thumbnail

17 कैडेट्स बने अधिकारी, 17 वी पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन* *अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी,गया ओ.टी.ए,गया में १७वी पासिंगआउट परेड का आयोजन।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

17 कैडेट्स बने अधिकारी, 17 वी पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन*
*अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी,गया
ओ.टी.ए,गया में १७वी पासिंगआउट परेड का आयोजन।



z
धीरज गुप्ता गया से  की रिपोर्ट।


गया  अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया का ‘ड्रिल स्क्वायर’ पासिंग आउट परेड के अवसर पर पेशेवर सैन्य वैभव एवं आकर्षण से सराबोर था | १७वी पासिंग आउट परेड  में स्पेशल कमीशन ऑफिसर (एस.सी.ओ) - ४४ के १७ जेंटलमैन कैडेटो ने भारतीय सेना में ऑफिसर कमीशन हुए | टेक्नीकल इंट्री स्कीम (टी.ई.एस) - ३५  के ८१ कैडेट अपने प्रशिक्षण विंग से पास आउट हुए  हैं  टेक्नीकल इंट्री स्कीम - ४१ के ६९ जेंटलमैन कैडेट, अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों जैसे मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकनिकल इंजीनियरिंग, सिकंदाराबाद, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स इंजीनियरिंग, मऊ एवं कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री के अध्ययन के लिए गए हैं  जेंटलमैंन कैडेटो  ने अपने सुरुचिपूर्ण और समवेत ड्रिल से उपस्थित सैन्य एवं असैन्य गणमान्य दर्शको  को  रोमांचित किया !
लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम एवं बार दीक्षांत परेड के निरीक्षण अधिकारी थे  सैन्य वैभव से सुसज्जित घुड़सवारो की टुकड़ी के अनुरक्षण में निरीक्षण अधिकारी का परेड स्थल पर आगमन बग्घी से हुआ और उनकी आगवानी  मेजर जनरल बी.डी राय, वाय.एस.एम, डिप्टी कमांडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया ने किया |
परेड की शुरुआत कैडेट्स ने निरीक्षण अधिकारी को  ‘जनरल सैल्यूट’ देकर किया, तत्पश्चात  निरीक्षण अधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया और जेंटलमेन कैडेट्स के परेड ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए निरीक्षण अधिकारी को सलामी दी | सैनिक परंपरा का अनुसरण करते हुए तीन माइक्रोलाइट जहाजो ने ‘पासिंग आउट कोर्स’  के  ऊपर फ्लाई- पास्ट किया | निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट को पुरस्कृत किया गया है | ‘पास आउट’  होने वाले ‘स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स’ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु, अकादमी कैडेट एडजुटेंट बिपुल सिन्हा को रजत पदक प्रदान किया गया | गुरेज़ कंपनी को वसंत सत्र - २०२० के प्रशिक्षण काल में सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण प्रतिष्ठित ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ बैनर  प्रदान किया गया है | आज के परेड को संबोधित करते हुए जनरल श्रीवास्तव ने सेना के भावी अधिकारियों  को अपने निःस्वार्थ और गौरवमयी सेवा से देश और अकादमी को गौरवान्वित करने के लिए कहा है | कोविड -19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद, भारतीय सेना, हमेशा की तरह, इन चुनौतियों को स्वीकारा और सामाजिक दूरी बनाते हुए, अधिकारी कैडेटों के सैन्य प्रशिक्षण में आए व्यवधान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है जनरल श्रीवास्तव ने कमीशन होने वाले अधिकारियों  से सैन्य लोकाचार एवं सैन्य गुण अपनाने पर बल दिया गया है | जनरल श्रीवास्तव ने अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि वे अभिभावक सौभाग्यशाली होते हैं जिनकी संतान को देश की सेवा में सबसे प्रतिष्ठित सेना में अफसर बनकर देश की रक्षा करने का अवसर  मिलता है साथ ही नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि यूनिटों के लिए प्रस्थान करते समय अपने प्रियजनों एवं  स्वयं की सुरक्षा जरुर सुनिश्चित करें |
ओ.टी.ए. गया की स्थापना १८  जुलाई २०११ में आदर्श वाक्य शौर्य, ज्ञान, संकल्प  के साथ हुई है इस वर्त्तमान में यह अकादमी टेक्नीकल इंट्री स्कीम (टी.ई.एस) और स्पेशल कमीशन ऑफिसर (एस.सी.ओ ) का प्रशिक्षण देती है इसमें टी.ई.एस के प्रशिक्षु १०+२  की शिक्षा के बाद अकादमी में प्रवेश पाते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर सशस्त्र सेना का हिस्सा बनते हैं  टेक्नीकल इंट्री स्कीम में प्रवेश पाने वाले कैडेट एक साल का बुनयादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर अभियन्त्रिक प्रशिक्षण के लिए देश स्थित विभिन्न सैन्य अभियन्त्रिक संस्थान जाते हैं और तीन वर्षों का तकनीकी प्रशिक्षण पूरा कर वे कमीशन पाते हैं |
Read More»

thumbnail

आयुक्त मगध प्रमण्डल की अध्यक्षता में टिड्डियों के संभावित हमले से बचाव की तैयारियों पर आयोजित हुई बैठक।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त मगध प्रमण्डल की अध्यक्षता में टिड्डियों के संभावित हमले से बचाव की तैयारियों पर आयोजित हुई बैठक।



धीरज गुप्ता गया से ।

गया,आयुक्त, मगध प्रमण्डल,  असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में टिड्डियों के संभावित हमलों से बचाव को लेकर एलर्ट किये गये मगध प्रमण्डल के दो जिले गया एवं औरंगाबाद में टिड्डियों की निगरानी एवं नियंत्रण के लिये की गई तैयारियों पर समीक्षा बैठक आहूत किया गया है इस बैठक में संयुक्त निदेशक शष्य, मगध प्रमण्डल, गया  आभांषु सी॰ जैन, उप निदेशक, पौधा संरक्षण, मुकेश कुमार, उप निदेशक, रसायन, मिट्टी जाॅच, जीवकान्त झा, उप निदेशक, उद्यान,  राकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गया अशोक कुमार सिन्हा, कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर गया के प्रधान वैज्ञानिक डा॰ राजीव सिंह, पौधा संरक्षण निरीक्षक,गया संजय कुमार, पशुपालन विभाग के पशुचिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने भागीदारी की।
आयुक्त महोदय ने कहा कि टिड्डियों की निगरानी एवं नियंत्रण के लिये ऐसे क्षेत्र जहाॅ उनके हमले की संभावना ज्यादा है, उनको चिह्नित करना चाहिये एवं इन्हीं क्षेत्रों के किसानों को अच्छे से जागरुक करने के लिये प्रसार कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाय। क्योंकि टिड्डियाॅ हरी वनस्पतियों को खाकर नुकसान पहुॅचाती हैं इसलिये जहाॅ फसल लगी हो, जहाॅ सब्जियों की खेती हो रही है, उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाय। साथ ही टिड्डियाॅ बलुई इलाकों में प्रजनन कर अण्डे दे सकतीं हैं, इसलिये नदियों के किनारों एवं सूखी नदियों के क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी की आवश्यकता है, जिससे टिड्डियाॅ प्रजनन कर अण्डे नहीं देने पायें। उन्होंने गया जिला एवं औरंगाबाद जिले में टिड्डियों से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता रथों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया, ताकि काफी संख्या में लोग जागरूक हो सकें। उन्होने संयुक्त निदेशक को निदेश दिया कि गया जिले के दक्षिणी हिस्से में वन क्षेत्र हैं जहाॅ किसानों की संख्या भी कम है वन क्षेत्रों को टिड्डियों से नुकसान नहीं हो सके इसलिये वन विभाग के पदाधिकारियों से भी समन्वय बनाकर रखा जाय। उन्होनें टिड्डियों के नियंत्रण के लिये रसायनिक कीटनाषकों के छिड़काव के बाद मारे गये टिड्डियों को डिस्पोज करने के तरीकों एवं कीटनाशकों के छिड़काव से होने वाले बुरे प्रभावों से स्थानीय नागरिकों एवं पशुओं को बचाने के तरीकों पर विचार करने का निदेश दिया गया हैउप निदेशक, पौधा संरक्षण ने बताया कि टिड्डियों की निगरानी एवं नियंत्रण के लिये गया में 219 एवं औरंगाबाद में 82 ग्राम रक्षा दल गठित किये गये हैं, गया में 48 एवं औरंगाबाद में 12 स्थानों पर टिड्डियों के हमलों से बचाव एवं खेत में उनको उतरने से रोकने के लिये मॉक ड्रिल किये गये हैं। टिड्डियों के दल पर छिड़काव के लिये गया में 869 लीटर एवं औरंगाबाद में 700 लीटर अनुशंसित कीटनाशकों की उपलब्धता है। गया में 28 अग्निशमन वाहन, 25 ट्रैक्टर एवं 277 पावर स्प्रेयर को तथा औरंगाबाद में 20 अग्निशमन वाहन, 20 ट्रैक्टर एवं 2500 पावर स्प्रेयर को कीटनाशकों के छिड़काव के लिये चिन्हित किया गया है। *प्रमण्डल के सभी जिलों में टिड्डी निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।* गया में  संजय कुमार 9905666528, औरंगाबाद में मो॰ जावेद आलम 9308104048, जहानाबाद में सतेन्द्र कुमार 9470020919, नवादा में  अशोक कुमार 9576488000 एवं अरवल में  राजीव कुमार रजक 9123153552 नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया है। दिनांक 11.06.2020 को टिड्डी दल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है।आज के बैठक में बताया गया कि वर्ष 1993 मैं भी कम मात्रा में टिड्डियों का ग्रुप आया है। और इस वर्ष भी आने की संभावना है। आयुक्त  द्वारा बताया गया कि ताली बजाने एवं बर्तन बजाने से संबंधित क्षेत्र से चिड़ियों का झुंड भाग जाएगा, बल्कि दूसरे खेतों में वह जा सकता है। गया जिला का अधिकांश अंश जंगली क्षेत्र वन विभाग का पड़ता है। यदि टिड्डियों का झुंड खेतों से होकर जंगलों में चले जाएंगे तो वह जंगल को बर्बाद कर देंगे और इसके बचाव को लेकर सभी पदाधिकारी को माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा है। किसानों को टिड्डियों को मारने के लिये कितनी मात्रा में कैमिकल प्रयोग करना है, इसकी जानकारी सभी किसानों को दिया जाए। इसके उपरांत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। 
Read More»

thumbnail

आज शेरघाटी के एक निजी क्लीनिक मे ढोली गॉव खैरा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज शेरघाटी के एक निजी क्लीनिक मे ढोली गॉव खैरा
की रहने वाली शुशीला दास को परसव होने के समय अत्त्यधिक खून की कमी होने के कारण आज शेरघाटी के सामाजिक कार्यकर्त्ता आबीद ईमाम को किशोरी दास ने सुचना दी तो हमजापुर के रहने वाले निज़ामी खान को सुचना आबीद ईमाम के माध्यम से मिली तो तुरंत तैयार हो गए और आज अपना दूसरा रक्तदान दे कर हिन्दू मुस्लिम का भाई चरगा को कायम किया रक्तदान के बाद घर वालो ने ढेर सारी दुआ दी आबीद ईमाम ने बताया की हम खुद देते है जिससे लोगो को रक्तदान करने का ज्जबा हो शहर मे ज़ब भी ज़रूरत पडती है तो लोगो की सहायता के लिए तैयार रहता हु
Read More»

thumbnail

कटिहार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  कटिहार इकाई द्वारा

पूरे विश्व मे फैली कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी इस लोकडाउन के दौरान जरूरतमंद को भोजन की दिक्कत को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने 200 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया।
इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के विभाग सयोंजक सौरव यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद भारत मे लागू लोकडॉन के मद्देनजर रखते हुए सभी जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था कर रही है और जब तक लोकडॉन रहेगा जहा तक संभव रहेगा उनके भोजन का व्यवस्था करेगी। प्राप्त सूचना के अनुसार वार्ड नंबर-9 के बांध के आस पास में कुछ असहाय लोग रहते है जिन्हे किसी तरह का मदद नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर आज अभाविप के हम सभी कार्यकर्ता ने उन्हें एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया।
इसी क्रम में आज विद्यार्थी परिषद के द्वारा 200 पैकेट सूखा राशन जिसमे चावल, आलू, तेल, आटा, मशाला, सोयाबीन आदि जरूरत की सामग्री  तैयार कर गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो के बीच मे वितरण किया गया
बताते चले कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा लोकडॉन के दौरान सूखा राशन , पका हुआ भोजन , रक्तदान, सेनेटाइज़ व अन्य सेवा का कार्य कटिहार में विद्यार्थी परिषद के विभाग सयोंजक सौरव यादव के नेतृत्व में चल रहा है श्री यादव ने बताया कि आगे भी जब तक लोकडॉन होगा हमारी विद्यार्थी परिषद के टीम अलग अलग जगह पर जरूरतमंदों का मदद करेगी।इस मौके पर शानू यादव,नीरज शाह,प्रीतम पोद्दार,अभिषेक वर्मा, आंनद झा ऋषि राज, पवन मालाकार,प्रेम आर्या, भास्कर झा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट । 
Read More»

thumbnail

कटिहार मनिहारी हथियार के दम पर परवल नाउ शहीद लूट मनिहारी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार मनिहारी  हथियार के दम पर परवल नाउ शहीद लूट  मनिहारी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी




*। *बैजनाथपुर दियारा गंगा घाट से 2 नाव से किसान परवल लोड करके मनिहारी  बेचने के लिए ला रहे थे तभी बासुकी ठाकुर,सुमन कुँवर तथा उनके 7 सहयोगी आये और नाव से महिलाओ को जबरन उतार दिया और किसानो की पिटाई की तथा हथियार के दम पर सारा परवल नाव सहित लूट कर ले गए और साथ मे एक नाव के माँझी को भी ले गए,किसानो ने तुरंत मनिहारी थाना को सूचना दी,मनिहारी से डी एस पी,एम एस एच फाखरी,थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता तथा अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नवल किशोर सिंह सशत्र  बल के साथ नाव से घटनास्थल पहुंचे और किसानो के निसानदेही पर पीछा किया जिस क्रम मे अपराधी धुरियाही पंचायत के सामने दियारा छेत्र मे गंगा घाट पर नाव लगा कर भागने मे सफल रहे । पुलिस ने मांझी और परवल सहित दोनो नाव को बरामद कर लिया और मनिहारी ले आये*। *करीब 20 क्विंटल परवल जब्त करके जिम्मेनामा  पर किसानो को दे दिया*।

कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट। 
Read More»

thumbnail

आज कटिहार कोर्ट के ए डी जे अरुण कुमार के अंगरक्षक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज कटिहार कोर्ट के ए डी जे अरुण कुमार के अंगरक्षक
विकास कुमार का कोर्ट परिसर के पीछे शव मिला. विकास कुमार के सर में गोली लगी  है. यह हत्या है या आत्महत्या है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.  मौके पर  कटिहार के एसपी और तमाम पुलिस गण मौजूद थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  कटिहार भेज दिया गया है.
कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट.
Read More»

thumbnail

भोपाल इस्थित ईठखेडी में मदरसा बिरजीसिया का काम शुरू होगाया है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोपाल इस्थित ईठखेडी में मदरसा बिरजीसिया का काम शुरू होगाया है इसका नाम मरहूम बिरजिस ज़ुबैरी के नाम से रखा गया है जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी दीन के लिए वक्फ कर्दी थी और उन्होंने अपनी तालीम जैसे अदीब कामिल, अदीब फाजिल, अदीब माहिर ये सब कोर्स भोपाल की मशहूर शख्सियत तय्यबा जी मोती मस्जिद वाली के यहां से हासिल की थी और वह तय्यबा जी की खास शागिर्द मेसे एक थी ।
हाला की इतने बड़े मदरसा को बनाना आसान नहीं है लेकिन एक कहावत है जब सोच अच्छी होती है तब काम भी अच्छे होते है इस मदरसे में सिर्फ और सिर्फ छोटे बच्चे ही पड़ेंगे और बच्चे यही रहेंगे भी, असलमे इस मदरसे का खुलने का मकसद बस गरीब बच्चो को शिक्षा देना है यहां सभी गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और उनको घर, खाना, कपड़े और सारी ज़िन्दगी की जरूरत की चीज बिल्कुल निशुल्क दीजाएंगी जिनके घर में रहने,खाने कपड़े, और किसी तरह की कोई भी दिक्कत है उस घर के लोग अपने बच्चो का भविष्य बनाने के लिए यहां ला सकते है ।
और यहां कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी भी तरह से या किसी भी नाम से 1 रुपया भी नहीं देना होगा और उन बच्चो को अच्छी शिक्षा, अच्छा घर, अच्छा खाना, और कपड़ा हमेशा हमेशा मिलेगा जब तक वो यहां अपनी मर्ज़ी से रहना चाहते है तब तक । और उन गरीब बच्चो की तालीम होने के बाद ये मदरसा अच्छी से अच्छी जगह उनकी नोकरी की कोशिश भी करेगा ।
Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी अपडेट 12 जून 2020 कानपुर नगर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अपडेट 12 जून 2020 कानपुर नगर



*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 57 जिलों में जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है वहां के श्रमिक बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक , बालिकाओं को पढ़ने हेतु प्रोत्साहन राशि के तौर पर योजना  का लाभ  लगातार दिया जायेगा । इस  योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो भूमिहीन  , परिवार , जिनके  माता ,पिता दोनो की मृत्यु हो गई हो या पिता की मृत्यु हो गई हो  और जिस परिवार की मुखिया महिला हो उस श्रमिक परिवार को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा । योजना का लाभ पाने के लिए  बच्चे का  विद्यालय में पंजीयन होना आवश्यक है। ऐसे बालक को 1000 हजार रुपये तथा  बालिका को 1200 रुपये प्रतिमाह  6 माह से 18 वर्ष तक दिया जाएगा  । इन बच्चों को कक्षा  8,कक्षा9 तथा कक्षा 10   पास होने पर   6000 हजार रुपये वार्षिक दिया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि ऐसे परिवार को तत्काल चिन्हित करते हुए जिनके   राशन कार्ड नही बने  है उनके राशन कार्ड बनवाए जाये  इन परिवारों के आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड तथा परिवार में जो भी दिव्यांग हो उनका पेंशन योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं से ऐसे परिवारो को तत्काल चिंहित करते हुए लाभान्वित किया जाये। जनपद कानपुर नगर में यूनिसेफ द्वारा 8 बच्चों का चयन किया गया। जिनमें से  माननीय मुख्यमंत्री जी ने दो बच्चियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की ।लक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय रमेश तथा नैंसी पुत्री स्व0 सूरज यह दोनों बच्चे लुधवाखेडा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते है । मा0 मुख्यमंत्री जी ने  लक्ष्मी से पूछा कि आप किस कक्षा में पढ़ती है तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कक्षा 7 में पढ़ती है उन्होंने पूछा कि स्कूल रोज आती हो तो लक्ष्मी ने बताया कि रोज  स्कूल जाती हु। इस पर  मुख्यमंत्री जी ने कहा मेहनत से पढ़ाई करना और आगे बढ़ना है ।इस योजना के तहत बच्चों को हाई स्कूल में प्रवेश करते ही  पढ़ाई हेतु प्रोत्शाहन राशि के तौर पर ₹6000 प्रतिमाह मिलेगा और  अभी आपको 1200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने दूसरी बच्ची से  उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि  मेरा नाम नैंसी है । मुख्यमंत्री जी ने नैंसी से  पूछा की किस कक्षा में पढ़ती हो तो नैंसी ने बताया कि कक्षा 4 मे पढ़ती  हु । उन्होंने कहा कि स्कूल रोज जाती हो इस पर  नैंसी ने बोला हां रोज स्कूल जाते हैं। मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि पिताजी हैं तो नैंसी ने बताया कि  नहीं इस पर मुख्यमंत्री जी ने शोक प्रकट किया और उन्होंने ने कहा कि सरकार आपको 1200 रुपये प्रतिमाह दे रही है जिससे अच्छे कपड़े पहनना और मन लगाकर पढ़ाई करना । मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माता जी को परेशान तो नहीं करती हो उनके साथ रोटी बनाती हो इस पर नैंसी ने कहा नहीं  ।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेहनत से पढ़ाई करो और रोज स्कूल जाओ। जनपद कानपुर नगर में  वर्तमान में 8 बच्चों का चयन किया गया है  और बच्चों का चयन करने हेतु कार्य किया तेजी से चयन किया रहा है। वर्तमान में  पंकज  पुत्र स्वर्गीय सुमन देवनी पुरवा गीतांजलि पुत्री रंजीत बड़ा मंगलपुर, आशा पुत्री राम खेलावन बड़ा मंगलपुर दुर्गा देवी  पुत्री स्व0 रमेश बड़ा मंगलपुर अनीता  बड़ा मंगलपुर नैंसी  पुत्री अनीता  बड़ा मंगलपुर अर्जुन पुत्र स्व0 लक्ष्मण धरम खेडा , सेठ पुत्र श्री छोटेलाल निवासी देवनी पुरवा, का चयन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम0 बोबड़े, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा  यूनिसेफ से आर्शी , श्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद एसएचओ और बीजेपी नेता के बीच हॉटटोक और अभद्रता का मामला

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*Breaking Firozabad*

फ़िरोज़ाबाद एसएचओ और बीजेपी नेता के बीच हॉटटोक और अभद्रता का मामला
*

*मेयर नूतन राठौर ने एसएसपी फ़िरोज़ाबाद को लिखा पत्र*

*मेयर ने निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता का अपमान सरकारी सेवा नियमावली के विपरीत बताया*

*लाइनपार के प्रभारी निरीक्षक कमला शंकर के खिलाफ कार्यवाई को लिखा पत्र*

*मेयर ने बीजेपी नेता के अपमान पर अपने तेवर किये सख्त*



रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद 
Read More»

thumbnail

महापौर के बेटे समेत ​3 वकील कोरोना पॉजीटिव, प्रमिला पांडेय बोली न घबराएं*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महापौर के बेटे समेत ​3 वकील कोरोना पॉजीटिव, प्रमिला पांडेय बोली न घबराएं*



 *कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय के पुत्र समेत उनके दो और वकील मित्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इस खबर के आने के बाद अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा है. महापौर का पुत्र वर्तमान में मोतीझील स्थित गेस्ट हाउस में ही रहते हैं. महापौर ने भी आशंका जताई कि कचहरी से ही कोरोना का संक्रमण फैला है. उन्होंने कहा कि जो भी एहतियात होंगी बरती जाएंगी. महापौर ने किसी को भी न घबराने को कहा है. उधर अधिवक्ता संगठनों ने भी दस दिनों के लिए कचहरी को बंद करने की मांग की है.
कानपुर में कोरोना का अटैक जिस तरह से बढ़ रहा है, उसको लेकर हर कोई परेशान है. एक दिन पहले ही नगर​ निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव निकले थे. इसके बाद नगर निगम को सील करने के साथ दो दिन के बंद कर दिया गया है. नगर निगम के अफसर इस खबर से अभी उबरे भी नहीं थे कि अब महापौर के अधिवक्ता पुत्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी रिपोर्ट में पांच अन्य लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं.


तीन वकील निकले कोरोना पॉजीटिव
महापौर के पुत्र के अलावा दो और वकील कोरोना पॉजीटिव निकले हैं. इसमें बार एसोसिएशन संयुक्त मंत्री भी शामिल हैं. इसके अलावा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री और बीएनडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, उसके बाद से कई अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा है. क्योंकि इन तीनों का काफी लोगों के साथ मेलजोल था. अब सभी की कांटैक्ट हिस्ट्री के बारे में जाना जा रहा है.
महापौर बोली कचहरी से आया होगा संक्रमण, घबराने की जरूरत नहीं
इस मामले में महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि जब से उनके पुत्र का एक्सीडेंट हुआ था, तब से वह मोतीझील स्थित गेस्ट हाउस में ही रहता है. कचहरी से लोग उससे मिलने आते थे. संभव है कि उन्हीं में से किसी को संक्रमण हो, जिसकी वजह से उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित हो गया. उनका कहना है कि एक मामले को लेकर पिछले दिनों उनका पुत्र कचहरी भी गया था. इन सबके बीच महापौर ने धैर्य नहीं खोया. महापौर ने कहा कि कोरोना से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. महापौर ने विश्वास जताते कहा कि उनके पुत्र समेत सभी लोग जल्द स्वस्थ होंगे.
कचहरी को दस दिन बंद करने की मांग
कोरोना की दहशत के बीच बार और लॉयर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जिला जज को पत्र भेजकर 10 दिनों के लिए कचहरी बंद करने की मांग की है. बार के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिलदीप सचान और लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला और महामंत्री वीर बहादुर सिंह ने इसके पीछे उर्सला से कचहरी की निकटता को बताया है. इसके अलावा कचहरी में वकील के कोरोना संक्रमित होने का भी उदाहरण दिया है. इस मांगपत्र में सभी चेंबरों को सेनेटाइज करने की मांग की गई है
Read More»

thumbnail

मजार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने चढ़ाए चादर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मजार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने चढ़ाए चादर

पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।


 

पटना:पटना हाई कोर्ट दरगाह हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे। 
पटना हाई कोर्ट स्थित ऐतिहासिक हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे  पीर बाबा के मजार पर सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल बन गया है। लॉकडौन से अनलॉक के पहले जुमेरात को  सुबह से ही लोगों की भीड़  पटना हाई कोर्ट दरगाह हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर ईबादत एवं चादर चढ़ाये जाने की रश्म अदा की गई। सुबह से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।  दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ देख ऐसा लग रहा था कि बाबा पर आस्था व विश्वास करने वालों की भीड़ दिनोदिन बढ़ती जा रही है। सुबह समय जहां हिन्दु लोग मजार पर चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की वहीं मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने फातेहा पढ़ी।
Read More»

thumbnail

गरीबों दलितों पिछड़ों अति पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गरीबों दलितों पिछड़ों अति पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों



के एकमात्र नेता एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के 73वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुरसेला प्रखंड में सामूहिक भोज का आयोजन, माननीय विधायक श्री नीरज कुमार जी के द्वारा किया गया. जिनमें तमाम कुरसेला प्रखंड के ग्राम वासियों मिलकर एक साथ भोजन किए और माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन का  खुशियां बटोरी.
 कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट.
Read More»

thumbnail

The Global Hajj Community Unified in Purpose with Saudi Arabia

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

The Global Hajj Community Unified in Purpose with Saudi Arabia
.

In every disaster there is bound to be some benefit, COVID 19 extrapolated compassion from across all communities and it was dispersed amongst friends, neighbours, strangers and even adversaries, abundantly. The human tragedy and loss of life reflects the harsh realities that this pandemic has imposed upon every nation.

“The champions of Humanity in today’s times are the medical workers in the frontline who are caring for their community, risking their lives everyday as they put on a gown of protection and wear the familiar face mask; witnessing the realities and the difficulties of sick victims of Coronavirus, remaining positive, focused and applying treatment, saving whom they can, however many as they can, where ever they can, without discrimination. “No one knows the value of life better than the one trying to save life”
Stated by, Dr. Nafiu Hussaini, Associate Professor of Biomathematics, Bayero University, PhD Mathematics -­‐-­‐-­‐ Brunel University, Kano.

“Performing Hajj for Muslims is as dear as life, it is one of the five pillars upon which we stand and show our solidarity, an opportunity for Muslims around the world for a second chance at life, desperate to achieve absolution on the blessed day of Arafah. Today more than 50,000 Hajj professionals from across the globe are anxious, with millions of pilgrims in hope, all waiting for any news from Saudi Arabia, seeking guidance and instructions”.
Stated by, Syed Ahmed Abu Akif, former Director General Hajj of Pakistan, Islamabad

The prospect of there not being a Hajj this year, becomes a source of anguish for businesses bearing heavy losses, Hajj Missions unable to fulfil their responsibility to their pilgrims, and intending pilgrims unable to perform the pilgrimage.


Another side of this shared anguish and pain belongs to the tens of thousands of Saudi people, raised in the culture of welcoming pilgrims; a people famed for having organised the pilgrimage for more than 1400 years, a generation for the first time in their history plagued and combating a foreign virus in the holiest cities, having to tell Muslims around the world, please have patience, we are doing our best, we cannot risk anyone’s life and in need of your prayers as we pray for you also.

The COVID 19 pandemic has put a physical distance between us as human beings, two people together are a potential harm for each other, we no longer shake hands or embrace each other, rather we keep a two meter distance and wonder who did the other person meet today and where did he go. Saudi Arabia attempts to facilitate industry needs at the same speed, as they have done in the previous years, the best decisions are often  made  face-­‐-­‐-­‐to-­‐-­‐-­‐face,  thousands  of  important  meetings  are  usually  had  before  the largest annual mass gathering convenes, being reduced to virtual meetings online and applying remote working practices.

“The Saudi society, a proud nation, home of the Kaabah and the holiest and most beloved cities of Makkah and Madinah, have always embraced the millions of pilgrims from around the world; welcoming not only as hosts but as believers in the virtues shared by our noble prophet Muhammad Ibn Abdallah, may Allah’s peace and blessings be upon him”.
Stated by, Barr. Abdullahi Mukhtar Mohammad. MON, Former Chairman of the National Hajj Commission of Nigeria, Abuja.
The World Hajj and Umrah Care Foundation (WHUC Foundation) and Hajj People, join in understanding the challenges that Saudi Arabia faces in presenting the Hajj this year by contributing their expertise, developing a body of knowledge in conjunction with Hajj Missions, private sector, pandemic and health experts, pilgrims and other professionals.

As a result of this collaborative consultation “Hajj Under Pandemic Conditions” a White Paper was developed, exploring the feasibility of Hajj itself in the year 1441H, with the shared sentiment of, “where there is a will there is a way, Insha-­‐-­‐-­‐Allah”.

“From the moment the announcement of cessation of Umrah was made, a specialised team of 23 professionals formed to join the fight against the effects of COVID 19 by researching and developing solutions required to address the additional complexity introduced in Hajj management with the advent of airborne pathogens infusing its effects within the Hajj and Umrah Ecosystem”.
Stated by, Wassiem Al Zouabi, Chief Technology Officer at the WHUC Foundation, Dubai.

Saudi Arabia’s progress on effectively combating the Coronavirus has become a daily ritualised observation on social media across the world. As numbers of recoveries increase, excitement arises, as reported cases rise, despair settles. It is to this extent, which the international community is connected with the condition afflicting the holy city of Makkah and Madinah.

The most common question we are frequently being asked, as people search for answers in desperation and in frustration “Is Hajj going to happen?” When are we going to be informed of what we must do next?
Stated by, Ms. A Saad, Government Liaison Officer at the WHUC Foundation, Jeddah.

Learning from the genuine concerns shared with us, it became incumbent upon us to further our understanding of how pathogens impact mass gatherings and seek out facts  to determine the possibility, probability and feasibility of Hajj under pandemic conditions.




“Collectively inspired, our team of experts set upon developing the “Masked Hajj Doctrine” a comprehensive set of solutions for industry stakeholders, identifying the means to mitigate health risks that COVID 19 poses to pilgrims and organisers, modules to educate pilgrims and professionals on precautionary and preventative methods, models for forecasting and selecting eligible pilgrims able, willing and ready to perform Hajj under such conditions”.
Stated by, Mohsin Tutla, Chairman of the WHUC Foundation, London.


We were able to achieve our goals in producing viable solutions as our modest contribution in addressing critical challenges faced by Hajj Missions and private Hajj organisers, affecting their planning and preparation for a Hajj under pandemic conditions.

As organisers of the World Hajj and Umrah Convention, we have been convening professionals in the Hajj & Umrah industry from around the world, discussing best practice methods and solutions in Hajj management for the past 8 years, annually. Cherry picking the best talent to bring forward the best possible solutions for the benefit of the pilgrims and our colleagues in Saudi Arabia responsible for hosting the holy pilgrimages.

Our research findings have been shared with the Saudi Ministry of Hajj and Umrah as well as the offices of the Royal Commission for Makkah City and Holy Sites, for their considerations and other countries that participated in the survey and study. Unified in purpose to serve the ideals of the Muslim community, we hope our contributions add to the tremendous body of knowledge already developed by the Saudi authorities and institutions.
Reporter - Shahid Alam 
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top