जालंधर (विशाल ) शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से कस रहा है। वीरवार को जिले में छह नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ अब जिले में मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डाॅ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का 56 साल पति पाजिटिव पाया गया है। वह पिछले माह दुबई से आया था। वहीं मिट्ठा बाजार में पाजिटिव आए कांग्रेसी नेता के संपर्क में आने वाले किला मोहल्ला के 40 साल के व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बस्ती शेख में 59 साल के बुजुर्ग, राजा गार्डन से 32 साल की महिला, पुरानी सब्जी मंडी से 42 साल की महिला और शाहकोट के गांव कोटला हेरा में कोरोना से मरी महिला का इलाज करने वाले तलवाड़ अस्पताल की 30 साल की सफाई कर्मी को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। ताजा मामले सामने आने के बाद शहर के किला मोहल्ला और बस्तीयात क्षेत्र में दहशत फैल गई है इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 31 हो गई है इसमें दो की मौत हो चुकी है और चार ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। एक महिला का ईलाज सीएमसी अस्पताल लुधियाना में चल रहा है। शेष मरीज सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती हैं।कर्फ्यू के सुरक्षा चक्र को तोड़ जालंधर से हिमाचल पहुंचे दो युवाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल का और दूसरा चंबा जिले के सिहुंता से है। दोनों जालंधर में नौकरी करते हैं। इधर, जालंधर में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि दूसरी ओर रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से किए गए टेस्ट में एक डॉक्टर सहित दो महिलाएं संदिग्ध पाई गए हैं। हिमाचल के मामले में नौ अप्रैल को दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ घर रह रहे है। इनमें से एक चंबा जिले के युवक को थुलेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद युवक का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव निकला। वहीं, जवाली का युवक किसी तरह घर पहुंच गया था और उसने स्थानीय प्रशासन को आने की जानकारी नहीं दी। स्थानीय ग्रामीणों ने उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद प्रशासन ने मंगलवार को उसके सैंपल लिए। बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन युवकों के साथ आए तीसरे युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


0 comments: