जालंधर से (विशाल )
नकोदर रोड बूटा मंडी का बिजली दफ्तर कोरोना पॉजीटिव आने के कारण बंद कर दिया गया। जिसमें उच्चाधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा दिया है। जिसमें लिखा है कि कोरोना का मरीज आने के कारण अगले आदेशों तक खप्तकार के साथ किसी भी तरह की डीलिंग नही की जाएगी। अगर किसी ने अपना लाईफ सार्टिफिकेट देने है,तो वह आने वाले आदेशों तक इस दफ्तर में हाजिर न हो


0 comments: