श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में
भक्तों की उमड़ रही है भीड़
जालंधर (विशाल ) अनंत चौदस को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में भक्तों की आमद तड़के से ही शुरू हो गई। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां जिला प्रशासन ने मेले पर सख्ती से रोक लगाई हुई है, वहीं श्रद्धालु भी पहले की तरह मंदिर नहीं आ रहे है। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बने दोनों के दरबार तथा तालाब में भी कम संख्या में ही श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचे।मंदिर के अंदर तथा बाहर किसी तरह का स्टॉल या लंगर लगाने की अनुमति ना होने से सोढल मंदिर का आसपास का सूना रहा। लिहाजा अनंत चौदस के दिन खेत्री तथा मटठियों की धार्मिक रस्में पूरी करने वाले श्रद्धालु जरूर पहुंच रहे हैं।



0 comments: