thumbnail

नंदा स्टील फर्नीचर के गोदाम में भयंकर आग, आग लगने के कारण जबरदस्त धमाका… जालंधर (विशाल ) थाना नंबर चार के अंतर्गत पड़ते नकोदर रोड स्थित शास्त्री नगर के नंदा स्टील में भीषण आग लगने की सूचना है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की भारी मशक्कत कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग लगने का कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है, बताया जा रहा है कि आग इतनी जबरदस्त रूप धारण कर चुकी आसपास के लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। आग दौरान फर्नीचर गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट होने की भी सूचना है उधर घटनास्थल पर पहुंची थाना नंबर 4 की पुलिस भीड़ हटाने में लगी है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नंदा स्टील फर्नीचर के गोदाम में भयंकर आग, आग लगने के कारण जबरदस्त धमाका…

जालंधर (विशाल ) थाना नंबर चार के अंतर्गत पड़ते नकोदर रोड स्थित शास्त्री नगर के नंदा स्टील में भीषण आग लगने की सूचना है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की भारी मशक्कत कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग  लगने का कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है, बताया जा रहा है कि आग इतनी जबरदस्त रूप धारण कर चुकी आसपास के लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। आग दौरान फर्नीचर गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट होने की भी सूचना है उधर घटनास्थल पर पहुंची थाना नंबर 4 की पुलिस भीड़ हटाने में लगी है।


Read More»

thumbnail

सार्वजनिक स्थलों पर पान, गुटखा थूकने पर पाबंदी जालंधर (विशाल )जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर शर्मा ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम सुनिश्चत करने के लिए पान, पान मसाला और तंबाकू खाकर इधर-उधर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी पाबंदी लगा दी है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सार्वजनिक स्थलों पर पान, गुटखा थूकने पर पाबंदी

जालंधर (विशाल )जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर शर्मा ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम सुनिश्चत करने के लिए पान, पान मसाला और तंबाकू खाकर इधर-उधर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी पाबंदी लगा दी है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Read More»

thumbnail

जालंधर में छह नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, जालंधर (विशाल ) शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से कस रहा है। वीरवार को जिले में छह नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ अब जिले में मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डाॅ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का 56 साल पति पाजिटिव पाया गया है। वह पिछले माह दुबई से आया था। वहीं मिट्ठा बाजार में पाजिटिव आए कांग्रेसी नेता के संपर्क में आने वाले किला मोहल्ला के 40 साल के व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बस्ती शेख में 59 साल के बुजुर्ग, राजा गार्डन से 32 साल की महिला, पुरानी सब्जी मंडी से 42 साल की महिला और शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का इलाज करने वाले तलवाड़ अस्पताल की 30 साल की सफाई कर्मी को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। ताजा मामले सामने आने के बाद शहर के किला मोहल्ला और बस्तीयात क्षेत्र में दहशत फैल गई है इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 31 हो गई है इसमें दो की मौत हो चुकी है और चार ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। एक महिला का ईलाज सीएमसी अस्पताल लुधियाना में चल रहा है। शेष मरीज सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती हैं।कर्फ्यू के सुरक्षा चक्र को तोड़ जालंधर से हिमाचल पहुंचे दो युवाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल का और दूसरा चंबा जिले के सिहुंता से है। दोनों जालंधर में नौकरी करते हैं। इधर, जालंधर में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि दूसरी ओर रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से किए गए टेस्ट में एक डॉक्टर सहित दो महिलाएं संदिग्ध पाई गए हैं। हिमाचल के मामले में नौ अप्रैल को दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ घर रह रहे है। इनमें से एक चंबा जिले के युवक को थुलेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद युवक का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव निकला। वहीं, जवाली का युवक किसी तरह घर पहुंच गया था और उसने स्थानीय प्रशासन को आने की जानकारी नहीं दी। स्थानीय ग्रामीणों ने उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद प्रशासन ने मंगलवार को उसके सैंपल लिए। बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन युवकों के साथ आए तीसरे युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में  छह नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि,

जालंधर (विशाल  ) शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से कस रहा है। वीरवार को जिले में छह नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ अब जिले में मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डाॅ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का 56 साल पति पाजिटिव पाया गया है। वह पिछले माह दुबई से आया था। वहीं मिट्ठा बाजार में पाजिटिव आए कांग्रेसी नेता के संपर्क में आने वाले किला मोहल्ला के 40 साल के व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बस्ती शेख में 59 साल के बुजुर्ग, राजा गार्डन से 32 साल की महिला, पुरानी सब्जी मंडी से 42 साल की महिला और शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का इलाज करने वाले तलवाड़ अस्पताल की 30 साल की सफाई कर्मी को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। ताजा मामले सामने आने के बाद शहर के किला मोहल्ला और बस्तीयात क्षेत्र में दहशत फैल गई है इसी  के साथ जिले में मरीजों की संख्या 31 हो गई है इसमें दो की मौत हो चुकी है और चार ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। एक महिला का ईलाज सीएमसी अस्पताल लुधियाना में चल रहा है। शेष मरीज सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती हैं।कर्फ्यू के सुरक्षा चक्र को तोड़ जालंधर से हिमाचल पहुंचे दो युवाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल का और दूसरा चंबा जिले के सिहुंता से है। दोनों जालंधर में नौकरी करते हैं। इधर, जालंधर में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि दूसरी ओर रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से किए गए टेस्ट में एक डॉक्टर सहित दो महिलाएं संदिग्ध पाई गए हैं। हिमाचल के मामले में नौ अप्रैल को दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ घर रह रहे है। इनमें से एक चंबा जिले के युवक को थुलेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद युवक का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव निकला। वहीं, जवाली का युवक किसी तरह घर पहुंच गया था और उसने स्थानीय प्रशासन को आने की जानकारी नहीं दी। स्थानीय ग्रामीणों ने उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद प्रशासन ने मंगलवार को उसके सैंपल लिए। बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन युवकों के साथ आए तीसरे युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Read More»

thumbnail

*एक मार्च के बाद आपके घर कोई बाहर से आए तो उसकी स्क्रीनिंग करावे या सुचना दे, कोरोना वायरस को लेकर डोर टू डोर किए जा रहे स्क्रीनिंग का जिलाधिकारी ने लिया जायजा* रिपोर्ट गया गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा गया नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के रंग बहादुर रोड, शहीद रोड, गंगा महल मोड़ के इलाके के घरों के सभी सदस्यों का पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर कोरोना वायरस को लेकर की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया गया है। भ्रमण के दौरान टीम लीडर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 3 टीम बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम में 2 सदस्य हैं सभी सदस्य घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। एक टीम प्रत्येक दिन लगभग 100 घरों का स्क्रीनिंग करता है। जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 14 में सभी घरों में हो रहे स्क्रीनिंग को देखा वहां उपस्थित डॉक्टर की टीम द्वारा घर के मुखिया से पूछा जा रहा था कि आपके घर में कितने सदस्य हैं, आपके घर का कोई सदस्य जो अन्य राज्य या विदेश में रहते हो और यदि विदेश या अन्य राज्य में रहते हैं तो क्या वह 1 मार्च के बाद गया में आए हैं? यदि वह गया में आए हैं तो उनका स्क्रीनिंग या जांच कहीं हुई है या नहीं? फिलहाल आपके परिवार के किसी सदस्य को सर्दी,खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत है या नहीं? ये सभी बातें प्रत्येक घर के सदस्यों से पूछना है एवं घर के मुखिया से उस प्रतिवेदन पर मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर भी लेना है। यदि आपके किसी परिवार के सदस्य को कोई बुखार या सिमटम है तो उसे सी.ओ.बी फॉर्म 3 में घर के मुखिया एवं सदस्य का नाम लिखा जाएगा एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित घर के सभी मुखिया को निर्देश दिया कि यदि आपके परिवार के कोई सदस्य कहीं बाहर अन्य जिला या अन्य राज्य या विदेश से आए हों,तो उनका सही जानकारी अवश्य दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग करायी जा सके और यदि बाद में यह पता चलता है कि संबंधित परिवार के मुखिया द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी है और उनके परिवार के किसी सदस्य में कोई सिम्टम्स पाया जाता है तो संबंधित परिवार के मुखिया कार्रवाई के पात्र होंगे।इस निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्त्ता श्री के एम अशोक,सिविल सर्जन वीके सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एक मार्च के बाद आपके घर कोई बाहर से आए तो उसकी स्क्रीनिंग करावे या सुचना दे, कोरोना वायरस को लेकर डोर टू डोर किए जा रहे स्क्रीनिंग का जिलाधिकारी ने लिया जायजा*
रिपोर्ट गया
गया  जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा गया नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के रंग बहादुर रोड, शहीद रोड, गंगा महल मोड़ के इलाके के घरों के सभी सदस्यों का पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर कोरोना वायरस को लेकर की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया गया है। भ्रमण के दौरान टीम लीडर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 3 टीम बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम में 2 सदस्य हैं सभी सदस्य घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। एक टीम प्रत्येक दिन लगभग 100 घरों का स्क्रीनिंग करता है। जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 14 में सभी घरों में हो रहे स्क्रीनिंग को देखा वहां उपस्थित डॉक्टर की टीम द्वारा घर के मुखिया से पूछा जा रहा था कि आपके घर में कितने सदस्य हैं, आपके घर का कोई सदस्य जो अन्य राज्य या विदेश में रहते हो और यदि विदेश या अन्य राज्य में रहते हैं तो क्या वह 1 मार्च के बाद गया में आए हैं? यदि वह गया में आए हैं तो उनका स्क्रीनिंग या जांच कहीं हुई है या नहीं? फिलहाल आपके परिवार के किसी सदस्य को सर्दी,खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत है या नहीं? ये सभी बातें प्रत्येक घर के सदस्यों से पूछना है एवं घर के मुखिया से उस प्रतिवेदन पर मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर भी लेना है। यदि आपके किसी परिवार के सदस्य को कोई बुखार या सिमटम है तो उसे सी.ओ.बी फॉर्म 3 में घर के मुखिया एवं सदस्य का नाम लिखा जाएगा एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित घर के सभी मुखिया को निर्देश दिया कि यदि आपके परिवार के कोई सदस्य कहीं बाहर अन्य जिला या अन्य राज्य या विदेश से आए हों,तो उनका सही जानकारी अवश्य दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग करायी जा सके और यदि बाद में यह पता चलता है कि संबंधित परिवार के मुखिया द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी है और उनके परिवार के किसी सदस्य में कोई सिम्टम्स पाया जाता है तो संबंधित परिवार के मुखिया कार्रवाई के पात्र होंगे।इस निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्त्ता श्री के एम अशोक,सिविल सर्जन वीके सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

*20 अप्रैल से नल जल और पाइप बिछाने का कार्यक्रम चालू किया जाए,* *नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश* रिपोर्ट गया गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला अंतर्गत नल जल योजना के कांट्रेक्टर एवं कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजना में रुके हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें।यदि कोई सामग्री बाहर से मंगाना है तो मंगवा ले क्योंकि मालवाहक गाड़ियों को सरकार द्वारा छूट दी गई है, उन्हें कहीं रोका नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अभी तक बोरिंग नहीं हुई है, संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर बोरिंग करा लें और जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा,सिंचाई प्रमंडल,आरडब्ल्यूडी, आरसीडी,जल जीवन हरियाली इन सभी विभागों/योजनाओं के कार्य 20 अप्रैल के पश्चात चालू कर दिए जाएंगे। यदि अन्य जगहों के मजदुर नहीं मिलते हैं तो संबंधित पंचायत के मजदूर से ही कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है, आप बोरिंग करा ले,जहां पाइप पहले से आ कर रखा हो वहां पाइप लाइन बिछाएं एवं जिस क्षेत्र में सामग्री आया हो वहां ढलाई का कार्य भी करा लें और ऐसी उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद नए गाइडलाइंस जारी होने के बाद सामग्री आना प्रारम्भ हो सकता है फिलहाल जो सामग्री उपलब्ध है उसी से काम प्रारंभ कराएं जाए, उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी में मई महीने में आम लोगों को पानी का लाभ मिले,ऐसी व्यवस्था करें जिससे कम से कम सभी पंचायतों में बोरिंग से पानी चालू करा दें और उसके बाद पाइपलाइन घर-घर तक बिछाए एवं कई कांट्रेक्टर ने बताया कि उनके वाहन को रोका जा रहा है। जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एक चिट्ठी निकालने का निर्देश दिया जिसमें नल जल योजना के तहत प्रयोग में लाने वाले वाहनों को नहीं रोके जाने के संबंध में हो और यह चिट्ठी सभी कांट्रेक्टर को उपलब्ध कराया जाए और जहां भी पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रोका जाता है तो संबंधित कागजात दिखा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है जिसमें अभिलेख संधारण,मैटेरियल टेस्टिंग, बोरिंग के लिए मोटर लगाना,घर-घर पानी का कनेक्शन कराना इत्यादि काम बिना किसी परेशानी के संपन्न होगा एवं जिलाधिकारी ने कहा कि मई महीने से किसी व्यक्ति द्वारा यह शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि संबंधित गांव में पानी नहीं है और अभी से ही लगकर जिस पंचायत या जिस गांव में जहाँ भी नल जल की समस्या है, वहाँ कार्य पूर्ण करा दें और उसके बाद यदि शिकायत मिलेगी तो संबंधित वार्ड सदस्य से लेकर कांट्रेक्टर तक एवं पीएचइडी के संबंधित कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी। जिस एजेंसी को जो पंचायत दिया गया है, उस पंचायत के खराब चापाकल की मरम्मति करा दें और साथ ही उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य किया जाएगा, उस क्षेत्र में काम कर रहे सभी मजदूरों के लिए मास्क उपलब्ध रखेंगे साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध रखेंगे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*20 अप्रैल से नल जल और पाइप बिछाने का कार्यक्रम चालू किया जाए,*
*नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश*
रिपोर्ट गया
गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला अंतर्गत नल जल योजना के कांट्रेक्टर एवं कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजना में रुके हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें।यदि कोई सामग्री बाहर से मंगाना है तो मंगवा ले क्योंकि मालवाहक गाड़ियों को सरकार द्वारा छूट दी गई है, उन्हें कहीं रोका नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अभी तक बोरिंग नहीं हुई है, संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर बोरिंग करा लें और  जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा,सिंचाई प्रमंडल,आरडब्ल्यूडी, आरसीडी,जल जीवन हरियाली इन सभी विभागों/योजनाओं के कार्य 20 अप्रैल के पश्चात चालू कर दिए जाएंगे।  यदि अन्य जगहों के मजदुर नहीं मिलते हैं तो संबंधित पंचायत के मजदूर से ही कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है, आप बोरिंग करा ले,जहां पाइप पहले से आ कर रखा हो वहां पाइप लाइन बिछाएं एवं जिस क्षेत्र में सामग्री आया हो वहां ढलाई का कार्य भी करा लें और ऐसी उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद नए गाइडलाइंस जारी होने के बाद सामग्री आना प्रारम्भ हो सकता है फिलहाल जो सामग्री उपलब्ध है उसी से काम प्रारंभ कराएं जाए, उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी में मई महीने में आम लोगों को पानी का लाभ मिले,ऐसी व्यवस्था करें जिससे कम से कम सभी पंचायतों में बोरिंग से पानी चालू करा दें और उसके बाद पाइपलाइन घर-घर तक बिछाए एवं कई कांट्रेक्टर ने बताया कि उनके वाहन को रोका जा रहा है। जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एक चिट्ठी निकालने का निर्देश दिया जिसमें नल जल योजना के तहत प्रयोग में लाने वाले वाहनों को नहीं रोके जाने के संबंध में हो और यह चिट्ठी सभी कांट्रेक्टर को उपलब्ध कराया जाए और जहां भी पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रोका जाता है तो संबंधित कागजात दिखा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है जिसमें अभिलेख संधारण,मैटेरियल टेस्टिंग, बोरिंग के लिए मोटर लगाना,घर-घर पानी का कनेक्शन कराना इत्यादि काम बिना किसी परेशानी के संपन्न होगा एवं जिलाधिकारी ने कहा कि मई महीने से किसी व्यक्ति द्वारा यह शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि संबंधित गांव में पानी नहीं है और अभी से ही लगकर जिस पंचायत या जिस गांव में जहाँ भी नल जल की समस्या है, वहाँ कार्य पूर्ण करा दें और उसके बाद यदि शिकायत मिलेगी तो संबंधित वार्ड सदस्य से लेकर कांट्रेक्टर तक एवं पीएचइडी के संबंधित कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी। जिस एजेंसी को जो पंचायत दिया गया है, उस पंचायत के खराब चापाकल की मरम्मति करा दें और  साथ ही उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य किया जाएगा, उस क्षेत्र में काम कर रहे सभी मजदूरों के लिए मास्क उपलब्ध रखेंगे साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध रखेंगे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

*नगर निगम क्षेत्र मे राशन कार्ड बनाने मे धांधली, दिव्यांग और गरिब का राशन कार्ड केसे बनेगी प्रशासन बताए* गया मे सभी गरिब भुखा न रहे इसके लिए जिला प्रशासन पुरी दिन रात लगी हुई है, लेकिन गया जन वितरण प्रणाली के इस समय बहुत ही बढी धाधली चल रही है जो गरिब के पास आनलाइन करने , ऐफिडीफट करने के लिए रुपये नही है उनका राशन कार्ड नही बनाया जा रहा है जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद में कुछ पार्षद के लोगों को दिव्यांग प्रतिनिधि है उनके द्वारा बनाया जा रहा है *लेकिन एक अनाथ दिव्यांग पत्रकार का चार साल से जन वितरण प्रणाली के कंट्रोल ने उसका कार्ड रख लिया, जीसकी शिकायत एसडीयो को उस समय किया लेकिन आज तक कार्ड नही दिया गया,* लेकिन उसके द्वारा जमा भी लिया गया और बन भी गया और वह बिहार सरकार का जन वितरण प्रणाली भी चलाते हैं सुत्र बताते हैं कैसे और गरिब, अनाथ, दिव्यांग का बिपिएल कब तक मिलेगा बिहार सरकार और गया जिला प्रशासन से गया के दिव्यांग और जनता पुछ रही है.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नगर निगम क्षेत्र मे राशन कार्ड बनाने मे धांधली, दिव्यांग और गरिब का राशन कार्ड केसे बनेगी प्रशासन बताए*

गया मे सभी गरिब भुखा न रहे इसके लिए जिला प्रशासन पुरी दिन रात लगी हुई है, लेकिन गया जन वितरण प्रणाली के इस समय बहुत ही बढी धाधली चल रही है जो गरिब के पास आनलाइन करने , ऐफिडीफट करने के लिए रुपये नही है उनका राशन कार्ड नही बनाया जा रहा है जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद में कुछ पार्षद के लोगों को दिव्यांग प्रतिनिधि है उनके द्वारा बनाया जा रहा है *लेकिन एक अनाथ दिव्यांग पत्रकार का चार साल से जन वितरण प्रणाली के कंट्रोल ने उसका कार्ड रख लिया, जीसकी शिकायत एसडीयो को उस समय किया लेकिन आज तक कार्ड नही दिया गया,* लेकिन उसके द्वारा जमा भी लिया गया और बन भी गया और वह बिहार सरकार का जन वितरण प्रणाली भी चलाते हैं सुत्र बताते हैं कैसे और गरिब, अनाथ, दिव्यांग का बिपिएल कब तक मिलेगा बिहार सरकार और गया जिला प्रशासन से गया के दिव्यांग और जनता पुछ रही है.



Read More»

thumbnail

*जन वितरण प्रणाली दुकानों को समय पर खुलवायें एवं कीमत और तौल पर निगरानी रखे प्रषासन-डाॅ॰ प्रेम कुमार* (दिनांक 16.04.2020) डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में उप विकास आयुक्त, गया श्री किषोरी चैधरी, गया सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, गया श्री सतेन्द्र प्रसाद, जिला आपूर्ती पदाधिकारी, गया श्री नन्द किषोर रविदास, एस॰एफ॰सी॰ के पदाधिकारियों के साथ जिलें में राषन कार्ड की स्थिति, अनाज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा किया। अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर गया ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से कोरोना महामारी से राहत के लिये चालू की गई प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अन्तर्गत कार्ड के प्रति यूनिट पर 05 किलो चावल वितरित किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत 01 किलो दाल भी दिया जाना है परन्तु दाल की आपूर्ती अभी नहीं होने के कारण दाल का वितरण नहीं हो रहा है। इस योजना अन्तर्गत सभी लाभुकों को 1000 रुपये उनके खातों में भुगतान किया जा रहा है। चावल एवं दाल को तीन महीने तक मुफ्त में वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूर्व से अन्तयोदय कार्ड धारक एवं अन्य कार्ड धारकों को निर्धारित चावल, गेहॅू आदि की निर्धारित दर पर वितरण की व्यवस्था पूर्व के अनुसार चल रही है। जिला आपूर्ती पदाधिकारी ने बताया कि लाभुको को कोई समस्या न हो इसके हेल्पलाईन 0631-2225761 एवं 0631-2225762 चालू किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर षिकायत की जा सकती है जिसका निराकरण 24 घंटे में किया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि विभिन्न स्थानों से फोन एवं अन्य साधनो से प्राप्त सूचना के आधार पर गरीब, असहाय लोग जिनके पास राषन कार्ड नहीं है उनको प्रषासन की ओर से सूखा राषन वितरित किया जा रहा है। अभी तक 10450 पैकेट सूखा राषन वितरित किया गया है। विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ से प्राप्त राषन की संख्या में कमी आई है इसलिये जिला पदाधिकारी ने बोधगया टेम्पल मैनेजमेन्ट कामिटी से प्रतिदिन 1000 पैकेट सूखा राषन वितरण हेतु उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। माननीय मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन की स्थिति में जन वितरण प्रणाली से वितरित होने वाले अनाज के वितरण पर जिला प्रषासन सतत निगरानी बनाये रखे। किसी भी हालत में अनाज की तौल कम और दाम ज्यादा नहीं लिया जाना चाहिये। सभी राषन कार्ड आवेदकों को निर्धारित मापदण्ड पर जाॅच कर जल्द से जल्द राषन कार्ड तैयार करायें एवं राहत की राषि भुगतान करायी जाय। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी ध्यान दे कि जिले में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के कार्य प्रभावित न हों। बेवजह पुलिस प्रषासन किसानों, पशुपालकों एवं मछलीपालकों के वाहनों को न रोकें एवं आवष्यकतानुसार वाहन पास निर्गत किया जाय। माननीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न लघु उद्योगों में लगे हुये मजदूरों एवं कर्मियों को भी वाहन पास निर्गत कर उनके उद्योगों को चलने में सहयोग किया जाय।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जन वितरण प्रणाली दुकानों को समय पर खुलवायें एवं कीमत और तौल पर निगरानी रखे प्रषासन-डाॅ॰ प्रेम कुमार*
(दिनांक 16.04.2020)
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में उप विकास आयुक्त, गया श्री किषोरी चैधरी, गया सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, गया श्री सतेन्द्र प्रसाद, जिला आपूर्ती पदाधिकारी, गया श्री नन्द किषोर रविदास, एस॰एफ॰सी॰ के पदाधिकारियों के साथ जिलें में राषन कार्ड की स्थिति, अनाज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा किया।
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर गया ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से कोरोना महामारी से राहत के लिये चालू की गई प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अन्तर्गत कार्ड के प्रति यूनिट पर 05 किलो चावल वितरित किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत 01 किलो दाल भी दिया जाना है परन्तु दाल की आपूर्ती अभी नहीं होने के कारण दाल का वितरण नहीं हो रहा है। इस योजना अन्तर्गत सभी लाभुकों को 1000 रुपये उनके खातों में भुगतान किया जा रहा है। चावल एवं दाल को तीन महीने तक मुफ्त में वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूर्व से अन्तयोदय कार्ड धारक एवं अन्य कार्ड धारकों को निर्धारित चावल, गेहॅू आदि की निर्धारित दर पर वितरण की व्यवस्था पूर्व के अनुसार चल रही है।
जिला आपूर्ती पदाधिकारी ने बताया कि  लाभुको को कोई समस्या न हो इसके हेल्पलाईन 0631-2225761 एवं 0631-2225762 चालू किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर षिकायत की जा सकती है जिसका निराकरण 24 घंटे में किया जायेगा।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि विभिन्न स्थानों से फोन एवं अन्य साधनो से प्राप्त सूचना के आधार पर गरीब, असहाय लोग जिनके पास राषन कार्ड नहीं है उनको प्रषासन की ओर से सूखा राषन वितरित किया जा रहा है। अभी तक 10450 पैकेट सूखा राषन वितरित किया गया है। विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ से प्राप्त राषन की संख्या में कमी आई है इसलिये जिला पदाधिकारी ने बोधगया टेम्पल मैनेजमेन्ट कामिटी से प्रतिदिन 1000 पैकेट सूखा राषन वितरण हेतु उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
माननीय मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन की स्थिति में जन वितरण प्रणाली से वितरित होने वाले अनाज के वितरण पर जिला प्रषासन सतत निगरानी बनाये रखे। किसी भी हालत में अनाज की तौल कम और दाम ज्यादा नहीं लिया जाना चाहिये। सभी राषन कार्ड आवेदकों को निर्धारित मापदण्ड पर जाॅच कर जल्द से जल्द राषन कार्ड तैयार करायें एवं राहत की राषि भुगतान करायी जाय। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी ध्यान दे कि जिले में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के कार्य प्रभावित न हों। बेवजह पुलिस प्रषासन किसानों, पशुपालकों एवं मछलीपालकों के वाहनों को न रोकें एवं आवष्यकतानुसार वाहन पास निर्गत किया जाय। माननीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न लघु उद्योगों में लगे हुये मजदूरों एवं कर्मियों को भी वाहन पास निर्गत कर उनके उद्योगों को चलने में सहयोग किया जाय।

Read More»

thumbnail

पटना बिहार कॅरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडरा जा रहा है। पटना सिटी स्थित सुल्तानगंज के एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। दरअसल सुल्तानगंज के जिस तक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उसके दामाद को पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। यह वही शख्स है जो नालंदा का रहने वाला है और 22 मार्च को दुबई से आने के बाद सुल्तानगंज स्थित अपने ससुराल में ठहरा था। दमाद के संपर्क में रहने के कारण अब ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दुबई से लौटने के बाद नालंदा का यह शख्स अपने ससुराल में ठहरा था और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। दुबई से आए इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुल्तानगंज स्थित उसके ससुराल वालों और आसपास के रहने वाले 48 लोगों का सैंपल लिया गया था। इस इलाके के 27 लोगों को कोरंटाइन भी किया गया है। बुधवार को इसी शख्स के ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि चार अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है। इस पूरे इलाके से जिन लोगों का सैम्पल लिया गया है उनमें से कई का टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना बिहार कॅरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडरा जा रहा है। पटना सिटी स्थित सुल्तानगंज के एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। दरअसल सुल्तानगंज के जिस तक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उसके दामाद को पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। यह वही शख्स है जो नालंदा का रहने वाला है और 22 मार्च को दुबई से आने के बाद सुल्तानगंज स्थित अपने ससुराल में ठहरा था। दमाद के संपर्क में रहने के कारण अब ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

दुबई से लौटने के बाद नालंदा का यह शख्स अपने ससुराल में ठहरा था और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। दुबई से आए इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुल्तानगंज स्थित उसके ससुराल वालों और आसपास के रहने वाले 48 लोगों का सैंपल लिया गया था। इस इलाके के 27 लोगों को कोरंटाइन भी किया गया है। बुधवार को इसी शख्स के ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि चार अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है। इस पूरे इलाके से जिन लोगों का सैम्पल लिया गया है उनमें से कई का टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

भागलपुर आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वधान में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ सभी जवानों को महिला पुलिसकर्मियों को मास्क हैंडgloves सैनिटाइजर का वितरण किया गया जिसमें जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार आरपीएफ प्रभारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह संस्था के राष्ट्राध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी को अपने हाथों से वितरण किया एवं सभी को बताया गया इसका पूरा प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें सावधान रहें सतर्क रहें संस्था के संदीप झुनझुनवाला/ सुमित अग्रवाल कानपुर के समाजसेवी सुधीर कनोडिया /मनोज बुधिया/ अर्पित जलन /मिथिलेश कुमार/ प्रकाश गोयंका /शंकर झुनझुनवाला

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वधान में कोरोना  वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ सभी जवानों को महिला पुलिसकर्मियों को  मास्क हैंडgloves  सैनिटाइजर का वितरण किया गया जिसमें जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार आरपीएफ प्रभारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह संस्था के राष्ट्राध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी को अपने हाथों से वितरण किया  एवं सभी को बताया गया इसका पूरा प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें सावधान रहें सतर्क रहें  संस्था के  संदीप झुनझुनवाला/ सुमित अग्रवाल कानपुर के समाजसेवी सुधीर कनोडिया /मनोज  बुधिया/ अर्पित जलन /मिथिलेश कुमार/ प्रकाश गोयंका /शंकर झुनझुनवाला

Read More»

thumbnail

छात्राओं द्वारा मास्क बनाकर बांटा गया बांदा । कोरोना महामारी के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा घर में मास्क बनाकर बांटा जा रहा है । रेंजर्स टीम प्रभारी जेबा खान के निर्देशन में छात्रा प्रीति और उम्मे कुलसुम ने अपने घर में स्वयं मास्क तैयार करतीं हैं और स्थानीय लोगों को मुफ्त में बांटे हैं । वाट्सएप ग्रुप के जरिए रेंजर्स प्रभारी तथा प्राचार्या दीपाली गुप्ता छात्राओं को विविध जानकारी प्रदान कर रही है । जिससे कोरोनावायरस से शहर वासियों को निजात मिल सके छात्राएं पूरी तन्मयता से इस कार्य में जुटी है । दूसरी तरफ लाकडाउन के बीच कोई भूखा ना रहे ऐसे गरीब असहाय लोगों को भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में 21 दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता तथा कंनन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कस्बा पैलानी डेरा सहित जसपुरा , सिंधन कला , चंदवारा, के गांव में सैकड़ों परिवारों को भोजन किट के साथ 2100 रुपए नगद प्रत्येक परिवार को दिया । इस दौरान अरविंद सिंह चंदेल, स्वदेश शिवहरे गोलू , प्रमोद गुप्ता , ज्ञानेंद्र शर्मा , प्रशांत सिंह, बाबूराम निषाद , दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अनुराग तिवारी बांदा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

छात्राओं द्वारा मास्क बनाकर बांटा गया

बांदा । कोरोना महामारी के  राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा घर में मास्क बनाकर बांटा जा रहा है । रेंजर्स टीम प्रभारी जेबा खान के निर्देशन में छात्रा प्रीति और उम्मे कुलसुम ने अपने घर में स्वयं मास्क तैयार करतीं हैं और स्थानीय लोगों को मुफ्त में बांटे हैं । वाट्सएप ग्रुप के जरिए रेंजर्स  प्रभारी तथा प्राचार्या दीपाली गुप्ता छात्राओं को विविध जानकारी प्रदान कर रही है । जिससे कोरोनावायरस से शहर वासियों को निजात मिल सके छात्राएं पूरी तन्मयता से इस कार्य में  जुटी है । दूसरी तरफ लाकडाउन के बीच कोई भूखा ना रहे ऐसे गरीब असहाय लोगों को भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में 21 दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता तथा कंनन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कस्बा पैलानी डेरा सहित जसपुरा , सिंधन कला , चंदवारा, के गांव में सैकड़ों परिवारों को भोजन किट के साथ 2100 रुपए नगद प्रत्येक परिवार को दिया । इस दौरान अरविंद सिंह चंदेल, स्वदेश शिवहरे गोलू , प्रमोद गुप्ता , ज्ञानेंद्र शर्मा , प्रशांत सिंह, बाबूराम निषाद , दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अनुराग तिवारी बांदा

Read More»

thumbnail

शिवसेना हिन्द के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशांत शर्मा ने कर्फ्यू दौरान 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स पुलिस नाकों पर बाटी जालंधर (विशाल )ईशांत शर्मा करोना की इस जंग में हमेशा कोई ना कोई बड़ा उपराला करके कर रहे है लोगो की मदद जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे पहले 20 हजार लोगो को लंगर बांटा यह लंगर 10 दिन तक चला उसके बाद ईशांत शर्मा को देखर कई युवा प्रेरित हुए और लंगर शुरू किये दूसरा उपराला ईशांत शर्मा ने लगातार 10 दिन भूखे पशुओ को चारा डाला और कबूतरओ को दाना डाला गया और इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने एक उपराला किया की शिवसेना हिन्द की तरफ से रोजाना 100 RO पानी वाले वाटरकूलर पुलिस नाको पर दिए जाएंगेऔर आज ईशांत शर्मा करेंगे एक और बड़ा उपराला इशांत शर्मा ने कहा की आज गर्मी को देखते हुए आज ईशांत शर्मा 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स की पुलिस नाको पर बाटी गयी ईशांत शर्मा ने कहा की कॅरोना वायरस की महामारी से अगर हमें यह जंग जीतनी है तो हमें अपने घरो में रहना चाहिए और बिना काम से बाहर ना निकले प्रशासन के हुक्मो की पालना करे वही पर ईशांत शर्मा ने कहा की हम सबको जीतनी हो सके एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ईशांत शर्मा ने कहा की शिवसेना हिन्द हमेशा लोगो के लिए काम करती रही है और करती रहेगी इस मौके पर मनी, रिपु , सोनू , मुनीश बाहरी,विनय कपूर , आदि मजूद रहे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शिवसेना हिन्द के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशांत शर्मा ने कर्फ्यू दौरान  100 पेटी कोल्ड्रिंक्स पुलिस नाकों  पर बाटी

जालंधर (विशाल )ईशांत शर्मा करोना की इस जंग में हमेशा कोई ना कोई बड़ा उपराला करके कर रहे है लोगो की मदद जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे पहले 20 हजार लोगो को लंगर बांटा यह लंगर 10 दिन तक चला उसके बाद ईशांत शर्मा को देखर कई युवा प्रेरित हुए और लंगर शुरू किये दूसरा उपराला ईशांत शर्मा ने लगातार 10 दिन भूखे पशुओ को चारा डाला और कबूतरओ को दाना डाला गया और इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने एक उपराला किया की शिवसेना हिन्द की तरफ से रोजाना 100 RO पानी वाले वाटरकूलर पुलिस नाको पर दिए जाएंगेऔर आज ईशांत शर्मा करेंगे एक और बड़ा उपराला इशांत शर्मा ने कहा की आज गर्मी को देखते हुए आज ईशांत शर्मा 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स की पुलिस नाको पर बाटी गयी ईशांत शर्मा ने कहा की कॅरोना वायरस की महामारी से अगर हमें यह जंग जीतनी है तो हमें अपने घरो में रहना चाहिए और बिना काम से बाहर ना निकले प्रशासन के हुक्मो की पालना करे वही पर ईशांत शर्मा ने कहा की हम सबको जीतनी हो सके एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ईशांत शर्मा ने कहा की शिवसेना हिन्द हमेशा लोगो के लिए काम करती रही है और करती रहेगी इस मौके पर मनी, रिपु , सोनू , मुनीश बाहरी,विनय कपूर , आदि मजूद रहे


Read More»

thumbnail

*डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार* रिपोर्टर गया बिहार गया डाॅ॰ प्रेम कुमार, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशकों से कोरोना वैश्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की गई है।इस बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग,बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये। सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था।करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है।जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने,चौक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें। कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवश्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा।मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है।किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाने का निर्देश। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय एवं पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई,दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय और मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी एवं मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय एवं मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है।यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार*
रिपोर्टर गया बिहार
 गया  डाॅ॰ प्रेम कुमार, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशकों से कोरोना वैश्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की गई है।इस बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग,बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये।
सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था।करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है।जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने,चौक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें।
कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवश्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा।मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है।किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाने का निर्देश। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय एवं पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई,दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय और मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी एवं मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय एवं मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है।यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Read More»

thumbnail

समाहरणालय, गया (जिला जनसंपर्क शाखा) *कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा* गया,15 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 125 संदिग्ध मामले आए हैं, 111 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 14 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 मामले एपीएचसी महाकार एवं 02 मामले एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 119 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं। बताया गया कि आज 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 476 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल दुबहल द्वारा 100 पैकेट, इंडोसम निप्पोएज जैपनीज टेंपल बोधगया द्वारा 100 पैकेट तथा वज्र बोधि सोसायटी, बोधगया द्वारा 390 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया कुल 590 खाद्यान्न- पैकेट कराया गया, पूर्व के 225 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, कुल 815 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, सिंचाई विभाग, पीएचइडी विभाग एवं जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 30 अप्रैल तक सभी कंस्ट्रक्शन साइट को चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सके 30 अप्रैल के बाद बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी होने के उपरांत चुनिंदा विभागों में कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़पुर के क्षेत्र एवं गुरुद्वारा के क्षेत्र को क्लस्टर घोषित किया गया है। उस एरिया में पूर्ण रुप से लॉक डॉउन का नियम फॉलो किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गया जिला अंतर्गत जो पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुका है, एक व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आज आया है। उस व्यक्ति को कल पटना अस्पताल से गया भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि बांके बाजार एवं डुमरिया में होम क्वॉरेंटीन में रह रहे व्यक्तियों के लिए घर के बाहर स्टीकर लगाया जाना है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को अभिलंब स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि वैसे 12 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो मेडिकल स्टोर से सर्दी खांसी एवं बुखार के दवा लिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी घरों के परिवारों का स्क्रीनिंग किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट अद्यतन रखने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उप निदेशक, जन सम्पर्क, मगध प्रमण्डल, गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय, गया
(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया,15 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 125 संदिग्ध मामले आए हैं, 111 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 14 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 मामले एपीएचसी महाकार एवं 02 मामले एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 119 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं।
बताया गया कि आज 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 476 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है।
आज दिल्ली पब्लिक स्कूल दुबहल द्वारा 100 पैकेट, इंडोसम निप्पोएज जैपनीज टेंपल बोधगया द्वारा 100 पैकेट तथा वज्र बोधि सोसायटी, बोधगया द्वारा 390 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया कुल 590 खाद्यान्न- पैकेट कराया गया, पूर्व के 225 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, कुल 815 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, सिंचाई विभाग, पीएचइडी विभाग एवं जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 30 अप्रैल तक सभी कंस्ट्रक्शन साइट को चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सके 30 अप्रैल के बाद बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी होने के उपरांत चुनिंदा विभागों में कार्य प्रारंभ किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़पुर के क्षेत्र एवं गुरुद्वारा के क्षेत्र को क्लस्टर घोषित किया गया है। उस एरिया में पूर्ण रुप से लॉक डॉउन का नियम फॉलो किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गया जिला अंतर्गत जो पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुका है, एक व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आज आया है। उस व्यक्ति को कल पटना अस्पताल से गया भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि बांके बाजार एवं डुमरिया में होम क्वॉरेंटीन में रह रहे व्यक्तियों के लिए घर के बाहर स्टीकर लगाया जाना है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को अभिलंब स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि वैसे 12 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो मेडिकल स्टोर से सर्दी खांसी एवं बुखार के दवा लिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी घरों के परिवारों का स्क्रीनिंग किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट अद्यतन रखने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमण्डल, गया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top