बांदा । कोरोना महामारी के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा घर में मास्क बनाकर बांटा जा रहा है । रेंजर्स टीम प्रभारी जेबा खान के निर्देशन में छात्रा प्रीति और उम्मे कुलसुम ने अपने घर में स्वयं मास्क तैयार करतीं हैं और स्थानीय लोगों को मुफ्त में बांटे हैं । वाट्सएप ग्रुप के जरिए रेंजर्स प्रभारी तथा प्राचार्या दीपाली गुप्ता छात्राओं को विविध जानकारी प्रदान कर रही है । जिससे कोरोनावायरस से शहर वासियों को निजात मिल सके छात्राएं पूरी तन्मयता से इस कार्य में जुटी है । दूसरी तरफ लाकडाउन के बीच कोई भूखा ना रहे ऐसे गरीब असहाय लोगों को भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में 21 दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता तथा कंनन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कस्बा पैलानी डेरा सहित जसपुरा , सिंधन कला , चंदवारा, के गांव में सैकड़ों परिवारों को भोजन किट के साथ 2100 रुपए नगद प्रत्येक परिवार को दिया । इस दौरान अरविंद सिंह चंदेल, स्वदेश शिवहरे गोलू , प्रमोद गुप्ता , ज्ञानेंद्र शर्मा , प्रशांत सिंह, बाबूराम निषाद , दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अनुराग तिवारी बांदा



0 comments: