*नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश*
रिपोर्ट गया
गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला अंतर्गत नल जल योजना के कांट्रेक्टर एवं कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजना में रुके हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें।यदि कोई सामग्री बाहर से मंगाना है तो मंगवा ले क्योंकि मालवाहक गाड़ियों को सरकार द्वारा छूट दी गई है, उन्हें कहीं रोका नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अभी तक बोरिंग नहीं हुई है, संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर बोरिंग करा लें और जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा,सिंचाई प्रमंडल,आरडब्ल्यूडी, आरसीडी,जल जीवन हरियाली इन सभी विभागों/योजनाओं के कार्य 20 अप्रैल के पश्चात चालू कर दिए जाएंगे। यदि अन्य जगहों के मजदुर नहीं मिलते हैं तो संबंधित पंचायत के मजदूर से ही कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है, आप बोरिंग करा ले,जहां पाइप पहले से आ कर रखा हो वहां पाइप लाइन बिछाएं एवं जिस क्षेत्र में सामग्री आया हो वहां ढलाई का कार्य भी करा लें और ऐसी उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद नए गाइडलाइंस जारी होने के बाद सामग्री आना प्रारम्भ हो सकता है फिलहाल जो सामग्री उपलब्ध है उसी से काम प्रारंभ कराएं जाए, उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी में मई महीने में आम लोगों को पानी का लाभ मिले,ऐसी व्यवस्था करें जिससे कम से कम सभी पंचायतों में बोरिंग से पानी चालू करा दें और उसके बाद पाइपलाइन घर-घर तक बिछाए एवं कई कांट्रेक्टर ने बताया कि उनके वाहन को रोका जा रहा है। जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एक चिट्ठी निकालने का निर्देश दिया जिसमें नल जल योजना के तहत प्रयोग में लाने वाले वाहनों को नहीं रोके जाने के संबंध में हो और यह चिट्ठी सभी कांट्रेक्टर को उपलब्ध कराया जाए और जहां भी पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रोका जाता है तो संबंधित कागजात दिखा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह बढ़िया समय है जिसमें अभिलेख संधारण,मैटेरियल टेस्टिंग, बोरिंग के लिए मोटर लगाना,घर-घर पानी का कनेक्शन कराना इत्यादि काम बिना किसी परेशानी के संपन्न होगा एवं जिलाधिकारी ने कहा कि मई महीने से किसी व्यक्ति द्वारा यह शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि संबंधित गांव में पानी नहीं है और अभी से ही लगकर जिस पंचायत या जिस गांव में जहाँ भी नल जल की समस्या है, वहाँ कार्य पूर्ण करा दें और उसके बाद यदि शिकायत मिलेगी तो संबंधित वार्ड सदस्य से लेकर कांट्रेक्टर तक एवं पीएचइडी के संबंधित कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी। जिस एजेंसी को जो पंचायत दिया गया है, उस पंचायत के खराब चापाकल की मरम्मति करा दें और साथ ही उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य किया जाएगा, उस क्षेत्र में काम कर रहे सभी मजदूरों के लिए मास्क उपलब्ध रखेंगे साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध रखेंगे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



0 comments: