*। *बैजनाथपुर दियारा गंगा घाट से 2 नाव से किसान परवल लोड करके मनिहारी बेचने के लिए ला रहे थे तभी बासुकी ठाकुर,सुमन कुँवर तथा उनके 7 सहयोगी आये और नाव से महिलाओ को जबरन उतार दिया और किसानो की पिटाई की तथा हथियार के दम पर सारा परवल नाव सहित लूट कर ले गए और साथ मे एक नाव के माँझी को भी ले गए,किसानो ने तुरंत मनिहारी थाना को सूचना दी,मनिहारी से डी एस पी,एम एस एच फाखरी,थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता तथा अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नवल किशोर सिंह सशत्र बल के साथ नाव से घटनास्थल पहुंचे और किसानो के निसानदेही पर पीछा किया जिस क्रम मे अपराधी धुरियाही पंचायत के सामने दियारा छेत्र मे गंगा घाट पर नाव लगा कर भागने मे सफल रहे । पुलिस ने मांझी और परवल सहित दोनो नाव को बरामद कर लिया और मनिहारी ले आये*। *करीब 20 क्विंटल परवल जब्त करके जिम्मेनामा पर किसानो को दे दिया*।
कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट।






0 comments: