बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया
राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
बीते कल 31-08-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन पर गहरा शोक-संवेदना व्यक्त किये और श्री बरनवाल ने कहा कि देश रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज हमसबों से सदा के लिए बिछड़ गये हैं। देश के लिए उनकी सेवाओं को याद किया जाएगा। उन्होंने रक्षा-मंत्री,वित्त-मंत्री के साथ लंबे समय तक देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश के मान-सम्मान को बढ़ाया। श्री बरनवाल ने कहा कि गया जी की धरती पर कई बार इनका आना हुआ।
ऐसे बिरले राज्य नेता बहुत कम पैदा होते है।उन्हें देश सदा याद रखे गा।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे , देश को इस शोक को सहन करने की शक्ति दे।
वह सरल स्वभाव, ज्ञान के धनी, कुशल वक्ता के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक थे । ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।


0 comments: