इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि विश्वास करो ना इसे वैश्विक महामारी से लड़ रहा है हम घर में रहें सुरक्षित रहें यह संकल्प सबको लेना होगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा कटिहार द्वारा महादलित बस्ती में मस्त वितरण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। सचेतक
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग का हम सब पालन करें और हाथों को हमेशा साबुन से धोएं। सचेतक ने कहा कि युवा मोर्चा ने संक्रमित से बचने के लिए मास्क बांट कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने कहा कि युवा मोर्चा लॉक डाउन प्रारंभ से लेकर लगातार जरूरतमंद परिवारों के बीच सुखा एवं पका हुआ राशन के साथ-साथ घर घर सैनिटाइज एवं कोरोना संक्रमित से बचने एवं बचाने के लिए मासिक वितरण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने कहा मैं स्वयं एवं युवा मोर्चा की टीम घर में स्वयं मास्क तैयार घर घर घर बांटने का कार्य कर रही।
इस मौके पर उपस्थित भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव पासवान, जिला मंत्री कमलेश कुमार ,रिंकू यादव, अमित व बबलू गुप्ता ,अभिषेक कुमार, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने मास्क वितरण कर लोगों से मास्क पहनने का अपील किया। कटिहार से विमल कुमार के रिपोर्ट





































