(दिनांक 16.04.2020)
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में उप विकास आयुक्त, गया श्री किषोरी चैधरी, गया सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, गया श्री सतेन्द्र प्रसाद, जिला आपूर्ती पदाधिकारी, गया श्री नन्द किषोर रविदास, एस॰एफ॰सी॰ के पदाधिकारियों के साथ जिलें में राषन कार्ड की स्थिति, अनाज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा किया।
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर गया ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से कोरोना महामारी से राहत के लिये चालू की गई प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अन्तर्गत कार्ड के प्रति यूनिट पर 05 किलो चावल वितरित किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत 01 किलो दाल भी दिया जाना है परन्तु दाल की आपूर्ती अभी नहीं होने के कारण दाल का वितरण नहीं हो रहा है। इस योजना अन्तर्गत सभी लाभुकों को 1000 रुपये उनके खातों में भुगतान किया जा रहा है। चावल एवं दाल को तीन महीने तक मुफ्त में वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूर्व से अन्तयोदय कार्ड धारक एवं अन्य कार्ड धारकों को निर्धारित चावल, गेहॅू आदि की निर्धारित दर पर वितरण की व्यवस्था पूर्व के अनुसार चल रही है।
जिला आपूर्ती पदाधिकारी ने बताया कि लाभुको को कोई समस्या न हो इसके हेल्पलाईन 0631-2225761 एवं 0631-2225762 चालू किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर षिकायत की जा सकती है जिसका निराकरण 24 घंटे में किया जायेगा।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि विभिन्न स्थानों से फोन एवं अन्य साधनो से प्राप्त सूचना के आधार पर गरीब, असहाय लोग जिनके पास राषन कार्ड नहीं है उनको प्रषासन की ओर से सूखा राषन वितरित किया जा रहा है। अभी तक 10450 पैकेट सूखा राषन वितरित किया गया है। विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ से प्राप्त राषन की संख्या में कमी आई है इसलिये जिला पदाधिकारी ने बोधगया टेम्पल मैनेजमेन्ट कामिटी से प्रतिदिन 1000 पैकेट सूखा राषन वितरण हेतु उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
माननीय मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि कोरोना वैष्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन की स्थिति में जन वितरण प्रणाली से वितरित होने वाले अनाज के वितरण पर जिला प्रषासन सतत निगरानी बनाये रखे। किसी भी हालत में अनाज की तौल कम और दाम ज्यादा नहीं लिया जाना चाहिये। सभी राषन कार्ड आवेदकों को निर्धारित मापदण्ड पर जाॅच कर जल्द से जल्द राषन कार्ड तैयार करायें एवं राहत की राषि भुगतान करायी जाय। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी ध्यान दे कि जिले में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के कार्य प्रभावित न हों। बेवजह पुलिस प्रषासन किसानों, पशुपालकों एवं मछलीपालकों के वाहनों को न रोकें एवं आवष्यकतानुसार वाहन पास निर्गत किया जाय। माननीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न लघु उद्योगों में लगे हुये मजदूरों एवं कर्मियों को भी वाहन पास निर्गत कर उनके उद्योगों को चलने में सहयोग किया जाय।



0 comments: