*
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 57 जिलों में जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है वहां के श्रमिक बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक , बालिकाओं को पढ़ने हेतु प्रोत्साहन राशि के तौर पर योजना का लाभ लगातार दिया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो भूमिहीन , परिवार , जिनके माता ,पिता दोनो की मृत्यु हो गई हो या पिता की मृत्यु हो गई हो और जिस परिवार की मुखिया महिला हो उस श्रमिक परिवार को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा । योजना का लाभ पाने के लिए बच्चे का विद्यालय में पंजीयन होना आवश्यक है। ऐसे बालक को 1000 हजार रुपये तथा बालिका को 1200 रुपये प्रतिमाह 6 माह से 18 वर्ष तक दिया जाएगा । इन बच्चों को कक्षा 8,कक्षा9 तथा कक्षा 10 पास होने पर 6000 हजार रुपये वार्षिक दिया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि ऐसे परिवार को तत्काल चिन्हित करते हुए जिनके राशन कार्ड नही बने है उनके राशन कार्ड बनवाए जाये इन परिवारों के आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड तथा परिवार में जो भी दिव्यांग हो उनका पेंशन योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं से ऐसे परिवारो को तत्काल चिंहित करते हुए लाभान्वित किया जाये। जनपद कानपुर नगर में यूनिसेफ द्वारा 8 बच्चों का चयन किया गया। जिनमें से माननीय मुख्यमंत्री जी ने दो बच्चियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की ।लक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय रमेश तथा नैंसी पुत्री स्व0 सूरज यह दोनों बच्चे लुधवाखेडा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते है । मा0 मुख्यमंत्री जी ने लक्ष्मी से पूछा कि आप किस कक्षा में पढ़ती है तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कक्षा 7 में पढ़ती है उन्होंने पूछा कि स्कूल रोज आती हो तो लक्ष्मी ने बताया कि रोज स्कूल जाती हु। इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा मेहनत से पढ़ाई करना और आगे बढ़ना है ।इस योजना के तहत बच्चों को हाई स्कूल में प्रवेश करते ही पढ़ाई हेतु प्रोत्शाहन राशि के तौर पर ₹6000 प्रतिमाह मिलेगा और अभी आपको 1200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने दूसरी बच्ची से उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम नैंसी है । मुख्यमंत्री जी ने नैंसी से पूछा की किस कक्षा में पढ़ती हो तो नैंसी ने बताया कि कक्षा 4 मे पढ़ती हु । उन्होंने कहा कि स्कूल रोज जाती हो इस पर नैंसी ने बोला हां रोज स्कूल जाते हैं। मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि पिताजी हैं तो नैंसी ने बताया कि नहीं इस पर मुख्यमंत्री जी ने शोक प्रकट किया और उन्होंने ने कहा कि सरकार आपको 1200 रुपये प्रतिमाह दे रही है जिससे अच्छे कपड़े पहनना और मन लगाकर पढ़ाई करना । मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माता जी को परेशान तो नहीं करती हो उनके साथ रोटी बनाती हो इस पर नैंसी ने कहा नहीं ।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेहनत से पढ़ाई करो और रोज स्कूल जाओ। जनपद कानपुर नगर में वर्तमान में 8 बच्चों का चयन किया गया है और बच्चों का चयन करने हेतु कार्य किया तेजी से चयन किया रहा है। वर्तमान में पंकज पुत्र स्वर्गीय सुमन देवनी पुरवा गीतांजलि पुत्री रंजीत बड़ा मंगलपुर, आशा पुत्री राम खेलावन बड़ा मंगलपुर दुर्गा देवी पुत्री स्व0 रमेश बड़ा मंगलपुर अनीता बड़ा मंगलपुर नैंसी पुत्री अनीता बड़ा मंगलपुर अर्जुन पुत्र स्व0 लक्ष्मण धरम खेडा , सेठ पुत्र श्री छोटेलाल निवासी देवनी पुरवा, का चयन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम0 बोबड़े, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा यूनिसेफ से आर्शी , श्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





0 comments: