हाला की इतने बड़े मदरसा को बनाना आसान नहीं है लेकिन एक कहावत है जब सोच अच्छी होती है तब काम भी अच्छे होते है इस मदरसे में सिर्फ और सिर्फ छोटे बच्चे ही पड़ेंगे और बच्चे यही रहेंगे भी, असलमे इस मदरसे का खुलने का मकसद बस गरीब बच्चो को शिक्षा देना है यहां सभी गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और उनको घर, खाना, कपड़े और सारी ज़िन्दगी की जरूरत की चीज बिल्कुल निशुल्क दीजाएंगी जिनके घर में रहने,खाने कपड़े, और किसी तरह की कोई भी दिक्कत है उस घर के लोग अपने बच्चो का भविष्य बनाने के लिए यहां ला सकते है ।
और यहां कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी भी तरह से या किसी भी नाम से 1 रुपया भी नहीं देना होगा और उन बच्चो को अच्छी शिक्षा, अच्छा घर, अच्छा खाना, और कपड़ा हमेशा हमेशा मिलेगा जब तक वो यहां अपनी मर्ज़ी से रहना चाहते है तब तक । और उन गरीब बच्चो की तालीम होने के बाद ये मदरसा अच्छी से अच्छी जगह उनकी नोकरी की कोशिश भी करेगा ।

0 comments: