *नमामि गंगे टीम द्वारा सभी को मास्क वितरण कर सामाजिक दूरी* का पालन करवाते
हुए शुरू की गई जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला ने कहा कि बिन पानी सब सून पानी का महत्व जानते हुए भी कई बार हम समझ नहीं पाते कि हम उसे बर्बाद कर रहे हैं और पानी को अधिक से अधिक बर्बाद करते हैं क्योंकि जल है तो कल है पानी को हम सभी को बचाना होगा श्रमिक भारती संस्था के उत्कर्ष द्विवेदी ने कहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए छत साफ सुथरी एवं छत की लंबाई ज्यादा होना अति आवश्यक है छत की ढलाई भी सही अनुपात में
होना चाहिए क्योंकि जिससे पानी पाइप लाइन में आसानी से आ सके पाइप 3 इंच या 4 इंच का होना चाहिए ताकि आसानी से पानी निकल सके ध्यान रखें कि छत से आने वाला पाइप सीधा फ़िल्टर में जाए ज्यादा मोड़ ये जोङनहीं होना चाहिये पाइप को जमीन के अंदर अच्छी तरीके से दबाना चाहिए ताकि पाइप सुरक्षित रहे पानी फिल्टर को सुविधा अनुसार होना चाहिए ताकि पानी अच्छे से फिल्टर हो सके आदि जानकारी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की ग्रामीणों को दी इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे शशांक शुक्ला ने कहा जल का संचयन एवं
संरक्षण हम सभी के लिए जरूरी है वर्षा जल का संरक्षण हम सभी को करना चाहिए और पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए आदि जानकारी ग्रामीणों को दी।
*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला पत्रकार पनकी कानपुर नगर*



0 comments: