*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय के पुत्र समेत उनके दो और वकील मित्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इस खबर के आने के बाद अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा है. महापौर का पुत्र वर्तमान में मोतीझील स्थित गेस्ट हाउस में ही रहते हैं. महापौर ने भी आशंका जताई कि कचहरी से ही कोरोना का संक्रमण फैला है. उन्होंने कहा कि जो भी एहतियात होंगी बरती जाएंगी. महापौर ने किसी को भी न घबराने को कहा है. उधर अधिवक्ता संगठनों ने भी दस दिनों के लिए कचहरी को बंद करने की मांग की है.
कानपुर में कोरोना का अटैक जिस तरह से बढ़ रहा है, उसको लेकर हर कोई परेशान है. एक दिन पहले ही नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव निकले थे. इसके बाद नगर निगम को सील करने के साथ दो दिन के बंद कर दिया गया है. नगर निगम के अफसर इस खबर से अभी उबरे भी नहीं थे कि अब महापौर के अधिवक्ता पुत्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी रिपोर्ट में पांच अन्य लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं.
तीन वकील निकले कोरोना पॉजीटिव
महापौर के पुत्र के अलावा दो और वकील कोरोना पॉजीटिव निकले हैं. इसमें बार एसोसिएशन संयुक्त मंत्री भी शामिल हैं. इसके अलावा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री और बीएनडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, उसके बाद से कई अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा है. क्योंकि इन तीनों का काफी लोगों के साथ मेलजोल था. अब सभी की कांटैक्ट हिस्ट्री के बारे में जाना जा रहा है.
महापौर बोली कचहरी से आया होगा संक्रमण, घबराने की जरूरत नहीं
इस मामले में महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि जब से उनके पुत्र का एक्सीडेंट हुआ था, तब से वह मोतीझील स्थित गेस्ट हाउस में ही रहता है. कचहरी से लोग उससे मिलने आते थे. संभव है कि उन्हीं में से किसी को संक्रमण हो, जिसकी वजह से उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित हो गया. उनका कहना है कि एक मामले को लेकर पिछले दिनों उनका पुत्र कचहरी भी गया था. इन सबके बीच महापौर ने धैर्य नहीं खोया. महापौर ने कहा कि कोरोना से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. महापौर ने विश्वास जताते कहा कि उनके पुत्र समेत सभी लोग जल्द स्वस्थ होंगे.
कचहरी को दस दिन बंद करने की मांग
कोरोना की दहशत के बीच बार और लॉयर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जिला जज को पत्र भेजकर 10 दिनों के लिए कचहरी बंद करने की मांग की है. बार के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिलदीप सचान और लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला और महामंत्री वीर बहादुर सिंह ने इसके पीछे उर्सला से कचहरी की निकटता को बताया है. इसके अलावा कचहरी में वकील के कोरोना संक्रमित होने का भी उदाहरण दिया है. इस मांगपत्र में सभी चेंबरों को सेनेटाइज करने की मांग की गई है




0 comments: