दुबई से लौटने के बाद नालंदा का यह शख्स अपने ससुराल में ठहरा था और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। दुबई से आए इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुल्तानगंज स्थित उसके ससुराल वालों और आसपास के रहने वाले 48 लोगों का सैंपल लिया गया था। इस इलाके के 27 लोगों को कोरंटाइन भी किया गया है। बुधवार को इसी शख्स के ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि चार अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है। इस पूरे इलाके से जिन लोगों का सैम्पल लिया गया है उनमें से कई का टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: