जालंधर (विशाल ) आज वेस्ट हलके के विधायक सुशील कुमार रिंकू द्वारा वार्ड नम्बर 78 मे लोगो को सूखा राशन देने का शुभारभ किया इस मौके पर उन्होंने कहा के इस वार्ड में इन लाचार और गरीबों की हर तरह की मदद की जाएगी ,किसी को भी वेस्ट हल्के में और वार्ड 78 में भूखे नहीं सोने दिया जाएगा और सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता की जाएगी, इस अवसर पर सुशील रिंकू ने समराय को हर तरह की मदद करने के लिए भी कहा, और सभी को लॉक डाउन की जानकारी बारे में बताया और आज बैसाखी के शुभ मौके थे सभी वार्ड वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी, और सभी को प्रशासन की ओर से दी जा रही हिदायतें का पालन करने के लिए भी कहा । इस अवसर पर जगदीश राम समराय ने बताया कि हमारा 78 नंबर वार्ड का ज्यादा इलाका स्लम एरिया है। जहां गरीब, मजदूर, लेबर क्लास के लोग रहते हैं जो इस कर्फ्यू में घरों में रहकर गुजारा करने में असमर्थ हो गए हैं, इसलिए उनकी सहायता करनी अति आवश्यक हो जाती है, क्योंकि उनके घर में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी रहते हैं, इस मौके पर कांग्रेस नेत्री आशारानी समराय, पवन कुमार भगत, परमिंदर सिंह खालसा, दिलीप कुमार, गुरविंदर सिंह, अमन कुमार ,सनी कुमार ,आशा रानी कुंडल , कमला देवी और वार्ड नंबर 78 की मार्शल टीम मौजूद थी ,🙏






0 comments: