मगध ब्यूरो: अजय कुमार पाण्डेय गया: ( बिहार ) युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने सोमवार को गया जिला के वजीरगंज, नवादा जिला के रजौली , वारसलीगंज , जमुई जिला के जमुई, ,बांका जिला के घोरैया , मुंगेर जिला के जमालपुर विधानसभा कुल छः विधानसभा में जदयू वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गया , नवादा एवं नालंदा जिलों में बहुत जल्द ही पहुचेगा पीने के लिए गंगा का जल। इस जिले के लोगों ने सपना में भी नहीं सोचा था की गंगा पानी नवादा, नालंदा ,गया में आएगा! लेकिन सरकार ने गंगा का जल लाने का प्रक्रिया शुरू कर दिया! गया निर्माण कार्य चालू है! गया जिले के मानपुर भुसुंडा में आने वाले दिनों में स्टेडियम का होगा निर्माण। फल्गु नदी में सालों भर पानी मिलेगा! इसके लिए डैम्प का निर्माण के प्रक्रिया शुरू हो गया है, जिससे पिंड दानियो को स्वच्छ जल मिलेगा। गया में लक्ष्मण झूला का भी होगा निर्माण। इन सबों के निर्माण से गया पर्यटक में तीर्थयात्रियों को मनमोहक लगेगा! जिससे आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्रो में अनेको कार्य किए है।जिस प्रकार से हर घर मे नल का जल पहुचाने का कार्य किया है! उसी प्रकार से बिहार में कृषि कार्य के लिये बिजली बिभाग में अलग फिटर बैठाया जा रहा है! जिससे हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। कृषि क्षेत्र में भी कौशल विकास मिशन के तहत अनेको प्रशिक्षण चलाया जा रहा है! जिससे युवा - युवती एवं किसान प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे है। कृषि विश्वविद्यालय सबौर से कौशल विकास योजाना के तहत चौदह हजार युवा, पांच हजार युवतियो एवं एक लाख से अधिक किसान भाइयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कृषि के क्षेत्र में मधुमखी पालन, गौ पालन, मछली पालन, भेड़ - बकरी पालन , नर्सरी इत्यादी को प्रशिक्षित कर अनुदान देकर लोन दिया जा रहा है! जिसको लेकर बिहार के हजारों युवाओ ,युवतियों एवं किसानों भाइयों ने लेकर अपने - अपने परिवारों को जीविका चलाकर सुख शान्ति से परिवार को निर्वहन कर रहे है।




0 comments: