पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।
पटना:पटना हाई कोर्ट दरगाह हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे।
पटना हाई कोर्ट स्थित ऐतिहासिक हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे पीर बाबा के मजार पर सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल बन गया है। लॉकडौन से अनलॉक के पहले जुमेरात को सुबह से ही लोगों की भीड़ पटना हाई कोर्ट दरगाह हजरत सैयद गुलाम सफदर पीर मुरादशाह रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर ईबादत एवं चादर चढ़ाये जाने की रश्म अदा की गई। सुबह से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ देख ऐसा लग रहा था कि बाबा पर आस्था व विश्वास करने वालों की भीड़ दिनोदिन बढ़ती जा रही है। सुबह समय जहां हिन्दु लोग मजार पर चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की वहीं मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने फातेहा पढ़ी।




0 comments: