जालंधर से (विशाल )
जालंधर दिहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी माहल कोरोना वोरियल्स के तौर पर फ्रंट लाइन पर कार्य करते हुए 9 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब उन्होंने 18 दिनों के बाद फिर से अपनी ड्यूटी संभल ली है। नवजोत सिंह माहल का दफ्तर पहुंचने पर उनके साथी अफिसरों ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। जिनमे एसपी रवि कुमार , रविंदर पाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह बहिया समेत कई अन्य अधिकारी शामिल रहे, इसके बाद माहल ने एक मीटिंग कर के अपनी गैर हाजिरी के दौरान की पूरी स्थिति का जायजा लिया



0 comments: