जालंधर से (विशाल)
आज हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा प्रदीप कुमार को शहरी सचिव पद पर किया नियुक्त इस मौके पर जानकारी देते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने बताया कि हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजा जी के दिशा निर्देश पर जो पूरे पंजाब में सदस्य अभियान शुरू किया गया है उसी के चलते आज यह नियुक्ति की गई है श्री भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही पंजाब के अलग-अलग जिलों में नियुक्तियां की जाएंगी उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान शिवसेना में शामिल होने वाले युवा को संगठन में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा
और इस मौके पर शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी टीम में आने वाले दिनों में नई और नियुक्तियां की जाएंगी उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का एक ही उद्देश्य है नौजवानों को नशे से दूर रखा जाए और समाज में बुराइयों का नाश किया जाए इस मौके पर नवनियुक्त शहरी सचिव प्रदीप कुमार ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब अध्यक्ष अजय शर्मा ,पंजाब उपाध्यक्ष वनीत शर्मा ,शहरी अध्यक्ष विशाल कपिल, शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार, का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी संगठन की तरफ से मुझे दी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और संगठन की मजबूती के लिए शहरी टीम जल्द है युवाओं को शामिल किया जायगा


0 comments: