गया मे सभी गरिब भुखा न रहे इसके लिए जिला प्रशासन पुरी दिन रात लगी हुई है, लेकिन गया जन वितरण प्रणाली के इस समय बहुत ही बढी धाधली चल रही है जो गरिब के पास आनलाइन करने , ऐफिडीफट करने के लिए रुपये नही है उनका राशन कार्ड नही बनाया जा रहा है जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद में कुछ पार्षद के लोगों को दिव्यांग प्रतिनिधि है उनके द्वारा बनाया जा रहा है *लेकिन एक अनाथ दिव्यांग पत्रकार का चार साल से जन वितरण प्रणाली के कंट्रोल ने उसका कार्ड रख लिया, जीसकी शिकायत एसडीयो को उस समय किया लेकिन आज तक कार्ड नही दिया गया,* लेकिन उसके द्वारा जमा भी लिया गया और बन भी गया और वह बिहार सरकार का जन वितरण प्रणाली भी चलाते हैं सुत्र बताते हैं कैसे और गरिब, अनाथ, दिव्यांग का बिपिएल कब तक मिलेगा बिहार सरकार और गया जिला प्रशासन से गया के दिव्यांग और जनता पुछ रही है.





0 comments: