thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, सचिव स्वास्थ्य, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी

पटना - वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य  लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन  रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रतिदिन गहन समीक्षा कर सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है और अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। हॉस्पिटल्स में क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है और लोगों को एडमिट होने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अगर दुर्भाग्यवश किसी सरकारी सेवक की मृत्यु हो जाती है और यदि उनके परिजन अनुकंपा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो उनके रिटायरमेंट की तिथि तक उनके परिवार को पूरा वेतन मिलेगा। इसे विशेष पारिवारिक पेंशन कहा जाएगा और उसके बाद पारिवारिक पेंशन भी मिलेगी। सरकार के स्तर से जो भी सहायता संभव है, वह दी जायेगी, इसके लिए सरकार लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,536 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 27,844 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 67.73 प्रतिशत है। 26 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 812 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 25 जुलाई एवं पूर्व के 1,380 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,011 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,70,560 है।
श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया की जांच की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है ताकि लोगों की डिमांड बेस्ड जाँच सुलभ तरीके से की जा सके। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रैपिड एंटीजन किट्स उपलब्ध कराये गये हंै और पी0एच0सी0 लेवल पर ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 06 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 825 वाहन जब्त किये गये हैं और 18 लाख 65 हजार 700 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 38 कांड दर्ज किये गये हैं और 40 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 22,143 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 05 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 12,152 व्यक्तियों से 06 लाख 07 हजार 600 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,20,210 व्यक्तियों से 60 लाख 10 हजार 500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव  दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त तक पूरे बिहार में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है, जिस पर काम जारी है। पौधारोपण कार्यक्रम का समापन बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी हम जिस गति से चल रहे हैं, उससे उम्मीद है कि इस लक्ष्य को हम प्राप्त कर लेंगे। अभी तक 66 लाख जीविका दीदियां इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं। जीविका दीदियां ये पौधा अपने घर-आंगन में लगा रही हैं जिसके कारण पौधों की सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी। अभी तक करीब 35 लाख जीविका दीदियों को पौधे दिये जा चुके हैं, जो उनके द्वारा लगाये जा चुके हैं।
श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि .षि वानिकी के तहत हमने बड़े पैमाने पर किसानों को भी जोड़ने की कोशिश की है। 20 हजार से ज्यादा किसान हमसे जुड़े हैं। अभी तक 12 लाख से ज्यादा पौधे किसानों ने .षि वानिकी के तहत अपने खेतों में लगाये हैं। हमारी कोशिश है कि इस आंकडें को 20 लाख तक पहुंचाया जाए। इस अभियान में .षि विभाग के कर्मी और जीविका दीदियां भी हमारे साथ लगी हैं। इस अभियान में हमने स्वंयसेवी संस्थाओं, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और केंद्रीय उपक्रमों को भी अपने साथ जोड़ा है। बिहार चैम्बर्स ऑफ कामर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, धार्मिक न्यास पर्षद और शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाओं द्वारा भी पौधारोपण किया जा रहा है। शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपने जिले के प्रभारियों के साथ बैठक कर पौधारोपण के कार्य में विशेष रुचि दिखाई है। इन सभी संस्थाओँ को विभाग सिर्फ पौधे उपलब्ध करा रहा है बाकी खर्च वे अपनी संस्था की ओर से कर रहे हैं। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार की हर पंचायत में एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही हर जिला मुख्यालय में भी कार्यक्रम होगा।
 दीपक कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर जू सफारी माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और राज्य सरकार इसे शीघ्र प्रारंभ करना चाहती है। विभाग की कोशिश है कि 15 अगस्त तक राजगीर जू सफारी की ओपनिंग हो जाय। इसे लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है। इसमें जानवरों के लिए 5 अलग-अलग तरह के बाड़े रहेंगे और दर्शक बसों के माध्यम से इसका लुत्फ उठा पायेंगे। इसके अलावा राजगीर में एक नेचर सफारी भी बन रहा है जिसका कार्य भी प्रगति पर है। राजगीर में वेणुवन के विस्तारीकरण का कार्य भी चल रहा है। इस बार नये सीजन में राजगीर अपने नये लुक में नजर आयेगा। राजगीर जू सफारी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के बाद बिहार का दूसरा जू होगा। इसके अलावा 110 एकड़ में एक जैव विविधता पार्क जमुई के माधोपुर में बन रहा है। यहां पर बच्चों के साथ ही प्र.ति प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रकार के वृक्षों का समावेश किया गया है। दर्शक यहां आईलैंड, तालाब और पेड़ पौधें का लुत्फ उठा सकेंगे। अररिया के रानीगंज के जैव विविधता पार्क में राज्य के दूसरे चिड़ियाघर स्थापित करने को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरु कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोसी का जलस्राव अभी 1 लाख 76 हजार 525 क्यूसेक है और राइजिंग ट्रेंड में है। गंडक नदी में 2 लाख 18 हजार क्यूसेक का डिस्चार्ज है और इसके जलस्तर में वृद्धि की प्रवृति है। पूर्वानुमान में नेपाल और बिहार प्रभाग में गंडक, बागमती एवं महानंदा नदी में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है, जिसके कारण जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है। ढेंग में बागमती नदी की अभी फॉलिंग प्रवृति है। हायाघाट में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बूढी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा शेष नदियों का जलस्तर स्थायी (स्टैटिक) है या फॉलिंग टेंडेंसी में है, कही कोई कठिनाई नहीं है। पूर्वानुमान में 28-29 और 29-30 को नेपाल की तरफ तथा बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 11 जिले के कुल 93 प्रखंडों की 765 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। सुपौल में 03, पूर्वी चम्पारण में 14, गोपालगंज में 09 और खगड़िया में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन सभी 29 राहत शिविरों में कुल 12,858 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि 703 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 3,28,357 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स के माध्यम से 1,67,005 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया। इस वर्ष अब तक बाढ़ से 8 लोगों की मृत्यु हुई है जिनमे दरभंगा के 04 और पश्चिमी चम्पारण के 04 लोग शामिल हैं। शनिवार (25 जुलाई) से प्रभावित लोगों के लिये हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूड पैकेट्स गिराये जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों को पॉलिथिन सीट्स भी उपलब्ध कराया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। 



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

टाटा स्टील के क्वार्टर नंबर ‘65’ स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन के लिए भी मुसीबत बन गया है। इस क्‍वार्टर को खाली कराने को लेकर डीसी सूरज कुमार से लेकर सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा तक निर्देश दे चुके हैं लेकिन इसमें रह रहा कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है।
कर्मचारी का नाम है पद्मुन कुमार, जो जिला सर्विलांस विभाग के भंडारपाल है। कोरोना जैसे महामारी में इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए इस तरह की मनमानी को जिला प्रशासन बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। दरअसल, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला सर्विलांस विभाग ने  कुछ ही दूरी पर खाली पड़ी टाटा स्टील के क्वार्टर नंबर 65 को कैंप कार्यालय बनाने का निर्णय लिया था।
सर्विलांस विभाग ने लिया था कैंप कार्यालय बनाने का निर्णय, अचानक कर्मचारी के नाम हुआ आवंटित
कुछ दिनों तक यह कर्यालय ठीक ठाक चला। लेकिन, उसके कुछ ही दिन के बाद पता चला कि यह क्वार्टर अब कार्यालय न रहकर पद्मुन कुमार के नाम से आवंटित हो चुका है। जिसका विरोध भी हुआ। लेकिन, उनकी बातों को नहीं सुुना गया। नतीजा हुआ कि कैंप कार्यालय बंद हो गया। अब जिला सर्विलांस विभाग में खूब भीड़ उमड़ रही है। रोजाना सैकड़ों लोग जांच कराने से लेकर रिपोर्ट लेने पहुंच रहे हैं। यहां सिर्फ दो ही कमरा है जिसमें पदाधिकारी, चिकित्सक, टेक्नीशियन व आने वाले संदिग्ध लोगों से खचाखच भरा रहता है। ऐसे में महामारी से निपटने की प्लानिंग क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी इंटक की 302वीं बैठक 30 जुलाई को होगी। यह जानकारी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगठन सचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने दी। सोमवार को जारी बयान में कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता
राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी करेंगे। कोरोना महामारी
के कारण इस बैठक को व्यक्तिगत न कर वर्चुअल रूप से जूम एप पर किया जाएगा।
सभी पदाधिकारी अपने अपने मोबाइल आदि से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे।
इंटक के संविधान के अनुसार वर्ष में दो या तीन बार बैठक करनी जरूरी होती
हैं। कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को इंटर की जूम मीटिंग के बारे में बता दिया गया है। जोकि 30 जुलाई को 1 बजे बजे शुरू होगी पांच छह घंटों तक
चलेगी। जगत राम ने सभी सदस्यों से आग्रह है कि बैठक में पूरा सहयोग करें और 12:30 बजे मीटिंग में शामिल हो जाएं। इसके अलावा 29 जुलाई को शाम चार से पांच बजे के बीच भी कार्यकारिणी मीटिंग में भी जुड़ें , सभी कार्यकर्ताओं के आईडी पासवर्ड का नंबर भी दे दिया गया है। जिसमें सूक्ष्म झंडा भी साथ है। एजेंडे के अनुसार इंटक के पूर्व महासचिव राजेंद्र प्रसाद के निधन पर शोक प्रस्ताव पास करना और भारत में मजदूरों, औद्योगिक
मजदूरों, समस्त कर्मचारियों, किसानों, छोटे व्यापारियों, उद्योगपतियों के ज्वलंत विषयों को लेकर चर्चा होगी। इंटक पूरे देश में अन्य संगठनों के साथ लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध लामबंद होकर संघर्ष करेगी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर दिहाती के  एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर संभाला अपना कार्यभार

जालंधर से (विशाल )


 जालंधर दिहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी माहल कोरोना वोरियल्स के तौर पर फ्रंट लाइन पर कार्य करते हुए 9 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब उन्होंने 18 दिनों के बाद फिर से अपनी ड्यूटी संभल ली है। नवजोत सिंह माहल का दफ्तर पहुंचने पर उनके साथी अफिसरों ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। जिनमे एसपी रवि कुमार , रविंदर पाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह बहिया समेत कई अन्य अधिकारी शामिल रहे, इसके बाद माहल ने एक मीटिंग कर के अपनी गैर हाजिरी के दौरान की पूरी स्थिति का जायजा लिया
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना पॉजिटिव केस आने के कारण बिजली दफ्तर बंद: बूटा मंडी

जालंधर से  (विशाल )

नकोदर रोड बूटा मंडी का   बिजली दफ्तर  कोरोना पॉजीटिव आने के कारण  बंद कर दिया गया। जिसमें उच्चाधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा दिया है। जिसमें लिखा है कि कोरोना का मरीज आने के कारण अगले आदेशों तक खप्तकार के साथ किसी भी तरह की डीलिंग नही की जाएगी। अगर किसी ने अपना लाईफ सार्टिफिकेट देने है,तो वह आने वाले आदेशों तक इस दफ्तर में हाजिर न हो
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वार्ड 76 के निवासियों ने समस्याओं को लेकर मेयर जगदीश राज राजा को दिया ज्ञापन

जालंधर से  (विशाल )

 वार्ड नंबर 76 के इलाका निवासी वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर जगदीश राज राजा को ज्ञापन दिया वार्ड नंबर 76 की समस्याओं पर इलाका के लोगों ने कहा कि न्यू गौतम नगर, माता संत कौर नगर में आज तक ना तो स्ट्रीट लाइटें लगी और ना ही गलियों का निर्माण हो सका। अंधेरे की वजह से आने जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें होती रहती हैं और आज तक माता संत कौर नगर और न्यू गौतम नगर का गलियों का निर्माण नहीं करवाया गया। इलाका निवासियों ने मेयर से मांग की कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं और गलियों का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर प्रभाकर वर्मा मनोज वर्मा राजकुमार गुप्ता रामनाथ दुर्गेश वर्मा नीरज ठाकुर रवि शर्मा दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के शिवालयों में लगा शिव भक्तों का  सैलाब

जालंधर से  (विशाल )

भगवान शिव को अति प्रिय सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के मंदिरों में बने शिवालय में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान शिव की पूजा करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की आमद मंदिरों में शुरू हो गई। उधर, सुबह से ही खिली धूप के बावजूद शिव भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी।इस दौरान शिव भक्तों ने बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, दूध, फल तथा फूलों के साथ भगवान शिव की पूजा की।  सावन माह में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत का फल वर्ष भर में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत के समान मिलता है। यही कारण है कि भगवान शिव का व्रत रखने के लिए शिव भक्तों को सावन महीने का इंतजार वर्ष भर रहता है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोमवर को जालंधर मे  44 नए कोरोना मामले आये सामने

जालंधर से  (विशाल)

शहर में कोरोना दिन प्रतिदिन पैर पसार रहा है। सोमवार को दिन चढ़ते ही 10 नए मामले सामने आए है। इसके पश्चात बाद दोपहर फिर से 34 मरीज मिले है। जिसके बाद आंकड़ा सोमवार का 44 हो गया है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

9 हिंदू लड़कियां #भोपाल में कल रात को 12:00 बजे एक #मुस्लिम ऑर्गेनाइजर बाबर खान की पार्टी में शराब और हुक्का की पार्टी कर रही थी मुझे समझ में नहीं आता कि अब मां बाप क्या इतने लापरवाह हो गए हैं कि उनकी #लड़की कर्फ्यू में भी रात12:0 बजे कहां जा रही है किसके साथ जा रही है नजर नहीं रखते !
अगर #ऐसी लडकिया आप मे से किसी घर मे हो तो #उन लड़कियों की वजह से उनकी माता पिता की बेज्जती होती है। ऐसी लड़कियों के लिए सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है बल्कि उनके लिए आरक्षण लागू किए हैं।
भोपाल से जिला रिपोर्टर की खास रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी अपडेट 27 जुलाई 2020 कानपुर नगर*
*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट*

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता में
 आगामी आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने व्यापरियों की मांग पर यह निर्णय लिया   कि 10 थाना क्षेत्रों में हुए  वृहद कन्टेनमेट  को आग्रामी  बकरीद व रक्षाबंधन के दृष्टिगत रखते हुए बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को सभी थाना  क्षेत्रों में समस्त प्रकार की बाजार ,दुकाने /मॉल खोलने का निर्णय लिया गया है । समस्त 10 थाना क्षेत्रों के अलावा  जनपद  कानपुर नगर के समस्त  बाजार  / मॉल बुधवार, बृहस्पतिवार तथा  शुक्रवार   को  खोलने का आदेश दिया है। जिनमे जिन क्षेत्रों में ज्यादा केस है उन क्षेत्रो में  कन्टेनमेट रहेगा। शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी । शुक्रवार तक  समस्त बाजार खोले जाने का निर्णय लिया गया है । दुकाने खोलने के साथ  सभी दुकानदारो को कोविड प्रोटोकॉल , सोशल डिस्टेंसिग, मास्क , सैनेटाइज का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। बैठक में डीआईजी/ एसएसपी डॉ0 प्रीतिंदर सिंह  ने कहा की कोविड के दृष्टिगत  जो व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है वो सभी की  भलाई के लिए है।आपको स्वयं से  ही मास्क , सोशल डिस्टेंसिग , साबुन से हाथ धोना आदि का पालन करना है अपने बच्चों तथा  बुजुर्गों की सुरक्षा जागरूक नागरिक के हाथ है इस लिए सभी को  कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। बैठक में उपयुक्त व्यापार कर  प्रशासन श्री सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता, एसपी ईस्ट  ,एसपी वेस्ट ,व्यपारी विनोद गुप्ता,उमंग अग्रवाल, आदि सभी क्षेत्रों के व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments







राजद नेत्री व पूर्व नाथनगर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती राबिया खातून जी मरीजों की हाल चाल पूछने रहमान क्लीनिक डॉ इमराना खातून के यहां तातारपुर भागलपुर पहुंची, मरीजों कि हौसला बढ़ाने के साथ साथ सबको जल्द ठीक होने की दुआ🤲 भी दी और मरीजों की सही इलाज के लिए डॉ. नर्स, से अपील की*
*_अल्लाह तमाम मरीजों को जल्द सेहत आता करे और इस  नेक कार्य के लिए अल्लाह बहन राबिया खातून जी की भी हर नेक तमन्ना पूरी करे_*

रिपोर्टर : शाहीद आलम 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेयरी फार्म से सुधरा है ग्रामीण क्षेत्रों के युवा और किसानों की आर्थिक स्थिति :- विधायक
मगध ब्यूरो: अजय कुमार पाण्डेय                              गया: ( बिहार )  युवा जदयू  प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने सोमवार को  गया जिला के वजीरगंज, नवादा जिला  के रजौली , वारसलीगंज , जमुई जिला  के जमुई, ,बांका जिला के घोरैया , मुंगेर जिला के जमालपुर विधानसभा कुल छः विधानसभा में जदयू वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गया , नवादा एवं नालंदा जिलों में बहुत  जल्द ही पहुचेगा पीने के लिए गंगा का जल। इस जिले के लोगों ने सपना में भी नहीं सोचा था की गंगा पानी नवादा, नालंदा ,गया में आएगा!  लेकिन सरकार ने गंगा का जल लाने का प्रक्रिया शुरू कर  दिया!  गया निर्माण कार्य चालू है! गया जिले के मानपुर भुसुंडा में आने वाले दिनों में  स्टेडियम का होगा निर्माण।  फल्गु नदी में सालों भर पानी मिलेगा! इसके लिए डैम्प का निर्माण के प्रक्रिया शुरू हो गया है, जिससे पिंड दानियो को स्वच्छ जल मिलेगा। गया में लक्ष्मण झूला का भी  होगा निर्माण। इन सबों के निर्माण से गया पर्यटक में तीर्थयात्रियों  को मनमोहक लगेगा!  जिससे आने वाले  तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्रो में अनेको कार्य किए है।जिस प्रकार से हर घर मे नल का जल पहुचाने  का कार्य किया है!  उसी प्रकार से  बिहार में कृषि कार्य के लिये बिजली  बिभाग में अलग फिटर  बैठाया जा रहा  है!  जिससे हर  खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। कृषि क्षेत्र में भी कौशल विकास मिशन के तहत अनेको प्रशिक्षण चलाया जा रहा है! जिससे युवा - युवती एवं किसान प्रशिक्षण  लेकर आत्मनिर्भर बन रहे  है। कृषि विश्वविद्यालय सबौर  से कौशल विकास योजाना के तहत चौदह हजार युवा, पांच हजार  युवतियो एवं एक लाख से अधिक किसान  भाइयों ने प्रशिक्षण  प्राप्त किया है। कृषि के क्षेत्र में मधुमखी पालन, गौ पालन, मछली पालन, भेड़ - बकरी  पालन , नर्सरी इत्यादी को प्रशिक्षित कर अनुदान देकर लोन दिया जा रहा है!  जिसको लेकर बिहार के  हजारों युवाओ ,युवतियों एवं किसानों भाइयों ने लेकर अपने - अपने परिवारों को जीविका चलाकर  सुख शान्ति से परिवार को निर्वहन कर रहे है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिंदुस्तान शिवसेना ने प्रदीप कुमार को शहरी सचिव किया नियुक्त

जालंधर से  (विशाल)

आज हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा प्रदीप कुमार को शहरी सचिव पद पर किया नियुक्त इस मौके पर जानकारी देते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने बताया कि हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजा जी के दिशा निर्देश पर जो पूरे पंजाब में सदस्य अभियान शुरू किया गया है उसी के चलते  आज यह नियुक्ति की गई है श्री भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही पंजाब के अलग-अलग जिलों में नियुक्तियां की जाएंगी उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान शिवसेना में शामिल होने वाले युवा को संगठन में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा
और इस मौके पर शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी टीम में आने वाले दिनों में नई और नियुक्तियां की  जाएंगी उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का एक ही उद्देश्य है नौजवानों को नशे से दूर रखा जाए और समाज में बुराइयों का नाश किया जाए इस मौके पर नवनियुक्त शहरी सचिव प्रदीप कुमार ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब अध्यक्ष अजय शर्मा ,पंजाब उपाध्यक्ष वनीत शर्मा ,शहरी अध्यक्ष विशाल कपिल, शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार, का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी संगठन की तरफ से मुझे दी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और संगठन की मजबूती के लिए शहरी टीम जल्द है युवाओं को शामिल किया जायगा
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top