जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।
जिला सिरमौर के सराहां अस्पताल के भवन में कोविड हेल्थ सेंटर खोले जाने को मानवीय दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है अस्पताल में कोविड संक्रमितों को एहतियातन अलग भवन में रखा जा रहा है
यह विचार उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने गत दिवस पांवटा साहिब में कोरोना सक्रमित पाए गए मां-बेटी को सराहां में स्थापित कोविड-19 हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किए जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा आपति दर्ज करने के उपरान्त आज इस सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि सराहां सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों को एहतियातन अलग भवन में रखा गया है और अन्य बिमारियों से सम्बंधित मरीजों का इलाज अस्पताल के अलग भवन में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सराहां अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमित रोगियों की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है इसलिए चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है इसलिए इसे केवल मानवता की दृष्टि से देखें और अफवाहों से बचें, जो लोग इस मामले में बिना जानकारी व बिना तथ्यों के भय पैदा करने की कोशिश करते पाए गए उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए किसी सूचना को बिना जानकारी के सार्वजनिक न करें।


0 comments: