आईटीआई की छात्राओं ने टीचर पर लगाया आरोप
बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए कहा कि कालेज में बने रहने के लिए टीचर उन्हें अकेले में बुलाने को कहा है । जिससे वह शिकायत करने के लिए मजबूर हुई हैं । चार छात्राएं एक वर्ष से आईटीआई की पढ़ाई कर रही है । छात्राओं ने बताया कि विकास मिश्रा नामक टीचर उन्हें ट्रेड बदलने या कालेज छोड़ने की धमकी दे रहा है और विरोध करने पर उसने बात चीत के लिए अकेले में बुलाया है । सभी छात्राओं ने कालेज प्रशासन से शिकायत किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद जिलाधिकारी से शिकायत किया है जिससे ऐसे टीचर के खिलाफ जांच कराकर कर कार्यवाही कराने की मांग की गई है ।
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट


0 comments: