एसपी आवास पर काम कराने पर भड़के होमगार्ड जवान मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार- ---
रंजन कुमार ब्युरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा एसपी आवास पर बर्तन-बासन तथा गोबर-गोइठा कराने का आरोप लगाते हुए होमगार्ड जवानों ने सामूहिक विरोध का स्वर मुखर किया है। एसपी के खिलाफ आवाज उठाते हुए होमगार्ड जवानों ने सोमवार को समादेष्टा कार्यालय के आगे जमा होकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस बाबत होमगार्ड जवानों ने बताया राज्य मानवाधिकार आयोग को त्राहिमाम पत्र लिखा गया है। इधर होमगार्ड संघ ने अपने डीजी को भी इसकी लिखित शिकायत की है। इधर एसपी दयाशंकर ने होमगार्ड जवानों के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसके पहले पीड़ित होमगार्ड जवानों संजीत कुमार,राजेश कुमार,यशोदा कुमारी,उमेश प्रसाद,विपिन रविदास,जयप्रकाश चौहान,संजीव रविदास,लालू चौहान भी शामिल थे। समादेष्टा कार्यालय के समक्ष जुटे होमगार्ड जवानों ने मानवाधिकार आयोग को भेजे त्राहिमाम पत्र की प्रति स्थानीय पत्रकारों को भी उपलब्ध कराई। इसमें आरोप लगाया गया है एसपी आवास पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों से खाना बनवाने का काम कराया जाता है। बर्तन तथा कपड़ा साफ कराने के साथ गाय-गोबर का काम भी कराया जाता है। इन कार्यों से इंकार करने पर गाली-गलौज किया जाता है तथा अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है। इधर एसपी ने दो होमगार्ड जवानों संजीत कुमार तथा जयप्रकाश चौहान पर मनमाना आचरण करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डीएम से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। बोले एसपी—इस प्रकरण पर एसपी दयाशंकर ने होमगार्ड जवानों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एसपी ने होमगार्ड जवानों से घरेलू काम कराने की बात से इंकार किया है। बताया कुछ जवानों का कमान एसपी की गोपनीय शाखा के लिए लिए कटता है।


0 comments: