जालंधर से (विशाल )
वार्ड नंबर 76 के इलाका निवासी वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर जगदीश राज राजा को ज्ञापन दिया वार्ड नंबर 76 की समस्याओं पर इलाका के लोगों ने कहा कि न्यू गौतम नगर, माता संत कौर नगर में आज तक ना तो स्ट्रीट लाइटें लगी और ना ही गलियों का निर्माण हो सका। अंधेरे की वजह से आने जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें होती रहती हैं और आज तक माता संत कौर नगर और न्यू गौतम नगर का गलियों का निर्माण नहीं करवाया गया। इलाका निवासियों ने मेयर से मांग की कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं और गलियों का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर प्रभाकर वर्मा मनोज वर्मा राजकुमार गुप्ता रामनाथ दुर्गेश वर्मा नीरज ठाकुर रवि शर्मा दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे


0 comments: