उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//
इटवा,सिद्धार्थनगर। मंगलवार को इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में बकरी चराने गए एक बालक एक बालिका तालाब में डूबने से मौत हो गई मौत की इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है क्षेत्र के लोग भी काफी दुखी हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत खानकोट सेमरी निवासी अब्दुल समद पुत्र रफीक जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष व 14 वर्षीय सगीरा खातून पुत्री गुड्डू अपने गांव के पास ग्राम पंचायत पंचमोहनी के भेलहवा स्थित सिवान में बकरी चराने गए थे। इस दौरान बालक अब्दुल समद मछली देखने के तालाब में गया और पानी में डूबने लगा। शोर सुनकर उसकी चचेरी बहन सगीरा खातून भी उसे बचाने के लिए तालाब गयी और देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे दोनों डूबने लगे । आसपास मौजूद लोगों ने सोर मचाया व निकालने का भरसक प्रयास किया ।तालाब से दोनों को निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर मौके पर पहुंची इटवा पुलिस ने परिजनों के सामने उनकी सहमति पर लाश का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: