thumbnail

समाहरणालय, गया (जिला जनसंपर्क शाखा) *कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा* गया,14 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 120 संदिग्ध मामले आए हैं, 110 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 10 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 04 मामले एपीएचसी महाकार एवं 01 मामला एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 118 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं। एएनएमएमसीएच के वरीय प्रभारी सह सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि एएनएमएमसीएच में 350 बेड तैयार हो गया है और सारे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है। ऑक्सीजन के 150 बड़ा सिलेंडर तथा 200 छोटा सिलेंडर उपलब्ध हैं। 25 ट्रॉली भी उपलब्ध है जिलाधिकारी ने ट्रॉली की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने बताया कि जेपीएन एवं प्रभावती अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कुछ चिकित्सकों के द्वारा संबंधित डिग्री न होने के कारण इलाज करने में कोताही बरतने को लेकर एएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में एमडी को छोड़कर सभी विभाग के चिकित्सक को एएनएमएमसीएच में काम करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि इलाज करने में किसी चिकित्सक के द्वारा कोताही की जाएगी तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी साथ ही उन्होंने एमएमसीएच के अधीक्षक को इलाज में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। जिनमें अब तक 11243 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा 1074 क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुआ के कोरेनटीन सेंटर के 01 एवं बांके बाज़ार के कवरेन्टीन सेंटर के 01 मामले संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें एएनएमएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखने एवं जांच करने हेतु भेजा गया है। श्री संतोष कुमार ने कहा कि कोरेनटीन की संख्या घट रही है तथा होम क्वॉरेंटीन की संख्या बढ़ रही है। जिलाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन वाले घर पर स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया गया कि शेरघाटी के तीन आदमी सासाराम के हैं जिनका क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण हो गई है और वे सासाराम जाना चाहते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि नालंदा के 14 लोगों में से तीन का रिजल्ट आ गया है,सभी नेगेटिव हैं,बाकी का रिजल्ट आना है। सभी विदेशी लोगों के सैम्पल हो गयी है, सभी के रिजल्ट नेगेटिव आए है। केवलएक का रिजल्ट आना बाकी है। कल से गया शहर के सभी घरों की जांच कराई जाएगी तथा परिवार के सभी सदस्य के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके लिए टीम बनाई गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि गया में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा तथा सभी जिले वासियों के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग करायी जाएगी इसके लिए सिविल सर्जन को तैयारी करने के निर्देश दिए गए। श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 02 टीम द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 360 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है, प्रत्येक पैकेट में 02 मास्क एवं 01 डेटोल साबुन भी दिया जा रहा है। आज किसी भी संस्था के द्वारा खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है पूर्व के 585 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, जिनका वितरण कल करवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीटीएमसी को प्रतिदिन 1000 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के निदेश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने इस आपदा की घड़ी में जिले के स्वयं सेवी संस्था एवं अन्य संस्थाओं/जनप्रतिनिधियों से खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में और 2 राहत आपदा केंद्र खोलने के निर्देश आपदा प्रबंधन प्रभारी श्री शैलेश दास को दिए। एक राहत आपदा केंद्र जगजीवन कॉलेज में तथा दूसरा जिला स्कूल में खोला जाएगा। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव हो गया है। अधिकतर डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का भी प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर खाद्यान्न वितरण से संबंधित कोई भी शिकायत (विजुअल या ऑडियो) प्राप्त होती है तो इससे संबंधित जोनल टीम को उपलब्ध कराते हुए 24 घंटे के अंदर जांच कराई जाए। जोनल टीम को शिकायत प्राप्त होते ही 1 घंटे के अंदर संबंधित स्थल पर जाकर रिस्पांस करना आवश्यक होगा। बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन श्री बी के सिंह, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक, एएनएमएमसीएच के प्राचार्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उप निदेशक, जन सम्पर्क, मगध प्रमंडल, गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय, गया
(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया,14 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 120 संदिग्ध मामले आए हैं, 110 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 10 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 04 मामले एपीएचसी महाकार एवं 01 मामला एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 118 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं।
एएनएमएमसीएच के वरीय प्रभारी सह सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि एएनएमएमसीएच में 350 बेड तैयार हो गया है और सारे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है। ऑक्सीजन के 150 बड़ा सिलेंडर तथा 200 छोटा सिलेंडर उपलब्ध हैं। 25 ट्रॉली भी उपलब्ध है जिलाधिकारी ने ट्रॉली की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
सिविल सर्जन ने बताया कि जेपीएन एवं प्रभावती अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कुछ चिकित्सकों के द्वारा संबंधित डिग्री न होने के कारण इलाज करने में कोताही बरतने को लेकर एएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में एमडी को छोड़कर सभी विभाग के चिकित्सक को एएनएमएमसीएच में काम करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि इलाज करने में किसी चिकित्सक के द्वारा कोताही की जाएगी तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी साथ ही उन्होंने एमएमसीएच के अधीक्षक को इलाज में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। जिनमें अब तक 11243 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा 1074 क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुआ के कोरेनटीन सेंटर के 01 एवं बांके बाज़ार के कवरेन्टीन सेंटर के 01 मामले संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें एएनएमएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखने एवं जांच करने हेतु भेजा गया है। श्री संतोष कुमार ने कहा कि कोरेनटीन की संख्या घट रही है तथा होम क्वॉरेंटीन की संख्या बढ़ रही है। जिलाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन वाले घर पर स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया गया कि शेरघाटी के तीन आदमी सासाराम के हैं जिनका क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण हो गई है और वे सासाराम जाना चाहते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि नालंदा के 14 लोगों में से तीन का रिजल्ट आ गया है,सभी नेगेटिव हैं,बाकी का रिजल्ट आना है। सभी विदेशी लोगों के सैम्पल हो गयी है, सभी के रिजल्ट नेगेटिव आए है। केवलएक का रिजल्ट आना बाकी है। कल से गया शहर के सभी घरों की जांच कराई जाएगी तथा परिवार के सभी सदस्य के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके लिए टीम बनाई गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि गया में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा तथा सभी जिले वासियों के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग करायी जाएगी इसके लिए सिविल सर्जन को तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 02 टीम द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 360 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है, प्रत्येक पैकेट में 02 मास्क एवं 01 डेटोल साबुन भी दिया जा रहा है।
आज किसी भी संस्था के द्वारा खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध नहीं कराया गया है पूर्व के 585 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, जिनका वितरण कल करवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीटीएमसी को प्रतिदिन 1000 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के निदेश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने इस आपदा की घड़ी में जिले के स्वयं सेवी संस्था एवं अन्य संस्थाओं/जनप्रतिनिधियों से खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने की अपील की।
जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में और 2 राहत आपदा केंद्र खोलने के निर्देश आपदा प्रबंधन प्रभारी श्री शैलेश दास को दिए। एक राहत आपदा केंद्र जगजीवन कॉलेज में तथा दूसरा जिला स्कूल में खोला जाएगा।
खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव हो गया है। अधिकतर डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का भी प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर खाद्यान्न वितरण से संबंधित कोई भी शिकायत (विजुअल या ऑडियो) प्राप्त होती है तो इससे संबंधित जोनल टीम को उपलब्ध कराते हुए 24 घंटे के अंदर जांच कराई जाए। जोनल टीम को शिकायत प्राप्त होते ही 1 घंटे के अंदर संबंधित स्थल पर जाकर रिस्पांस करना आवश्यक होगा।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन श्री बी के सिंह, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक, एएनएमएमसीएच के प्राचार्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमंडल, गया।




Read More»

thumbnail

गया के जाने-माने डॉक्टर डॉक्टर बी डी शर्मा ने नवजात शिशु को करो नाम बीमारी से बचने का तरीके बताए गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट (1) जिस कमरे में नवजात शिशु एवं उसकी मां रहती हो वहां नियमित अंतराल पर साफ सफाई की जाए (2) नवजात के कपड़ों एवं विस्तलों को प्रतिदिन धोया जाए और धूप में सुखाया जाए (3) नियमित अंतराल पर गर्म पानी में रुई या साफ सूती कपड़े को भिगोकर शिशु के पूरे शरीर को साफ किया जाए (4) सर्दी खांसी जुकाम या एंड बीमारियों से ग्रसित या बीमार व्यक्ति को नवजात शिशुओं से बिल्कुल दूर रखें (5) प्रसूता खुद मास्क पहनकर तथा सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धो कर ही उसे छुरिया दूध पिलाएं साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी ऐसा करें (6) प्रसूता के अलावा अन्य लोग बेवजह शिशु को बार बार ना छुएं (7) नवजात शिशु के दूध हैं नहीं पीने सुस्त होने हाथ पैर नहीं हिलाने शरीर नीला या ठंडा पड़ने और खांसी जुकाम होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें यह सारा जानकारी बच्चों के अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर बी डी शर्मा ने दी साथ में बच्चों के अस्पताल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शिक्षक के द्वारा दिया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया के जाने-माने डॉक्टर डॉक्टर बी डी शर्मा ने नवजात शिशु को करो नाम बीमारी से बचने का तरीके बताए

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
(1) जिस कमरे में नवजात शिशु एवं उसकी मां रहती हो वहां नियमित अंतराल पर साफ सफाई की जाए

(2) नवजात के कपड़ों एवं विस्तलों को प्रतिदिन धोया जाए और  धूप में सुखाया जाए
(3) नियमित अंतराल पर गर्म पानी में रुई या साफ सूती कपड़े को भिगोकर शिशु के पूरे शरीर को साफ किया जाए

(4) सर्दी खांसी जुकाम या एंड बीमारियों से ग्रसित या बीमार व्यक्ति को नवजात शिशुओं से बिल्कुल दूर रखें
(5) प्रसूता खुद मास्क पहनकर तथा सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धो कर ही उसे छुरिया दूध पिलाएं साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी ऐसा करें
(6) प्रसूता के अलावा अन्य लोग बेवजह शिशु को बार बार ना छुएं
(7) नवजात शिशु के दूध हैं नहीं पीने सुस्त होने हाथ पैर नहीं हिलाने शरीर नीला या ठंडा पड़ने और खांसी जुकाम होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें यह सारा जानकारी बच्चों के अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर बी डी शर्मा ने दी साथ में बच्चों के अस्पताल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शिक्षक के द्वारा दिया गया
Read More»

thumbnail

*प्रेस-विज्ञप्ति* आज दिनांक 14-04-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने कहा कि ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत के निर्माता, महिलाओं एवं शोषित समाज के मसीहा, विश्वरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि के साथ श्री बरनवाल ने कहा कि हमसब मिलकर एक समतामूलक, प्रबुद्ध और वैज्ञानिक भारत का निर्माण का संकल्प लें। साथ ही, श्री राजू बरनवाल जी ने स्टेशन रोड में अति सम्मानित पेपर वितरण करने वाले हमारे ही शहर के 160 लोगों को राशन-सामग्री देनें का काम किये और आज गया नगर-निगम के वार्ड नं- 22 के सभी सम्मानित सफ़ाई करने वाले 35 योद्धाओं को अंग-वस्त्र,राशन-सामग्री और फूल-मालाओं से सम्मानित करने का काम किये, श्री बरनवाल ने कहा कि खाद्य-सामग्री वितरण करने के दरम्यान सोशल-डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रख कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करने का काम किया जा रहा है। श्री बरनवाल ने तमाम लोगों से आग्रह कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 मई तक लॉक-डाउन को बढ़ा दियें हैं जिस कारण हमसभी लोगों को लॉक-डाउन में ही रहना है इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरीके से पालन करना है जैसे हम सब करतें आ रहें हैं और अपने -अपने घरों में रहें ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सकें। इस मौके पर उपस्थित जद (यू) के सम्मानित नेतागणों में श्री लालजी प्रसाद,जय नारायण केशरी, शत्रुघ्न भदानी,संतोष प्रसाद बर्णवाल आदि मौजूद थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रेस-विज्ञप्ति*
आज दिनांक 14-04-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने कहा कि ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत के निर्माता, महिलाओं एवं शोषित समाज के मसीहा, विश्वरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि के साथ श्री बरनवाल ने कहा कि हमसब मिलकर एक समतामूलक, प्रबुद्ध और वैज्ञानिक भारत का निर्माण का संकल्प लें।
साथ ही, श्री राजू बरनवाल जी ने स्टेशन रोड में अति सम्मानित पेपर वितरण करने वाले हमारे ही शहर के 160 लोगों को राशन-सामग्री देनें का काम किये और आज गया नगर-निगम के वार्ड नं- 22 के सभी सम्मानित सफ़ाई करने वाले 35 योद्धाओं को अंग-वस्त्र,राशन-सामग्री और फूल-मालाओं से सम्मानित करने का काम किये, श्री बरनवाल ने कहा कि खाद्य-सामग्री वितरण करने के दरम्यान सोशल-डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रख कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करने का काम किया जा रहा है। श्री बरनवाल ने तमाम लोगों से आग्रह कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 मई तक लॉक-डाउन को बढ़ा दियें हैं जिस कारण हमसभी लोगों को लॉक-डाउन में ही रहना है इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरीके से पालन करना है जैसे हम सब करतें आ रहें हैं और अपने -अपने घरों में रहें ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सकें।
इस मौके पर उपस्थित जद (यू) के सम्मानित नेतागणों में श्री लालजी प्रसाद,जय नारायण केशरी, शत्रुघ्न भदानी,संतोष प्रसाद बर्णवाल आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति टप्पा संगठन का की ओर से हड़ताली शिक्षक अपने घरों में रखकर लग डॉन को पालन करते हुए संघ के आवाहन पर कायम रखकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हड़ताली शिक्षकों ने 98 दिन जारी करते हुए शंकर पुलिस संगठन के सत्कर्म पर एवं साहसी बनकर हमेशा हमेशा के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए वचनबद्ध रहेंगे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति टप्पा संगठन का की ओर से हड़ताली शिक्षक अपने घरों में रखकर लग डॉन को पालन करते हुए संघ के आवाहन पर कायम रखकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हड़ताली शिक्षकों ने 98 दिन जारी करते हुए शंकर पुलिस संगठन के सत्कर्म पर एवं साहसी बनकर हमेशा हमेशा के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए वचनबद्ध रहेंगे

Read More»

thumbnail

जालंधर वेस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू द्वारा वार्ड नंबर 78 में सूखे राशन देने का शुभ आरंभ किया जालंधर (विशाल ) आज वेस्ट हलके के विधायक सुशील कुमार रिंकू द्वारा वार्ड नम्बर 78 मे लोगो को सूखा राशन देने का शुभारभ किया इस मौके पर उन्होंने कहा के इस वार्ड में इन लाचार और गरीबों की हर तरह की मदद की जाएगी ,किसी को भी वेस्ट हल्के में और वार्ड 78 में भूखे नहीं सोने दिया जाएगा और सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता की जाएगी, इस अवसर पर सुशील रिंकू ने समराय को हर तरह की मदद करने के लिए भी कहा, और सभी को लॉक डाउन की जानकारी बारे में बताया और आज बैसाखी के शुभ मौके थे सभी वार्ड वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी, और सभी को प्रशासन की ओर से दी जा रही हिदायतें का पालन करने के लिए भी कहा । इस अवसर पर जगदीश राम समराय ने बताया कि हमारा 78 नंबर वार्ड का ज्यादा इलाका स्लम एरिया है। जहां गरीब, मजदूर, लेबर क्लास के लोग रहते हैं जो इस कर्फ्यू में घरों में रहकर गुजारा करने में असमर्थ हो गए हैं, इसलिए उनकी सहायता करनी अति आवश्यक हो जाती है, क्योंकि उनके घर में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी रहते हैं, इस मौके पर कांग्रेस नेत्री आशारानी समराय, पवन कुमार भगत, परमिंदर सिंह खालसा, दिलीप कुमार, गुरविंदर सिंह, अमन कुमार ,सनी कुमार ,आशा रानी कुंडल , कमला देवी और वार्ड नंबर 78 की मार्शल टीम मौजूद थी ,🙏

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर वेस्ट हल्के  के विधायक  सुशील रिंकू द्वारा वार्ड नंबर 78 में सूखे राशन देने का शुभ आरंभ किया

जालंधर (विशाल )  आज वेस्ट हलके के विधायक सुशील कुमार रिंकू द्वारा वार्ड नम्बर 78 मे लोगो को सूखा राशन देने का शुभारभ किया  इस मौके पर उन्होंने कहा  के इस वार्ड में  इन लाचार और गरीबों की हर तरह की मदद की जाएगी ,किसी को भी  वेस्ट हल्के में और वार्ड 78 में भूखे नहीं  सोने दिया जाएगा और सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता की जाएगी, इस अवसर पर सुशील रिंकू ने समराय को हर  तरह की मदद करने के लिए भी कहा, और सभी को लॉक डाउन  की  जानकारी बारे में बताया और आज बैसाखी के शुभ मौके थे सभी वार्ड वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी, और सभी को प्रशासन की ओर से दी  जा रही हिदायतें  का पालन करने के लिए भी कहा । इस अवसर पर जगदीश राम समराय ने बताया कि हमारा 78 नंबर वार्ड का ज्यादा इलाका स्लम एरिया है। जहां गरीब, मजदूर, लेबर क्लास के लोग रहते हैं जो इस कर्फ्यू में घरों में रहकर गुजारा करने में असमर्थ हो गए हैं, इसलिए  उनकी सहायता करनी अति आवश्यक हो जाती है, क्योंकि उनके घर में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी रहते हैं,  इस मौके पर कांग्रेस नेत्री आशारानी समराय, पवन कुमार भगत, परमिंदर सिंह खालसा, दिलीप कुमार, गुरविंदर सिंह, अमन कुमार ,सनी कुमार ,आशा रानी कुंडल , कमला देवी और  वार्ड नंबर 78 की मार्शल टीम मौजूद थी ,🙏




Read More»

thumbnail

आई एनएन न्यूज़ नेटवर्क मुज़फ़्फ़रपुर में लॉक डाउन के बीच एक बड़ा हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी ट्रेन की तीन डब्बे पटरी से उतर गए कई घंटे तक माल ट्रेन यातायात प्रभावित मुज़फ़्फ़रपुर- नरकटियागंज रेल मार्ग के कपरपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है जब स्टोन चिप लदी हुई एक मालगाड़ी के तीन डब्बे बेपटरी हो गई।इस घटना की ही जानकारी के बाद से रेल के कई अधिकारियों ने इसमें हालात का जायजा लिया और रेल यातायात के व्यवस्था को तत्काल दूर किया जाने के निर्देश दिया गया है।बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन मुज़फ़्फ़रपुर की ओर आनी थी और ये मालगाड़ी कपरपुरा के रैक पॉइंट पर इस स्टोन चिप को अनलोड करके आने थी व इसी बीच ये हादसा हुआ हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ है।गौरतलब है कि कोरोना वाइरस के संक्रमण को लेकर देश भर में जारी लॉक डाउन के बीच मे रेलवे के द्वारा 14 अप्रैल तक सभी यात्रियों की ट्रेन का अब भी परिचालन बंद है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आई एनएन न्यूज़ नेटवर्क

मुज़फ़्फ़रपुर में लॉक डाउन के बीच एक बड़ा हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी ट्रेन की तीन डब्बे पटरी से उतर गए कई घंटे तक माल ट्रेन यातायात प्रभावित

मुज़फ़्फ़रपुर- नरकटियागंज रेल मार्ग के कपरपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है जब स्टोन चिप लदी हुई एक मालगाड़ी के तीन डब्बे बेपटरी हो गई।इस घटना की ही जानकारी के बाद से रेल के कई अधिकारियों ने इसमें हालात का जायजा लिया और रेल यातायात के व्यवस्था को तत्काल दूर किया जाने के निर्देश दिया गया है।बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन मुज़फ़्फ़रपुर की ओर आनी थी और ये मालगाड़ी कपरपुरा के रैक पॉइंट पर इस स्टोन चिप को अनलोड करके आने थी व इसी बीच ये हादसा हुआ हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ है।गौरतलब है कि कोरोना वाइरस के संक्रमण को लेकर देश भर में जारी लॉक डाउन के बीच मे रेलवे के द्वारा 14 अप्रैल तक सभी यात्रियों की ट्रेन का अब भी परिचालन बंद है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए मुख्य सचिव के डायरेक्शन के आलोक में परिवहन विभाग ने जारी किया निर्देश * मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक * सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश पटना बिहार कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु पूर्ण लाॅकडाउन लागू है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए मुख्य सचिव के डायरेक्शन के आलोक में परिवहन विभाग ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने निर्देश जारी किया गया है। लाॅकडाउन का मूल उद्देश्य है कि लोग अपने घरों में रहें, ताकि बाहरी लोगों से कम-से-कम सम्पर्क हो सके एवं संक्रमण न फैले। परिवहन सचिव ने बताया कि यह अनुभव किया जा रहा है कि लाॅकडाउन के दौरान यद्यपि पैसेंजरजर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द है, परन्तु कुछ लोग अपने निजी वाहन मोटरसाईकिल, स्कूटी, कार, आदि से शहरों/गाँवों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक मूवमेन्ट कर रहे हैं। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभावी कार्यन्वयन हेतु निजी वाहनों के मूवमेन्ट को भी नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। इस हेतु निम्नलिखित निदेश दिये जाते हैंः- 1. सरकारी वाहन एवं आपातकालीन सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपातकालीन कारण या पास के नहीं चलेंगे। 2. निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक, अस्पताल एवं अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान एवं दुकान व कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो तो ऐसे सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किये जायें। पास में प्रस्थान स्थल एवं गंतव्य स्थल का स्पष्ट उल्लेख किया जाय। पास के पीछे चेकिंग हेतु एक लाॅगबुग प्रिन्ट कराया जाय, जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग के समय तिथि, स्थान एवं समय अंकित कर पुलिस पदाधिकारी अपना हस्ताक्षर करेंगे। 3. आवश्यक सेवा एवं पास प्राप्त दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त मोटरसाइकिल अथवा स्कूटी पर डबल राइड अनुमान्य नहीं होगा। 4. पास प्राप्त कार (विधि व्यवस्था एवं आपातकालीन कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर) पर ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम 2 व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी। 5. निजी वाहन (मोटरसाइकिल, कार, आदि) से सब्जी, दूध, फल, राशन आदि क्रय करने के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी। 6. चेकिंग के दौरान बिना उचित आधार के घूमते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा - 177, 179, 197, 202 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी एवं विशेष परिस्थिति में वाहन जब्त भी किया जा सकेगा। 7. वाहन चालक एवं अन्य सवारी मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे। 8. पेट्रोल पम्प पर प्रतिनियुक्त कर्मी भी मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे। साथ ही पेट्रोल पम्प पर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बिना मास्क पहने ड्राईवर व सवारी के किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना संक्रमण की रोकथाम  हेतु प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए मुख्य सचिव के डायरेक्शन के आलोक में परिवहन विभाग ने जारी किया निर्देश

* मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक


* सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश

पटना बिहार  कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु पूर्ण लाॅकडाउन लागू है।  कोरोना संक्रमण की रोकथाम  हेतु प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए मुख्य सचिव के डायरेक्शन के आलोक में परिवहन विभाग ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने निर्देश जारी किया गया है।

 लाॅकडाउन का मूल उद्देश्य है कि लोग अपने घरों में रहें, ताकि बाहरी लोगों से कम-से-कम सम्पर्क हो सके एवं संक्रमण न फैले।

परिवहन सचिव ने बताया कि यह अनुभव किया जा रहा है कि लाॅकडाउन के दौरान यद्यपि पैसेंजरजर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द है, परन्तु कुछ लोग अपने निजी वाहन मोटरसाईकिल, स्कूटी, कार, आदि से शहरों/गाँवों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक मूवमेन्ट कर रहे हैं। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग  के प्रभावी कार्यन्वयन हेतु निजी वाहनों के मूवमेन्ट को भी नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। इस हेतु निम्नलिखित निदेश दिये जाते हैंः-

1. सरकारी वाहन एवं आपातकालीन सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपातकालीन कारण या पास के नहीं चलेंगे।

2. निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक, अस्पताल एवं अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान एवं दुकान व कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो तो ऐसे सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किये जायें। पास में प्रस्थान स्थल एवं गंतव्य स्थल का स्पष्ट उल्लेख किया जाय। पास के पीछे चेकिंग हेतु एक लाॅगबुग प्रिन्ट कराया जाय, जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग के समय तिथि, स्थान एवं समय अंकित कर पुलिस पदाधिकारी अपना हस्ताक्षर करेंगे।

3. आवश्यक सेवा एवं पास प्राप्त दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त मोटरसाइकिल अथवा स्कूटी पर डबल राइड अनुमान्य नहीं होगा।

4. पास प्राप्त कार (विधि व्यवस्था एवं आपातकालीन कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर) पर ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम 2 व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी।

5. निजी वाहन (मोटरसाइकिल, कार, आदि) से सब्जी, दूध, फल, राशन आदि क्रय करने के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी।

6. चेकिंग के दौरान बिना उचित आधार के घूमते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा - 177, 179, 197, 202 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी एवं विशेष परिस्थिति में वाहन जब्त भी किया जा सकेगा।

7. वाहन चालक एवं अन्य सवारी मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे।

8. पेट्रोल पम्प पर प्रतिनियुक्त कर्मी भी मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे। साथ ही पेट्रोल पम्प पर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बिना मास्क पहने ड्राईवर व सवारी के किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार एईएस/चमकी बुखार को लेकर जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर गठित सभी कोषांगों के द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है। जिलाधकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश ये आलोक में इस क्रम में आज प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा सभी प्रखंडों के आशा फैसिलिटेटर और लेडी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण/ उन्मुखीकरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कूल 107 लेडी सुपरवाइजर में से 105 ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। वही कूल 180 आशा फैसिलिटेटर में से 169 आशा फैसिलिटेटर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 8 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगातार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ,आशा फैसिलिटेटर, लेडी सुपरवाइजर ,सेविका, सहायिका, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि आदि का उन्मुखीकरण किया जाना है ताकि चमकी बुखार को लेकर वह अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकें। इस संबंध में केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि आज आशा फैसिलिटेटर और लेडी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आहूत किया गया । बताया कि उपस्थिति लगभग 96 प्रतिशत रही।प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल तक चलेगा ।आगे आने वाले दिनों में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों, कर्मियों, सेविका /सहायिका का भी प्रशिक्षित किया जाएगा बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार एईएस/चमकी बुखार को लेकर जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर  गठित सभी कोषांगों के द्वारा  अपने कार्यों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है। जिलाधकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश ये आलोक में  इस क्रम में आज प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा सभी प्रखंडों के आशा फैसिलिटेटर और लेडी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण/ उन्मुखीकरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कूल 107 लेडी सुपरवाइजर में से 105 ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। वही कूल 180 आशा फैसिलिटेटर में से 169 आशा फैसिलिटेटर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 8 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगातार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ,आशा फैसिलिटेटर, लेडी सुपरवाइजर ,सेविका, सहायिका, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि आदि का उन्मुखीकरण किया जाना है ताकि चमकी बुखार को लेकर वह अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकें। इस संबंध में केयर  के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि आज आशा फैसिलिटेटर और लेडी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण- सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आहूत किया गया । बताया कि उपस्थिति  लगभग 96 प्रतिशत रही।प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल तक चलेगा ।आगे आने वाले दिनों में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों, कर्मियों, सेविका /सहायिका का भी प्रशिक्षित किया जाएगा



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क मुज़फ़्फ़रपुर में बिजली के तार की चपेट में आने से धू धू करके जली पिकअप वाहन। मुज़फ़्फ़रपुर जिला के सरैया थाने क्षेत्र के तुर्की पथ में गोपिनाथपुर दोकडा के पास स्थित वन विभाग के नर्सरी के समीप एक बिजली के तार के चपेट में आने से एक पिकअप में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया गया है और वही इस दौरान पिकअप वाहन पर गेहूं का बोझा काफी ऊंचाई तक लदा हुआ था बिजली के इस तार के ही संपर्क में आते हीँ आग लग गई और जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना के मिलती ही स्थानीय लोगों के सहयोग व सरैया थाना की फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर भी काबू पाया गया वही इस आग से पिकअप का लगभग 60 फीसदी हिस्सा जल गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क

मुज़फ़्फ़रपुर में बिजली के तार की चपेट में आने से धू धू करके जली पिकअप वाहन।

मुज़फ़्फ़रपुर जिला के सरैया थाने क्षेत्र के तुर्की पथ में गोपिनाथपुर दोकडा के पास स्थित वन विभाग के नर्सरी के समीप एक बिजली के तार के चपेट में आने से एक पिकअप में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया गया है और वही इस दौरान पिकअप वाहन पर गेहूं का बोझा काफी ऊंचाई तक लदा हुआ था बिजली के इस तार के ही संपर्क में आते हीँ आग लग गई और जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना के मिलती ही स्थानीय लोगों के सहयोग व सरैया थाना की फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर भी काबू पाया गया वही इस आग से पिकअप का  लगभग 60 फीसदी हिस्सा जल गया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट छात्र जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फीस माफ करने के लिए धन्यवाद दिया छात्र जदयू गया महानगर के अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने बताया कि निजी स्कूल के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है इस से ।उन्होंने ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से निजी स्कूलों एवं कोचिंग का फी माफ़ करने के लिए निवेदन किए थे।जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के सारे जिलों में लेटर भेजा गया और सभी स्कूलों से निवेदन किया गया है कि आपलोग किसी भी विद्यार्थी पर दवाब नही बनाएंगे,अगर आपलोग दवाब बनाते है तो कड़ी कारवाई किया जाएगा।अतुल ने कहा कि इस से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को बहुत मदद पहुची है । इसके लिए मैं छात्र जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,शिक्षा मंत्री ,छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नन्दन ,एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल को छात्र जदयू के तरफ से आभार प्रकट किया। आभार प्रकट करने वाले में छात्र जदयू के उपाध्यक्ष -नीतीश कुमार उर्फ बबुन जी ,अमित शर्मा ,विनीत शर्मा ,मंटू सिंह राजपूत एवं रितेश रंजन आदि साथियों ने किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट छात्र जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फीस माफ करने के लिए धन्यवाद दिया

छात्र जदयू गया महानगर के अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने बताया कि निजी स्कूल के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है इस से ।उन्होंने ने बताया कि हाल ही में  सोशल मीडिया के  माध्यम से निजी स्कूलों एवं कोचिंग का फी माफ़ करने के लिए निवेदन किए थे।जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के सारे जिलों में लेटर भेजा गया और सभी स्कूलों से निवेदन किया गया है कि आपलोग किसी भी विद्यार्थी पर दवाब नही बनाएंगे,अगर आपलोग दवाब बनाते है तो कड़ी कारवाई किया जाएगा।अतुल ने कहा कि इस से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को बहुत मदद पहुची है ।
इसके लिए मैं छात्र जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,शिक्षा मंत्री ,छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नन्दन ,एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल को छात्र जदयू के तरफ से आभार प्रकट किया।
आभार प्रकट करने वाले में छात्र जदयू के उपाध्यक्ष -नीतीश कुमार उर्फ बबुन जी ,अमित शर्मा ,विनीत शर्मा ,मंटू सिंह राजपूत एवं रितेश रंजन  आदि साथियों ने किया।
Read More»

thumbnail

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन किया जाना चाहिये:- मुख्यमंत्री  प्रमण्डलीय आयुक्त अपने प्रमण्डल के जिलों के बीच और आवष्यकतानुसार दूसरे प्रमण्डलों के साथ समन्वय सुनिष्चित करें  सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में प्रचारित कर इस संबंध में लोगों को जागरुक और प्रेरित करें।  सीमा पर गाड़ियों की सघन जांच करायी जाए। पटना,:- अपने आवास में 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों के साथ गहन समीक्षा की। सभी प्रमंडलों के आयुक्तों, रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन का पूर्ण पालन, अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग, इंडो-नेपाल बॉर्डरों को सील करना, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी लोग मिल-जुलकर काम कर रहे हैं। सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रमण्डलीय आयुक्त अपने प्रमण्डल के जिलों के साथ समन्वय सुनिष्चित करें। सभी अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे तो हमें जरुर सफलता मिलेगी। लाॅकडाउन के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था ठीक रहे। इसका सघन अनुश्रवण सुनिष्चित किया जाय। हम सबका दायित्व है कि पीड़ितों की पीड़ा को दूर करें। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोगों को सजग रखना है, जागरुक रखना है। सोशल डिस्टेंशिंग के बारे में माइक के माध्यम से प्रचारित कर इस संबंध में लोगों को जागरुक और प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर गाड़ियों की सघन जांच करायी जाए। जो लोग भी राज्य में बाहर से आते हैं उनकी सघन स्क्रिनिंग करायी जाए ताकि कोई संदिग्ध न छूटे। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी आशंका हो वो जांच केंद्र पर जाकर जांच कराएं इससे उनके परिवार और आस पास के लोग सुरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ए0ई0एस0 और जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिये पर्याप्त तैयारी रखें। पेडियोट्रिक इनटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) अस्पताल को अविलम्ब पूर्ण कर इलाज के लिये तैयार किया जाय। ए0ई0एस0 से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार एवं लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाते रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के साथ -साथ ए0ई0एस0 से बचाव हेतु समानांतर व्यवस्था रखी जाय। सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जे0ई0 के पूर्ण टीकाकरण का कार्य आरंभ होना चाहिये और इस कार्य में लगाये जाने वाले मेडिकल स्टाफ की भी सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिये। बर्ड फ्लू और स्वाईन फीवर के संबंध में भी सतर्कता बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन किया जाना चाहिये। हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियाॅ, जल-जीवन-हरियाली के अन्तर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं उड़ाही, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य एवं मनरेगा से संबंधित कार्यों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की योजना पर विचार किया गया। रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत में ही काम दिया जायेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति एवं ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य विगत 15 दिनों के भीतर राज्य के बाहर से आया हो, उन्हें पास निर्गत किये जाने पर प्रतिबंध रहे। इसमें सोषल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया सभी प्रावधानों को शामिल कर औपचारिक आदेष अलग से निर्गत किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल कटनी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे, यह सुनिष्चित किया जाय। कार्य के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि बैंक में भी जो लोग पैसे की निकासी के लिए जा रहे हैं वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिष्चित कराया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में हम सबको जरुर सफलता मिलेगी। समाज में एकता-भाईचारा और सद्भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग कर इस महामारी से निपटने में हमसब कामयाब होंगे। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ए0डी0जी0 मुख्यालय जितेंद्र प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही सभी प्रमंडलों के आयुक्त, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन किया जाना चाहिये:- मुख्यमंत्री

प्रमण्डलीय आयुक्त अपने प्रमण्डल के जिलों के बीच और आवष्यकतानुसार दूसरे प्रमण्डलों के साथ समन्वय सुनिष्चित करें

सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में प्रचारित कर इस संबंध में लोगों को जागरुक और प्रेरित करें।

सीमा पर गाड़ियों की सघन जांच करायी जाए।

 

पटना,:- अपने आवास में 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों के साथ गहन समीक्षा की। सभी प्रमंडलों के आयुक्तों, रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन का पूर्ण पालन, अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग, इंडो-नेपाल बॉर्डरों को सील करना, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी लोग मिल-जुलकर काम कर रहे हैं। सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रमण्डलीय आयुक्त अपने प्रमण्डल के जिलों के साथ समन्वय सुनिष्चित करें। सभी अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे तो हमें जरुर सफलता मिलेगी। लाॅकडाउन के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था ठीक रहे। इसका सघन अनुश्रवण सुनिष्चित किया जाय। हम सबका दायित्व है कि पीड़ितों की पीड़ा को दूर करें। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोगों को सजग रखना है, जागरुक रखना है। सोशल डिस्टेंशिंग के बारे में माइक के माध्यम से प्रचारित कर इस संबंध में लोगों को जागरुक और प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर गाड़ियों की सघन जांच करायी जाए। जो लोग भी राज्य में बाहर से आते हैं उनकी सघन स्क्रिनिंग करायी जाए ताकि कोई संदिग्ध न छूटे। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी आशंका हो वो जांच केंद्र पर जाकर जांच कराएं इससे उनके परिवार और आस पास के लोग सुरक्षित रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ए0ई0एस0 और जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिये पर्याप्त तैयारी रखें। पेडियोट्रिक इनटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) अस्पताल को अविलम्ब पूर्ण कर इलाज के लिये तैयार किया जाय। ए0ई0एस0 से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार एवं लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाते रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के साथ -साथ ए0ई0एस0 से बचाव हेतु समानांतर व्यवस्था रखी जाय।
सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जे0ई0 के पूर्ण टीकाकरण का कार्य आरंभ होना चाहिये और इस कार्य में लगाये जाने वाले मेडिकल स्टाफ की भी सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिये। बर्ड फ्लू और स्वाईन फीवर के संबंध में भी सतर्कता बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन किया जाना चाहिये। हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियाॅ, जल-जीवन-हरियाली के अन्तर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं उड़ाही, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य एवं मनरेगा से संबंधित कार्यों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की योजना पर विचार किया गया। रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत में ही काम दिया जायेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति एवं ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य विगत 15 दिनों के भीतर राज्य के बाहर से आया हो, उन्हें पास निर्गत किये जाने पर प्रतिबंध रहे। इसमें सोषल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया सभी प्रावधानों को शामिल कर औपचारिक आदेष अलग से निर्गत किया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल कटनी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे, यह सुनिष्चित किया जाय। कार्य के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि बैंक में भी जो लोग पैसे की निकासी के लिए जा रहे हैं वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिष्चित कराया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में हम सबको जरुर सफलता मिलेगी। समाज में एकता-भाईचारा और सद्भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग कर इस महामारी से निपटने में हमसब कामयाब होंगे। 
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक  गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार, ए0डी0जी0 मुख्यालय  जितेंद्र प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही सभी प्रमंडलों के आयुक्त, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर तथा भारत मौसम विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अन्तर्गत *आगामी पांच दिनों में मौसम पूर्वानुमान | *अधिकतम एवं न्यूनतम तापक्रम क्रमशः 37-39 डिग्री सेल्सियस एवं 20-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है | *आर्द्रता सुबह में 10-15 प्रतिशत तथा शाम में 55-60 प्रतिशत रहने की अनुमान है | *हवा की गति 8 - 15 किलो मीटर प्रति घंटा की दर से मुख्यता पूर्वा हवा चलने की सम्भावना है| *सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा के जिलों में अगले 48 घंटो में कहीं कहीं हल्की वर्षा या बूंदा बूंदी हो सकती है तथा अन्य जिलों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने की संभावना है । *मौसम आधारित कृषि सलाह *1. *सामान्य सलाह*- कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खेतो में एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी ( अर्थात कम से कम 1 मीटर यानी 3 फ़ीट की दूरी) बनाए रखें तथा हमेशा मास्क लगाएं। *2. गेहूं-* किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि कॉरॉना वायरस को देखता हुए गेहू की कटाई ज्यादा से ज्यादा कृषि यंत्रों से करे जैसे - हार्वेस्टर या कंबाइन से करें तथा भूसा स्ट्रॉ-रीपर द्वारा बनाना सुनिश्चित करें तथा गेहूं की कटाई के पश्चात रोटावेटर से खेत की जुताई करें एवं खेतों में आग न लगाएं एवं जो किसान भाई अपने से कटाई करना चाहते है वो कृपया उचित दूरी बना के ही कटाई करे। तराई के जिलों में किसान भाई हल्की वर्षा को देखते हुए कटाई और दौनी में सतर्कता बरतें तथा कटी हुए फसल को सुरक्षित स्थानों पर संग्रहीत करे । *3. सब्जियां-* ग्रीष्म कालीन सब्जियों में उचित नमी बनाए रखने हेतु समय-समय पर सिंचाई करते रहें । *4. गन्ना-* बोये गए गन्ने के खेत में उचित नमी बनाये रखने हेतु 15 से 20 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें । *5. पशुपालन -* पशुओं को गलाघोटू एवं लंगड़ा बुखार की बिमारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवा लें । *पिछले पांच दिनों का तापमान दिनांक 09 अप्रैल 2020 अधिकतम तापमान - 37.0 न्यूनतम तापमान - 20.9 दिनांक 10 अप्रैल 2020 अधिकतम तापमान - 37.4 न्यूनतम तापमान - 21.1 दिनांक 11 अप्रैल 2020 अधिकतम तापमान - 37.8 न्यूनतम तापमान - 20.9 दिनांक 12 अप्रैल 2020 अधिकतम तापमान - 37.4 न्यूनतम तापमान - 20.7 दिनांक 13 अप्रैल 2020 अधिकतम तापमान - 37.7 न्यूनतम तापमान - 21.0 डॉ अब्दुस सत्तार नोडल पदाधिकारी मौसम विभाग डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा संपर्क सूत्र -9430047748 7667349483 डॉ गुलाब सिंह तकनीकी पदाधिकारी मौसम विभाग डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा संपर्क सूत्र - 9452023838 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर तथा भारत मौसम विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अन्तर्गत

*आगामी पांच दिनों में मौसम पूर्वानुमान |

*अधिकतम एवं न्यूनतम तापक्रम क्रमशः 37-39 डिग्री सेल्सियस  एवं 20-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है | *आर्द्रता सुबह में 10-15 प्रतिशत तथा शाम में 55-60 प्रतिशत  रहने की अनुमान है |
*हवा की गति  8 - 15  किलो मीटर प्रति घंटा की दर से मुख्यता पूर्वा हवा चलने की सम्भावना है|
*सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा के जिलों में अगले 48 घंटो में कहीं कहीं हल्की वर्षा या बूंदा बूंदी हो सकती है तथा अन्य जिलों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने की संभावना है ।

*मौसम आधारित कृषि सलाह
*1. *सामान्य सलाह*- कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खेतो में एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी ( अर्थात कम से कम 1 मीटर यानी 3 फ़ीट की दूरी) बनाए रखें तथा हमेशा मास्क लगाएं।

*2.  गेहूं-* किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि कॉरॉना वायरस को देखता हुए गेहू की कटाई ज्यादा से ज्यादा कृषि यंत्रों से करे जैसे - हार्वेस्टर या कंबाइन से करें तथा भूसा स्ट्रॉ-रीपर द्वारा बनाना सुनिश्चित करें  तथा गेहूं की कटाई के पश्चात रोटावेटर से खेत की जुताई करें एवं खेतों में आग न लगाएं एवं जो किसान भाई अपने से कटाई करना चाहते है वो कृपया उचित दूरी बना के ही कटाई करे। तराई के जिलों में किसान भाई हल्की वर्षा को देखते हुए कटाई और दौनी में सतर्कता बरतें तथा कटी हुए फसल को सुरक्षित स्थानों पर संग्रहीत करे ।

*3. सब्जियां-* ग्रीष्म कालीन सब्जियों में उचित नमी बनाए रखने हेतु समय-समय पर सिंचाई करते रहें ।

 *4. गन्ना-* बोये गए गन्ने के खेत में उचित नमी बनाये रखने हेतु 15 से 20 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें ।

*5. पशुपालन -* पशुओं को गलाघोटू एवं लंगड़ा बुखार की बिमारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवा लें ।

*पिछले पांच दिनों का तापमान

दिनांक 09 अप्रैल 2020
अधिकतम तापमान - 37.0
न्यूनतम तापमान - 20.9

दिनांक 10 अप्रैल 2020
अधिकतम तापमान - 37.4
न्यूनतम तापमान - 21.1

दिनांक 11 अप्रैल 2020
अधिकतम तापमान - 37.8
न्यूनतम तापमान - 20.9

दिनांक 12 अप्रैल 2020
अधिकतम तापमान - 37.4
न्यूनतम तापमान - 20.7

दिनांक 13 अप्रैल 2020
अधिकतम तापमान - 37.7
न्यूनतम तापमान - 21.0

डॉ अब्दुस सत्तार
नोडल पदाधिकारी
मौसम विभाग
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा
संपर्क सूत्र -9430047748
7667349483

डॉ गुलाब सिंह
तकनीकी पदाधिकारी
मौसम विभाग
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा
संपर्क सूत्र - 9452023838

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क न्यूज़ डेस्क सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने आदेश में किया है संशोधन,कहा सिर्फ गरीबों का हो पाएगा प्राइवेट में मुफ्त कोरोना का टेस्ट। सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने ही उस आदेश में संशोधन किया है,जो उन्होंने पिछले हफ्ते सभी को मुफ्त में कोरोना टेस्ट प्राइवेट लैब में कराने को लेकर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के दो जजों की ही बेंच के जस्टिस अशोक भूषण और एस रविन्द्र भट ने यह आदेश दिया है कि जो लोग टेस्ट के लिए 4,500 रुपये नहीं चुका सकते हैं उन्हीं की प्राइवेट लैब में मुफ्त में जांच होनी चाहिए।कोर्ट ने कहा है कि जो भी लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य हैं उन्हें इस टेस्ट के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है।इस सम्बंध में ही कोर्ट ने आज आदेश दिया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क

न्यूज़ डेस्क

सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने आदेश में किया है संशोधन,कहा सिर्फ गरीबों का हो पाएगा प्राइवेट में मुफ्त कोरोना का टेस्ट।

सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने ही उस आदेश में संशोधन किया है,जो उन्होंने पिछले हफ्ते सभी को मुफ्त में कोरोना टेस्ट प्राइवेट लैब में कराने को लेकर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के दो जजों की ही बेंच के जस्टिस अशोक भूषण और एस रविन्द्र भट ने यह आदेश दिया है कि जो लोग टेस्ट के लिए 4,500 रुपये नहीं चुका सकते हैं उन्हीं की प्राइवेट लैब में मुफ्त में जांच होनी चाहिए।कोर्ट ने कहा है कि जो भी लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य हैं उन्हें इस टेस्ट के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है।इस सम्बंध में ही कोर्ट ने आज आदेश दिया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top