*कानपुर नगर से अनुज तिवारी की रिपोर्ट ।
कानपुरजिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के बताया कि कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिग ही एक सोशल वैक्सीन है ,और लॉक डाउन के माध्यम से सरकार ने इसको सुनिश्चित करने का बढ़ा ही सराहनीय कार्य किया है, इसकी सघन मॉनेटरिंग सुनिश्चित कराने के लिए लगातार ड्रोन कैमरो तथा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मॉनेटरिंग की जा रही है।इसमे जो लोग लॉक डाउन को तोड़ रहे है ,जान बूझकर इसका उल्लंघन कर रहे है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने कहा कि जो लोग इसकी गम्भीता को अब भी समझने को तैयार नही है ।निश्चित ही वह लोग अपने लिए भी समस्या खड़ी कर रहे है और दूसरे के लिए भी ।यह बहुत ही संवेदनशील समय ,संकट समय है , महामारी का समय है । जो भी चिकित्सा के विषय में निर्देश आए हैं सभी को इसका पालन करना चाहिए। लॉक डायन को सफल बनाएं ,घरों से बाहर न निकले , स्वच्छता सफाई पर जोड़ दें , जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करें । स्वयं स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे ।लगातार ड्रोन कैमरा तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है । नगर के हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों मे लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जनपद के निम्न क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई ,चकेरी के जाजमऊ, शिवकटरा, नौबस्ता, मछरिया ,जूही, बाबू पुरवा, अनवरगंज, बजरिया ,कर्नलगंज कोतवाली, अनवरगंज, बाबू पुरवा, कर्नलगंज, कोतवाली तथा रेल बाजार के हॉट स्पॉट तथा अन्य क्षेत्रों ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।




0 comments: