रिपोर्ट गया
गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा गया नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के रंग बहादुर रोड, शहीद रोड, गंगा महल मोड़ के इलाके के घरों के सभी सदस्यों का पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर कोरोना वायरस को लेकर की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया गया है। भ्रमण के दौरान टीम लीडर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 3 टीम बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम में 2 सदस्य हैं सभी सदस्य घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। एक टीम प्रत्येक दिन लगभग 100 घरों का स्क्रीनिंग करता है। जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 14 में सभी घरों में हो रहे स्क्रीनिंग को देखा वहां उपस्थित डॉक्टर की टीम द्वारा घर के मुखिया से पूछा जा रहा था कि आपके घर में कितने सदस्य हैं, आपके घर का कोई सदस्य जो अन्य राज्य या विदेश में रहते हो और यदि विदेश या अन्य राज्य में रहते हैं तो क्या वह 1 मार्च के बाद गया में आए हैं? यदि वह गया में आए हैं तो उनका स्क्रीनिंग या जांच कहीं हुई है या नहीं? फिलहाल आपके परिवार के किसी सदस्य को सर्दी,खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत है या नहीं? ये सभी बातें प्रत्येक घर के सदस्यों से पूछना है एवं घर के मुखिया से उस प्रतिवेदन पर मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर भी लेना है। यदि आपके किसी परिवार के सदस्य को कोई बुखार या सिमटम है तो उसे सी.ओ.बी फॉर्म 3 में घर के मुखिया एवं सदस्य का नाम लिखा जाएगा एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित घर के सभी मुखिया को निर्देश दिया कि यदि आपके परिवार के कोई सदस्य कहीं बाहर अन्य जिला या अन्य राज्य या विदेश से आए हों,तो उनका सही जानकारी अवश्य दें ताकि उनकी स्क्रीनिंग करायी जा सके और यदि बाद में यह पता चलता है कि संबंधित परिवार के मुखिया द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी है और उनके परिवार के किसी सदस्य में कोई सिम्टम्स पाया जाता है तो संबंधित परिवार के मुखिया कार्रवाई के पात्र होंगे।इस निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्त्ता श्री के एम अशोक,सिविल सर्जन वीके सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।




0 comments: